हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (Hospital Administration) में करियर कैसे बनाये

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का काम क्या है (hospital administration ka kam kya hai in Hindi) हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में करियर कैसे बनाये (hospital administration me career kaise banaye) हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की वेतन (Salary) कितनी होती है हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में करियर स्कोप (Career scope in Hospital Administration) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये.

दोस्तों अभी के समय में health sector सबसे बड़ा सबसे महत्वपूर्ण सेक्टर है इस क्षेत्र में युवाओं के लिए बहुत सारी नौकरियां और अवसर हैं। युवा इस क्षेत्र में अपना बहुत अच्छा भविष्य कैरियर बना सकते हैं बस इस क्षेत्र में बहुत मेहनत करनी होगी।

Hospital Administration me career kaise bnaye
pic: pixabay

Health sector में सबसे बड़ा इंडस्ट्री hospital industry है। दोस्तों Hospital एक बहुत ही बड़ा संस्थान है जिसमें बहुत से मेन पावर एक साथ काम करते हैं जैसे कि डॉक्टर नर्सेस लैब टेक्नीशियन. इसके अलावा हॉस्पिटल की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वह उन मरीजों का सही इलाज करें जो कि उस हॉस्पिटल में अपने इलाज के लिए आए हैं।

मरीजों का इलाज सिर्फ डॉक्टर नहीं करते हैं हॉस्पिटल में मौजूद हर एक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी होती है कि वह मरीज की देखभाल करें मरीज के इलाज में जो instruments लग रहे हैं जो उनकी दवाइयां लग रही है यह सारी चीज हॉस्पिटल की जिम्मेदारी रहती है इसीलिए हॉस्पिटल में काम करना बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है और बहुत ही बड़ा है और इसको ऑर्गेनाइज करना बहुत ही कठिन काम है।

हॉस्पिटल को अच्छे से चलाने के लिए अब हॉस्पिटल में hospital administration and management जैसे पोस्ट के लिए भी नौकरियां मिलने लगी है. हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट मैं आपको हॉस्पिटल को सही तरीके से चलाना है।

Hospital industry की growth बहुत तेजी से हो रही है जिस कारण से हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में आपको बहुत जल्दी ही नौकरी मिल सकती है। अगर आप भी hospital administration me career बनाना चाहते हैं. तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में मैं आपको हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट की पूरी जानकारी दूंगा जैसे कि.

  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का काम क्या है
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में करियर कैसे बनाये (How to make a career in hospital administration in Hindi)
  • कोर्स फॉर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट
  • बेस्ट कॉलेज फॉर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
  • जॉब सेक्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन
  • हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन सैलरी

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का काम क्या है (What is The Job of Hospital Administration in Hindi)

सबसे बड़ी बात है कि हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का जरूरत क्यों पड़ा हॉस्पिटल इंडस्ट्री में आखिर hospital administration ka kam kya hai यह सारी चीजें मैं आपको अब बताऊंगा।

दोस्तों जैसे किसी भी इंडस्ट्री को चलाने के लिए मैनेजमेंट का काम होता है कि वह उस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं मेन पावर और उस इंडस्ट्री के काम को मैनेज करें ताकि लोगों तक एक अच्छी सुविधा पहुंचा सके और अपने इंडस्ट्रीज का मुनाफा करा सकें।

ठीक इसी तरह hospital administration and management का काम होता है कि वह हॉस्पिटल में काम कर रहे मेन पावर और उस हॉस्पिटल में जो मरीज है उनको एक अच्छी सुविधा प्रदान कर सकें।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट का मुख्य काम है कि वह हॉस्पिटल के सारे काम को मैनेज करें । उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है कि हॉस्पिटल के काम सही तरीके से हो रहे हैं क्या नहीं, लोगों को अच्छी सुविधा मिल रहा है क्या नहीं। यह सारे चीजों की जिम्मेदारी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का होता है।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट का सबसे महत्वपूर्ण यह है कि वह मरीजों को एक अच्छी सुविधा प्रदान कर सके। हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके hospital में इलाज के लिए अच्छे उपकरण उपलब्ध हो। Hospital के finance के काम को देखने की जिम्मेदारी भी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट की होती है।

Important skills For Hospital Administration 

hospital administration मैं काम करने के लिए आपको कुछ important skills का होना बहुत जरूरी है। 

  • Coordinating (कोऑर्डिनेटिंग)
  • Work planning (वर्क प्लानिंग )
  • Finance Management (फाइनेंस मैनेजमेंट)
  • Good communication (गुड कम्युनिकेशन)
  • Controlling (कंट्रोलिंग)
  • Staffing (स्टाफिंग )
  • Evolution (एवोलुशन)

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में करियर कैसे बनाये (How to Make a Career in Hospital Administration in Hindi)

जिस रफ्तार से हॉस्पिटल इंडस्ट्री का ग्रोथ हो रहा है हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में रोजगार की मांग तेजी से बढ़ रही है जिस कारण से इसमें युवाओं को बहुत जल्दी रोजगार मिल जाएगा और वह क्षेत्र में बहुत अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

इस की बढ़ती मांग को देखते हुए आज बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई कराते हैं।

hospital administration and management course को ही करके आप हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में नौकरी पा सकते हैं। क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए और अपना भविष्य बनाने के लिए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट का कोर्स करना बहुत ही जरूरी है।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के कोर्स (Hospital Administration Course)

अब मैं आपको हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन course की list दूँगा 

  • Bachelor in hospital administration
  • PG diploma in hospital administration
  • Masters in hospital administration
  • MBA in hospital administration

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की योगयता (Eligibility For a Hospital Administration Course)

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन का अधिकतर course post graduation के लिए होता है और दोस्तों बहुत सारे कॉलेजेस सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स को ही कराती हैं।

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में post graduation course के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स करना होता है। Bachelor in hospital administration के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करनी होती है।

Best College For Hospital Administration 

दोस्तों देश में बहुत सारे कॉलेज हैं जो कि हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स को करवाती है पर मैं आपको हमारे देश के best college for hospital administration के बारे में बताऊंगा जहां पर आप इस कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।

  • International Institute of Health Management Research
  • King George Medical College Lucknow
  • National Institute of Health and Family Welfare
  • Devi Ahilya Medical College
  • Apollo Institute of hospital administration
  • Madurai Kamaraj University
  • Punjab University
  • Tata Institute of Social Services
  • Indian Institute of Health Management Research
  • Symbiosis University
  • Manipal University
  • Guru Nanak Dev University
  • Andhra University

जॉब सेक्टर (Job Sector) 

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में  आपको सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में बहुत सारी नौकरियां मिलेंगे अब मैं आपको कुछ ऐसे क्षेत्र के नाम बताऊंगा जहां पर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए बहुत सारी नौकरियां हैं।

  • Government and private hospitals
  • National and international Health Organisation
  • medical colleges
  • health insurance companies
  • pharmaceutical companies
  • medical software companies
  • Hospital Consulting firm
  • health centers

हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की वेतन (Salary)

दोस्तों hospital administration मैं आपको शुरुआत में ₹30000 से लेकर ₹40000 प्रति माह तक की सैलरी मिलती है अगर आप किसी बहुत बड़े हॉस्पिटल या हेल्थ सेंटर में काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी ₹50000 से लेकर ₹60000 तक होग। 

जैसे-जैसे आप इस क्षेत्र में अपना समय बिताते हैं और आपको अनुभव होता है आपकी सैलरी भी धीरे-धीरे बढ़ती है आपको इस क्षेत्र में लाखों रुपए महीने तक की सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा इस क्षेत्र में रहकर आप मेडिकल सर्विसेस को सुधार सकते हैं और लोगों की मदद कर सकते हैं।

Conclusion 

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको hospital administration and management से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको विस्तार से दि है जैसे कि.

  • hospital administration ka kam kya hai
  • hospital administration mai career kaise banaye
  • course for hospital administration and management
  • best college for hospital administrations
  • job sector in hospital administrations
  • hospital administration salary

इन सारे टॉपिक के बारे में मैंने अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया है ताकि आपको इन सारे टॉपिक की जानकारी हो सके.

मेरी हमेशा एक ही कोशिश रहती है कि मैं आपको किसी भी टॉपिक के बारे में सारी छोटी-बड़ी जानकारी दे सकूं ताकि आपको उस टॉपिक के संबंधित कोई भी प्रश्न ना रहे अगर फिर भी आपको कोई भी प्रश्न रहता है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे आर्टिकल के संबंधित आपको सुझाव देना चाहते हैं तो हमें जरूर कमेंट करके बताएं आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्व रखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here