बी.कॉम (B.com) क्या है कैसे करे | योगयता, जॉब, सैलरी

आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की बी.कॉम क्या है (What is B.com Course in Hindi) बी.कॉम कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do B.com Course in Hindi) बी.कॉम करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for B.com Course) बी.कॉम में वेतन कितनी होती है. (salary) और इसमें करियर स्कोप क्या है (career scope in B.com course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

यह सारे सवाल सबसे महत्वपूर्ण सवाल में से एक है किसी को करने से पहले आप इन सवालों के बारे में जरूर सोचते हैं कि उस course को करने के बाद आपको  कहां नौकरी मिलेगी ? उस कोर्स के लिए सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं? यह सारे सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है और किसी भी विद्यार्थी को इनकी जानकारी होना बहुत जरूरी है।

दोस्तों 11वीं 12वीं में अगर आपने कॉमर्स विषय से पढ़ाई की है। और आप इसी विषय में अपने आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आज मैं इस विषय में आगे की पढ़ाई से जुड़ी खास जानकारी आपको दूंगा।

b.com kaise kare
pic: pixabay

commerce  एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके बिना कोई भी इंडस्ट्री अधूरी है आपको अपने बिजनेस और इंडस्ट्री को बहुत अच्छे से चलाने के लिए आपके पास कॉमर्स की जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए बहुत सारी कंपनियां हर साल या आए दिन ऐसे विद्यार्थियों को अपने कंपनी में नौकरी देती है जिन्हें इस क्षेत्र  की बहुत अच्छे से जानकारी हो।

अगर आपने 11th and 12th में commerce subject  लेकर पढ़ाई की है तो आपको इस सब्जेक्ट के बारे में जानकारी तो होगी इस कोर्स में आपको किस किस चीज के बारे में पढ़ाया जाता है और आप किन-किन चीजों को लेकर अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं।

कॉमर्स में आपको finance accounting tax, economic profit and loss इन सब चीज के बारे में पढ़ा जाता है. 12th commerce से करने के बाद b.com सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है। अभी सारे बच्चे अपनी 12वीं के परीक्षा देने के बाद घर पर हैं और वह अपने आगे की पढ़ाई के बारे में सोच रहे हैं। उनके मन में अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में बहुत सारे सवाल होते हैं।

बी.कॉम क्या है (What is B.com Course in Hindi)

B.Com full form (bachelor of commerce) B.com regular graduation का कोर्स है। बीकॉम के लिए आपको 3 वर्ष का समय लगता है। इन 3 वर्ष आपको कॉमर्स से जुड़ी हर subject के बारे में पढ़ाया जाता है।

  • B.Com में तीन मुख्य  कोर्स हैं B.com general, B.com honors, B.com LLB
  • बीकॉम 3 वर्ष का कोर्स है और इसमें आपके 6 सेमेस्टर होते हैं।
  • बीकॉम में आपको कॉमर्स और फाइनेंस के संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है।

बीकॉम में आपको financial accounting, corporate tax, economic business management company law auditing जैसे सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से बताया जाता है।

बीकॉम कोर्स करने के बाद आपको commerce accounting, finance banking insurance जैसे  क्षेत्र में बहुत अच्छा कैरियर बना सकते हैं।

कॉमर्स क्षेत्रों में नौकरी पाने के लिए यह कोर्स सबसे बेहतरीन कोर्स है। B.com course करने के बाद अधिकतर छात्र यह चाहते हैं कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी (Chartered Accountancy) में अपना केरियर बनाएं।

बी.कॉम कैसे करे (How To DO B.com in Hindi)

अब में आपको स्टेप बी स्टेप बताऊंगा की बीकॉम कैसे करे बस आपको सारे स्टेप को फॉलो करना है और धेयान से पढ़े इसके बाद आप बीकॉम कर सकते है.

बी.कॉम करने की योगयता (Eligibility for B.com Course)

किसी टेक्निकल डिग्री के लिए बहुत सारे योग्यता की जरूरत होती है पर यह एक रेगुलर ग्रेजुएशन का कोर्स है जिस कारण से इसमें बहुत ही कम योग्यता की जरूरत होती है और इस course को आप हमारे देश की किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं।

 हमारे देश के हर शहर  के कॉलेज में बीकॉम कोर्स कराया जाता है।

  • बीकॉम कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 11वीं और 12वीं कॉमर्स विषय से  कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
  • आपको 11वीं 12वीं में Accountancy, Business Studies, Economics, English और math optional subject में करना होता है।
  • किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको उसके cutoff marks को लाना होता है।
  • हमारे देश में बहुत सारे प्रसिद्ध कॉलेज में इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए entrance exam देना होता है।

आप इन सारे प्रवेश परीक्षा को देखकर हमारे देश के प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।

  • BHU UET
  • DUET
  • Punjab University entrance test
  • Christ University entrance test
  • AMU ENTRANCE EXAM
  • Jamia milia Islamia entrances exam
  • JNU entrance test

You May Also Like!

बी.कॉम कोर्स के सिलेबस (B.Com course Syllabus)

बीकॉम कोर्स 3 वर्ष का होता है जिसमे आपका 6 सेमेस्टर होते हैं और 6 सेमेस्टर में अलग-अलग सिलेबस होता है अब में आपको इन सारे सेमेस्टर के सिलेबस की जानकारी दूंगा।

First-semester syllabus of B.Com

  • financial accounting
  • business organisation and management
  • Environmental studies
  • New venture planning
  • principle of microeconomics

B.Com 2nd semester syllabus

  • English/hindi/Modern
  • India language  जैसे language subject  पढ़ाए जाते हैं।
  • Business laws
  • Business mathematics and statistics
  • general elective course
  • economic regulation of domestic and foreign exchange  markets

B.Com 3rd semester syllabus

  • Company law
  • Income tax laws
  • Indian economy and financial markets
  • Banking and Insurance
  • financial analysis and reporting

B.Com 4th semester syllabus

  • indirect tax laws
  • corporate accounting
  • E-commerce
  • Investment in stock market
  • Human resource management
  • Industrial laws

B.Com 5th semester syllabus

  • auditing and corporate governance
  • cost accounting
  • principle of marketing or training and development
  • Computer applications in business
  • Advertisement

B.Com 6th semester syllabus

  • fundamental and financial management
  • business communication
  • international business
  • consumer affairs and customer care
  • organisational behaviour
  • Entrepreneurship
  • office management  and secretarial practice
  • corporate Tax
  • Planning fundamentals of investment
  • Management Accounting
  • Salesmanship
  • Personal selling

Best college for B.com

  • Delhi University
  • Banaras Hindu University
  • Christ University
  • Loyola College
  • Shri Ram College of Commerce
  • Jain University
  • Chandigarh University
  • st Xavier College
  • Hindu College
  • Aligarh Muslim University
  • Jamia Millia Islamia university
  • Jawaharlal  Nehru University

ऊपर जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिस्ट दिए गए हैं यह हमारे देश के प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी है इन कॉलेजेस में आपको बीकॉम कोर्स कराया जाता है और इन कॉलेज में बीकॉम कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती हैं बिना प्रवेश परीक्षा के कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते हैं।

इनमें से किसी एक कॉलेज में  12वीं में 90% अंक की आवश्यकता होती है तभी उन कॉलेज में दाखिला होता है इसीलिए आप अपनी 12वीं की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें और 12वीं की परीक्षा में बहुत अच्छे अंक लाने तभी आप किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

बी.कॉम के बाद क्या करे

बीकॉम करने के बाद आप अपने आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं जैसे कि आप M.com, MBA  जैसे कोर्स कर सकते हैं। इन कोर्स का करने का सबसे ज्यादा फायदा यह है कि आपको बहुत बड़े-बड़े कंपनी में बहुत अच्छे पोस्ट पर नौकरी मिल जाएगी और इस कोर्स को करने के बाद आपको इस क्षेत्र की बहुत अच्छे से जानकारी हो जाती है।

बीकॉम कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए भी तैयारी कर सकते हैं।

बी.कॉम के बाद करियर स्कोप (Career scope in B.com)

दोस्तों बीकॉम कोर्स करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की नौकरी कर सकते हैं। सरकारी नौकरी के लिए आप  banking Railway Police Force  income tax officer civil services  finance related field  जैसे परीक्षाओं की तैयारी आप कर सकते हैं।

इन क्षेत्रों में आपको बहुत जल्दी ही नौकरी मिल जाएगी। B.com कोर्स करने के बाद आपको अकाउंटिंग ऑडिटिंग जैसे क्षेत्रों में भी नौकरी मिलती है।

बीकॉम करने के बाद आपको कई सारे पदों में नौकरी मिलती है जैसे कि.

  • financial consultant
  • financial analyst
  • accountant
  • junior accountant
  • account executive
  • Account manager
  • Tax consultant
  • Business executive
  • Business consultant
  • Human resource manager

Top companies 

  • SBI
  • City Bank
  • IDBI Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Axis Bank
  • Punjab National Bank
  • Income Tax Department
  • Deloitte
  • RBS
  • LIC
  • New India Assurance
  • indusland Bank
  • earnest and young
  • TFC
  • KPMG
  • Kotak Life
  • Max Bupa

Conclusion 

मुझे उम्मीद है कि मैंने आपके सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में दिया है। इस आर्टिकल में आपने बीकॉम से जुड़ी उन सारी महत्वपूर्ण जानकारियों का जाना है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इस आर्टिकल में आपने बीकॉम के निम्नलिखित जानकारियों के बारे में जाना है

  • B.com kya hai
  • B.com eligibility criteria
  • B.com ke bad kya kare
  • Career scope in b.com
  • Best college for b.com

इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपको मैंने विस्तार से दिया है। बीकॉम के संबंधित आपके मन में अगर कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here