दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की इंडियन आर्मी क्या है (What is Indian Army in Hindi) इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे पूरी जानकरी (How to join indian army in hindi) इंडियन आर्मी की वेतन कितनी होती है (Indian Army Salary) इंडियन आर्मी बनने की योगयता क्या होना चाहिए तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये.
दोस्तों सेना देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और indian army देश की सुरक्षा और देश की सेवा में अपनी पूरी जिंदगी बिता देते हैं इनका सिर्फ उद्देश्य देश रहता है कि वह देश की सेवा करें और अपने देशवासियों की रक्षा करें।
जो युवा सेना में काम करते हैं उनको समाज में बहुत ज्यादा सम्मान मिलता है क्योंकि आज इन्हीं की वजह से हमारा देश सुरक्षित और हम एक चैन की जिंदगी जीते हैं। दोस्तों देश की सेवा में इनका जो योगदान है वह बहुत ही बहुमूल्य है बिना इनके देश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती।

सेना सिर्फ सीमा पर रहकर देश की सुरक्षा नहीं करना होता है यह बहुत जगह देश और देशवासियों की सेवा करते हैं अगर देश में कोई आपदा आ गई है तो सबसे पहले से सेना ही वहां पहुंचती है और लोगों की मदद करती है अगर कहीं बाढ़ आया कहीं भूकंप आई और कुछ भी आपदा जिससे कि हमारे देशवासियों को खतरा है उस जगह पर सेना जाकर लोगों की मदद करती हैं।
Indian army join करना बहुत ही सम्मान वाला काम होता है। आज हमारे देश के अधिकतर युवा देश की सेवा करना चाहते हैं और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। सेना में रहकर अब जिस प्रकार देश की सेवा करते हैं उस प्रकार आप किसी भी नौकरी में नहीं कर सकते इसलिए आज के युवाओं में सेना में जाना पहली पसंद है।
अगर आप भी Indian army join करना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में आपको Indian army से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।
इंडियन आर्मी क्या है (What is Indian Army in Hindi)
INDIAN ARMY हमारे देश की थल सेना है जो कि हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं और देश की रक्षा करते हैं। Army ka full form alert regular mobility. young Indian army दिन रात हमारे देश की सीमाओं और देश की सुरक्षा करते हैं।
देश की हर मुश्किल घड़ी में सबसे पहले इंडियन आर्मी हमारे देश की और देशवासियों की सुरक्षा करते हैं ताकि हमारे देश को कोई हानि ना हो। यह हमारे देश की सबसे बड़ी सैन्य शक्ति है और विश्व की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना है।
इनको बहुत ही कठिन प्राकृतिक परिस्थितियों में अपना काम करना होता जैसा कि हमारी भारतीय सेना विश्व के सबसे ऊंचे बॉर्डर सियाचिन पर अपनी सेवा देती है। वहां का तापमान इतना कम होता कि वहां पर आम आदमी रह नहीं सकते लेकिन वहां पर ये दिन-रात देश की रक्षा करते हैं। देश की सेवा सबसे बड़ी सेवा है इसीलिए आज अधिकतर युवा indian army join करना चाहता है।
इंडियन आर्मी ज्वाइन कैसे करे (How to Join Indian Army in Hindi)
इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए आपको दिन रात मेहनत करनी होती है आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना पड़ता है तभी आप इंडियन आर्मी ज्वाइन कर सकते हैं। अब मैं आपको indian army kaise join kare इसकी पूरी जानकारी दूंगा।
Indian army join करने के लिए आपको सबसे पहले फिजिकल टेस्ट फिर मेडिकल टेस्ट written test देना होता है. इंडियन आर्मी बहुत सारे पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराती है इन परीक्षाओं के द्वारा ही आप इंडियन आर्मी में ज्वाइन कर सकते हैं और हर पद के लिए कुछ कुछ शारीरिक और शैक्षणिक योग्यता होती है।
आप 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद इंडियन आर्मी ज्वाइन कर सकते हैं। इंडियन आर्मी के जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं सबसे पहले उसकी सारी जानकारी हासिल कर लें. उसके बाद आप उसके फिजिकल और मेडिकल टेस्ट की तैयारी करने लगे।
- करियर काउन्सलिंग (Career Counseling) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी
- मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (Medical Representative) कैसे बने
- डीएनवाईएस कोर्स (DNYS Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
उसके बाद इंडियन आर्मी के एग्जाम पैटर्न को समझे और India army previous year question paper की प्रैक्टिस करें ताकि आपको एक आईडिया हो जाए कि इसके रिटर्न परीक्षा में क्या क्या सवाल पूछे जाते हैं।
इंडियन आर्मी का रिटन टेस्ट में आपसे करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के क्वेश्चन पूछे जाते हैं इसके लिए आप रोज न्यूज़पेपर और जनरल नॉलेज की बुक को पढ़ें ताकि आप अपने रिटर्न परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकें।
दोस्तों आपके मेडिकल टेस्ट फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट के नंबरों के आधार पर ही आपको इंडियन आर्मी में अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाती है।
इंडियन आर्मी बनने की योगयता (Indian Army Eligibility)
इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ शारीरिक शैक्षणिक योगिता की जरूरत होती है अब मैं आपको indian army eligibility की पूरी जानकारी दूंगा।
Indian army Educational eligibility इंडियन आर्मी में नौकरी करने के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं की परीक्षा देनी होती है। इसके अलावा आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी फिजिकल एलिजिबिलिटी (Physical Eligibility)
दोस्तों भारतीय सेना में शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ होना रहता है क्योंकि आपको इसमें बहुत दिनों तक अपने परिवार से दूर रहना होता है और बहुत ही कठिन प्राकृतिक परिस्थितियों में रहना होता है जिसके लिए आपको शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी है।
जब आपको भारतीय सेना की ट्रेनिंग दी जाती है वह ट्रेनिंग बहुत ही कड़ी होती है और इसके लिए आपको मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहना पड़ता है. इंडियन आर्मी के लिए कुछ शारीरिक योग्यता की जरूरत होती है
- आपकी लंबाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए
अलग अलग राज्य के लोगों के लिए यह लंबाई थोड़ी बदलती रहती है। अलग-अलग पदों के लिए अलग लंबाई की आवश्यकता होती है।
- आपके सीने की चौड़ाई कम से कम 72 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- Eye vision 6/6
- आपका वजन कम से कम 50 किलोग्राम होना चाहिए।
इंडियन आर्मी की उम्र सिमा (Age Limit)
इंडियन आर्मी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा होती है जैसे कि:-
- सैनिक के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17¹/² वर्ष होती है जबकि अधिकतम आयु 21 वर्ष होती है
- Clerk nursing assistant शिल्पकार रसोईया के लिए 23 वर्ष.
Genera Eligibility
- इंडियन आर्मी जॉइन करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना बहुत जरूरी है
- इसके अलावा नेपाल और भूटान के नागरिक भी इंडियन आर्मी के लिए आवेदन कर सकते हैं
- लद्दाख को शरणार्थी जोकि 1962 में इंडिया में आकर बसे हैं वह भी इंडियन आर्मी के लिए आवेदन कर सकते हैं
- इंडियन आर्मी जॉइन करने वाले युवा अविवाहित होने चाहिए।
Important Documents For Indian Army
अगर आपने दसवीं के बाद इंडियन आर्मी के लिए अप्लाई किया था आपके पास दसवीं मार्कशीट होनी चाहिए. अगर आपने 12वीं के बाद इंडियन आर्मी के लिए आवेदन किया है तो आपके पास 12वीं की मार्कशीट और दसवीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
- आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आपके पास unmarried certificate होना चाहिए
- आपके पास स्थानीय प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आपके पास character certificate होना चाहिए ।
अगर आपने किसी भी खेल में जिला या राज्य लेवल तक खेला है तो आप उसके प्रमाण पत्र को भी रख सकते हैं।
इंडियन आर्मी की चयन प्रक्रिया (Indian Army Selection Process)
दोस्तों indian army selection process में तीन चरणों के परीक्षा को पास करते हैं यह तीनों चरण की परीक्षा अलग-अलग होती है पहले चरण में आपको फिजिकल टेस्ट (physical test) पास करना था दूसरे चरण में आपको मेडिकल टेस्ट (medical test) तीसरे चरण में आपका (written test) इन तीनों चरण की परीक्षाओं में आए अंकों के आधार पर ही आपको आर्मी के अलग-अलग पदों पर भर्ती किया जाता है।
अब मैं आपको तीनों चरणों की परीक्षाओं के बारे में विस्तार से बताऊंगा ताकि आपको तीनों चरणों की परीक्षाओं की जानकारी हो सके।
फिजिकल टेस्ट (Physical Test)
दोस्तों अगर आपको indian army join karne के लिए प्रथम चरण है फिजिकल टेस्ट जब तक आप फिजिकल टेस्ट को पास नहीं करते आप आर्मी में नहीं जा सकते हैं क्योंकि आर्मी में सैनिकों को हमेशा फिजिकली फिट रहना पड़ता है कि उन्हें दिन रात काम करना पड़ता है।
इसीलिए आर्मी जॉइन करने के लिए सबसे प्रथम चरण फिजिकल टेस्ट होता है। Indian army physical test किले कुछ मापदंड अपने आपको इन सारे मापदंडों के बारे में बताऊंगा.
1 आपको 1600 मीटर की दौड़ करनी होती है आप जितने कम समय ने इस दौर को पूरा कहना आपको उतना ज्यादा अंक मिलेगा इस 5 मिनट 40 सेकंड में पूरा किया था को 60 अंक मिलेंगे.
- 5 मिनट 41 सेकंड के लिए आपको 48 अंक मिलेंगे
- 5 मिनट 51 सेकंड के लिए आपको 36 अंक मिलेंगे
- 6 मिनट 1 सेकंड के लिए आपको 24 अंक मिलेंगे
2 दौड़ के बाद आपको beam pull ups करना होता है अब जितने ज्यादा pull ups कीजिएगा आपको इतना ज्यादा मिलेगा
- more than 10 pull ups – 40 marks
- 9 pull ups -32 marks
- 8 pull ups – 28 marks
- 7 pull ups- 21 marks
- 6 pull ups – 16 marks
3 तीसरे फिजिकल टेस्ट में आपको long jump करना होता है इसमें आपको 9 feet की लंबी कूद लगानी होती है।
मेडिकल टेस्ट (Medical Test)
दोस्तों आर्मी जॉइन करने से पहले आपको इसके मेडिकल टेस्ट को पास करना बहुत जरूरी होता क्योंकि जब तक सैनिक स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक वो अपना best नहीं दे पाएंगे इसीलिए इनका स्वस्थ आना बहुत जरूरी है और सबसे बड़ी बात कि इन्हीं बहुत ही कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है जिसके लिए इनका स्वास्थ्य भी बहुत जरूरी है।
- आपको किसी प्रकार का मानसिक रोग नहीं होना चाहिए
- आपको किसी प्रकार की जन्मजात बीमारी नहीं होनी चाहिए
- आपकी eye vision 6/6 आनी चाहिए
- मेडिकल टेस्ट में आपका वजन को भी देखा जाता आपका वजन आर्मी के मापदंडों के अनुसार होना चाहिए
- आपको किसी प्रकार का सुनने देखने और बोलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए
- आपको किसी प्रकार का हृदय रोग नहीं होना चाहिए ब्लड प्रेशर नहीं होना चाहिए और डायबिटीज नहीं होना चाहिए
- मेडिकल टेस्ट में आपकी यूरिन की भी जांच की जाती है
- आपको internal body organ related कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए।
Indian Army Written Test
जो युवा फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट को पास कर लेते हैं उन्हें ही indian army written test के लिए बुलाया जाता है। इस पेस्ट को common entrance exam कहा जाता है।
इस परीक्षा में आप से math general knowledge general science basic computer से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस परीक्षा में आप से general knowledge 30% प्रश्न पूछे जाते हैं। 40% प्रश्न General science से पूछे जाते हैं जबकि 30% प्रश्न गणित विषय से पूछे जाते हैं।
Conclusion
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको indian army के संबंधित बहुत सारी जानकारियां दी हैं जिससे आपको इंडियन आर्मी जॉइन करने में काफी मदद मिलेगी इस आर्टिकल में मैंने आपको
- Indian army kya hai
- indian army kaise join kare
- eligibility for indian army
इन सारे टॉपिक पर विस्तार से बताया है ताकि आपको इंडियन आर्मी जॉइन करने की सारी जानकारी मिल सके. अगर फिर भी आपको इंडियन आर्मी के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे आर्टिकल के संबंधित आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।