आज कल के समय में हर लोगों के पास आगे जिंदगी जीने के लिए एक सपना होता है की कैसे अपना जिंदगी को अच्छा बना सके तो ऐसे में कई सारे लोग डॉक्टर का पढाई करना चाहते है तो कई सारे लोग साइंटिस्ट बनना चाहते है ताकि अपना जिंदगी को सक्सेस्फुल बना सके ताकि आगे की जिंदगी में हर चीज आसान हो जाये और जो सपना देखे वो पूरा कर पाए तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट अपना करियर एग्रीकल्चर (Agriculture) में बनाना चाहते है यानी की कृषि के छेत्र में अपना करियर बनना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा Bsc (Agriculture) क्या होता है (What is Bsc Agriculture Course information in hindi), (How To Do Bsc Agriculture Course Full Details In Hindi) कैसे करे Bsc एग्रीकल्चर करने के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होना चाहिए
तो आज के समय में एक एग्रीकल्चर में अपना बनना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है और हमारे देश में इससे कृषि लोग को बहुत जायदा फ़ायदा होता जिससे लोग बहुत जाएदा सम्मान और आदर करते है क्यूंकि एक अच्छे एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कृषि के जीवन में खुसी पहुंचाती है

बीएशसी एग्रीकल्चर डॉक्टर यानि की ये एक तरह का डक्टर ही होता है जो आप बनकर आप अपने करियर को उज्जवल बना सकते है लेकिन आपको ये जानना बहुत जरुरी है की बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स क्या होता है और कैसे करे क्यूंकि बिना सोचे समझे किसी भी कोर्स को करना आपको असफल बनाती है तो में आपको बहुत सारा ज्ञान देने वाला हूँ जिससे आपको ये कोर्स करने में परेशानी न हो और आप अच्छे से कर सको तो इस आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना
Query Solve
बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स क्या है (What is Bsc Agriculture Course information in hindi)
बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स कहाँ से और कैसे करे
बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स कितने साल है का होता है
बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है
बीएशसी एग्रीकल्चरकी पढाई के लिए क्या (Eligibility) होनी चाहिए
बीएशसी एग्रीकल्चर कब कर सकते है
बीएशसी एग्रीकल्चर में कौन कौन सा जॉब कर सकते है
बीएशसी एग्रीकल्चर क्या है (What is Bsc Agriculture Course information in hindi)
बीएशसी एग्रीकल्चर का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एग्रीकल्चर (Bachelor of Agriculture) होता है बीएशसी एग्रीकल्चर एक कृषि मिट्टी का उत्पादन करने, फसलों का उत्पादन करने और कुछ हद तक पशुधन बढ़ाने में शामिल विज्ञान का एक क्षेत्र है। बैचलर ऑफ एग्रीकल्चर एक अंडरग्रेजुएट शैक्षणिक डिग्री है
जो कृषि के क्षेत्र में एक पाठ्यक्रम या कार्यक्रम के लिए प्रदान की जाती है। बैचलर डिग्री कोर्स BSc. Ag. या BSc. (कृषि) जो बैचलर ऑफ एग्रीकल्चर साइंस का संक्षिप्त रूप है। बैचलर ऑफ़ एग्रीकल्चर की अवधि 4 वर्ष है।
जिसमे 8 सेमेस्टर होता है भारत में बागवानी (Horticulture), मत्स्य पालन और पशु विज्ञान। ICAR, नई दिल्ली, पूरे भारत में सभी कृषि विश्वविद्यालयों में 15% सीटें भरने के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। एग्रीकल्चर में B।Sc की एग्जाम स्कीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी / मैथमेटिक्स / एग्रीकल्चर में 1 पेपर होता है जिसमें 180 प्रश्न होते हैं।
उम्मीदवारों को (1) भौतिकी (2) केमिस्ट्री (3) जीव विज्ञान या गणित या कृषि प्रश्नपत्र में उनकी पात्रता और विषय की पसंद के अनुसार प्रयास करना होता है। प्रत्येक विषय में 60 प्रश्न हैं। और इस कोर्स में आपको एग्रीकल्चर के बारे में सबसे जायदा पढ़ाया जाता है इस लिए इस कोर्स का डिमांड हमारे देश और विदेश में बहुत जायदा है तो आये अब जान लेते है की इस कोर्स को करने के लिए क्वालिफिकेशन (Qualification) क्या होना चाहिए.
बीएशसी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture Course) कोर्स करने के लिए योगयता
अगर आप बीएशसी एग्रीकल्चर की पढाई करना चाहते हो तो आपके पास कम से कम निचे बताये हुए चीजों में आपके पास होना चाहिए अगर है तो आप बीएशसी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) की पढाई कर सकते है
- सबसे पहले आप 10th पास करे और अच्छे मार्क्स से
- इसके बाद आप 12th पास करे फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी सब्जेक्ट से और अच्छे मार्क्स लाये
- आपका कम से कम 50 % मार्क्स के साथ पास होना चाहिए
- कॉमेडियन (Comedian) कैसे बने पूरी जानकारी
बीएशसी एग्रीकल्चर करने के फायदे (Bsc Agriculture Course Benefits)
बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स करने के बाद तो बहुत सारे फायदे है पर में आपको कुछ फायदे बताना चाहता हूँ जिससे आपको एक अंदाज़ा लग सके और आपको बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स करने में मज़ा भी आये दराशल कोई कोर्स ख़राब नहीं होता है बस आपको मेहनत और लगन से पढाई करना होता है तो चलो अब जानते है की बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स (Advantage of Bsc Agriculture) के फायदे.
- बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स (Bsc Agriculture Course) करने के बाद आप कृषि मिट्टी और फसल उत्पादन में एक डक्टर के रूप में अच्छे एक्सपर्ट हो जाते है
- बीएशसी एग्रीकल्चर करने के बाद आप एक ग्रेजुएट कहलाते है
- बीएशसी एग्रीकल्चर विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर वर्तमान समय में सबसे आकर्षक विकल्पों में से एक है
- बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स करने बाद आप सरकारी जॉब कर सकते है
- बीएशसी एग्रीकल्चर करने के बाद विदेश में भी बहुत जाएदा आपका मांग होता है
बीएशसी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) के सब्जेक्ट
दोस्तों सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ की बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको ब्रांच को सेलेक्ट करना होता है यानी स्पेशलिसशन सेलेक्ट करना होता है इसके बाद आपको ब्रांच के अनुशार सब्जेक्ट को दिया जाता है तो में आपको ब्रांच के नाम निचे मिल जायेगा एक बार अच्छे से समझ बुझ कर सेलेक्ट करे। Specialisation
- जेनेटिक्स
- एनिमल साइंस और बायोटेक्नोलॉजी
- इंस्ट्रूमेंटेशन और एनवायर्नमेंटल साइंसेज
- एग्रोनोमी
- एग्रीकल्चरल इकॉनमी
- एग्रीकल्चरल बायोकेमिस्ट्री
- एग्रीकल्चरल मीटरोलॉजी एंड फिजिक्स
बीएशसी एग्रीकल्चर करने के बाद जॉब (JOB Types)
हरित क्रांति ने सरकार के मंत्रालयों और विभागों, अनुसंधान संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालयों और विभिन्न कृषि सेवा संगठनों के विकास का नेतृत्व किया। इन संगठनों ने विस्तार किया है और जैसे इन के लिए लगातार नई और उन्नत तकनीक की आवश्यकता होती है।
यह कृषि का अध्ययन करने वालों की संभावनाओं को उज्ज्वल करता है। जब आप अच्छे से पढाई कर लेते हो यानी अच्छा जानकार हो जाते हो तो आपके लिए सारे देरवाजे खुल जाते है नौकरी का लेकिन वैसे तो बहुत कुछ चीजों में आप जॉब कर सकते हो बस आपके पास ज्ञान होना चाहिए.
तो वैसे बीएशसी एग्रीकल्चर करने के बाद आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है कुछ भी करने के लिए लेकिन में आपको कुछ बेहतरीन जॉब के बारे में बता देता हूँ जो बहुत जायदा ही अच्छा है उसके लिए आसानी से तैयारी कर सकते है.
- प्रोग्राम मैनेजर
- सीनियर एसोसिएट – रिसर्च
- बिज़नेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव
- अग्रिकल्चरिस्ट्स
- एग्रीकल्चर तकनीशियन
- सीनियर एग्रीकल्चर
- एग्रीकल्चर अफसर
- सीड टेक्नोलॉजिस्ट
एम्प्लॉयमेंट एरिया (Employment Areas)
अगर आप एम्पोल्य बनकर जॉब कर चाहते है तो आप कर सकते है वैसे कई सारे लोगों को एमपोलीमेन्ट बनने में काफी जायदा मज़ा आता है उसके लिए बहुत सारे ऑप्शन खुल जाता है जब आप बैचलर ऑफ़ एग्रीकल्चर कर लेते हो तो दराअशल इसमें भी काफी जायदा सैलरी मिल जाते है और इस फील्ड में रेस्पेक्ट भी बहुत जाइयेदा मिलता है तो आये जान लेते है एमपोलीमेन्ट में कहाँ जॉब कर सकते है.
- एजुकेशनल इंस्टीटूट्स
- रिसर्च और डेवलपमेंट
- एग्रीकल्चरल प्रोडक्शन सेंटर्स
- डेरी फार्म्स
- फर्टीलिज़ेर्स कम्पनीज
- टिया गार्डन्स
- कॉफ़ी और रबर प्लांटेशन्स
- फ्रूट ओर्चार्ड्स
- रिसर्च ऑर्गनिज़तिओन्स
- एग्रीकल्चर सेक्टर
- फ़ूड प्रोसेसिंग कम्पनीज
बीएशसी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) कैसे करे पूरी जानकारी
1 12 पास करे बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स के लिए
बीएशसी एग्रीकल्चर की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी सब्जेक्ट से वो भी 50% के साथ पास करना होगा जो एक बहुत बड़ी कोर्स होती है कोई भी कोर्स करने के लिए तो अगर आप बीएशसी एग्रीकल्चर का कोर्स करना चाहते है तो आपको अच्छे मार्क्स के साथ पास होना होगा अगर आप एक एक्सपर्ट ही बनना चाहते हो तो (How To Do Bsc agriculture Course information in hindi) तो आप 12th कम्पलीट करे अच्छे मार्क्स से.
2 बीएशसी एग्रीकल्चर कॉलेज के लिए इंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करे
अब आपको 12th पूरा करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम देना है बीएशसी एग्रीकल्चर कोर्स करने के लिए और इस एग्जाम को देने के बाद आप बीएशसी एग्रीकल्चर कॉलेज में एडमिशन ले सकते हो जो पुरे 4 साल का होता है जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम देते है इसके बाद आपको क्लियर करना होता है
जैसे ही आपका एंट्रेंस एग्जाम क्लियर हो जाता है इसके बाद आपके एंट्रेंस के मार्क्स के अनुशार आपको Bsc Agriculture कॉलेज दिया जाता है तो आपको बीएशसी एग्रीकल्चर में एडमिशन लेना होगा तो आप एडमिशन ले.
3 बीएशसी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) की पढाई पूरी करे
तो जैसे ही आपको एडमिशन बीएशसी एग्रीकल्चर में हो जाता है आपको पूरी लगन और धेयान से पढाई करना है और आपको पास करना है लेकिन एक बाद याद रहे आपको पूरी दिल से पढाई करना है एडमिशन लेने के बाद तभी आपको अच्छे सैलरी के साथ एग्रीकल्चर में कुछ बन सकते है तो आप अपना Bsc Agriculture की पढाई इस तरह से पूरी कर सकते है.
बीएशसी एग्रीकल्चर (Bsc Agriculture) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप अपना बीएशसी एग्रीकल्चर की पढाई कर सकते (What is Bsc Agriculture Course? how to do Bsc Agriculture Course full information in hindi), (Qualification, Job full deatils infrmation in hindi) है बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना।