आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की बीबीए क्या है (What is BAA in Hindi) बीबीए कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do BBA Course in Hindi) बीबीए कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for BBA Course) बीबीए कोर्स में वेतन कितनी होती है (BBA salary) और इसमें करियर स्कोप क्या है (career scope in BBA course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा.
पढ़ाई जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह दुनिया को बदलने व कैरियर बनाने के लिए बहुत जरूरी है. अगर आपने 12वीं पास कर ली है, और कंफ्यूज हैं कि क्या करें कौन सा कोर्स चुनें तो मैं आपको आज बिना टाइम वेस्ट किए हुए एक कोर्स BBA के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
दोस्तों किसी भी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है बिजनेस प्लान और बिजनेस आइडिया जब तक आपके पास यह चीजें नहीं होती तब तक आप किसी भी इंडस्ट्री को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं इसीलिए आज हर एक इंडस्ट्री में कुछ ऐसे पोस्ट होते हैं जिसमें बिजनेस एक्सपर्ट को नौकरी मिलती है।

इनकी नौकरी बहुत high pakage वाली होती है और साथ ही इन्हें बहुत ज्यादा मुनाफा भी होता है किसी किसी कंपनी में तो कुछ प्रतिशत तक का हिस्सेदार भी बना दिया जाता है।
अगर आपको भी बिजनेस में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है और इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करना चाहते हैं तो आज हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें इस पोस्ट में मैं आपको bba course के बारे में बताऊंगा।
इस कोर्स को करने के बाद आपको बिजनेस में बहुत ज्यादा अवसर प्राप्त होगा और आप बहुत कम समय में खुद को successful बना लेंगे। इस आर्टिकल में आपको BBA के बारे में छोटी – बड़ी जानकारी देने जा रहा हू।
बीबीए क्या है (What is BAA in Hindi)
बीबीए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। business के point of view से इसका मतलब होता है, (Bachelor of Business administration)। इसे करने के बाद आप मैनेजमेंट से जुड़ी सारी बातें सीख जाते हैं चाहे वह business management हो या marketing management या कोई भी अन्य मैनेजमेंट इसमें आपको बिज़नेस से related subject full details में पढ़ाए जाते हैं। यह एक complete कोर्स है। अगर आप इसे पूरा कर लेते हैं तो आप कोई भी अच्छी नौकरी के लिए apply कर सकते हैं पर आपको वह नौकरी आसानी से मिल सकती है।
बीबीए ही क्यों करे
अगर आपने 12th पास कर ली है तो आप B.COM भी कर सकते हैं, B.SC भी कर सकते हैं, B.A भी कर सकते हैं। पर BBA hi kyu kare, क्या फायदा है इससे, आज मैं आपको बताने जा रहा हूं। अगर आप 12th अलग-अलग stream से किए हो चाहे कॉमर्स हो Arts हो या साइंस यह कोर्स सबके लिए खुली हुई है।
कोई भी स्ट्रीम के बच्चे इसे कर सकते हैं। अगर आप हार्डवर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क भी किए है तो 100% आप इस कोर्स के बाद success होंग। बीए, बीकॉम या बीएससी की तरह नॉर्मल डिग्री नहीं है। यह एक professional degree है।
इसमें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी (quality) भी आपके अंदर डिवेलप होती है आपको जिस भी चीज में दिलचस्पी है आप BBA के बाद कर सकते हैं, जैसे-अगर आपको होटल मैनेजमेंट करना है तो आप बेशक कर सकते हैं।
बीबीए कोर्स कैसे करे (How to Do BBA Course in Hindi)
BBA जो BBS और BMS नाम से भी इंडिया में पॉपुलर है, BBS मतलब (बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडी) और BMS मतलब (बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी). BBA जो एक डिग्री कोर्स है, जो 12वीं के बाद की जाती है। यह एक स्नातक डिग्री होती है bba course duration 3 साल का होता है। यह एक UG (undergraduate course) है. जिससे आप पढ़कर degree पा सकते हैं।
12th के बाद जब आपका result आता है तब BBA के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन form fill up की प्रक्रिया होती है।
इस प्रक्रिया के बाद कॉलेज में document जमा करना होता है फिर अगर आप उसके योग्य हैं तो आपको आसानी से एडमिशन उस कॉलेज में मिल जाता है।
बीबीए कोर्स करने की योगयता (Eligibility for BBA Course)
बीबीए क्या है? यह तो आपने जान लिया कि इसके लिए 12th पास करना अनिवार्य है। उसके बाद थी BBA कॉलेज में आपको एडमिशन मिल सकता है। किंतु 12th class आपको 50% अंकों के साथ पास करना जरूरी है ।
तभी आपको एडमिशन मिलेगा चाहे आप वह किसी भी stream से किए हो । फिर BBA कॉलेज में एडमिशन हेतु एक एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) होती है, जिसे आपको क्लियर करना जरूरी है।
बीबीए कोर्स की फीस (BBA Course Fees)
बीबीए प्राइवेट व गवर्नमेंट दोनों कॉलेजों से आप कर सकते हैं, अगर आप प्राइवेट कॉलेज से यह करना चाहते हैं तो इसमें fees आपको ज्यादा लगेगी। यह यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है क्योंकि हर प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है।
प्राइवेट कॉलेज में लगभग 1 Lakh से 2.5 लाख तक हो सकती है।
अगर आप एंट्रेंस एग्जाम अच्छे rank से क्लियर कर लिए हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज आसानी से मिल जाएगी, जिसमें आपको फीस प्राइवेट कॉलेज की तुलना में कम लगेगी गवर्मेंट कॉलेज में लगभग 15,000 से 60,000 तक प्रति साल फीस लगेगी।
बीबीए कोर्स के सब्जेक्ट
बीबीए कोर्स बिल्कुल 10th के बाद आप अपना मन पसंदीदा सब्जेक्ट चुन कर आगे की पढ़ाई करते हैं क्योंकि BBA में भी आपको कई कोर्स मिलते हैं जिसमें आपको अपने पसंद की subject व field सेलेक्ट करके आगे बढ़ना होता है, यह कुछ इस प्रकार है:-
- BBA Finance
- BBA Marketing
- BBA Human Resource Management
- BBA International Business
बीबीए के बाद क्या करे (What to do after BBA)
अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है और उसके बाद आप चाहते हैं कि आपको नौकरी में सैलरी अच्छी मिले तो आप भी BBA कंप्लीट करके तुरंत बाद 2 साल की MBA की कोर्स कर सकते हैं, इसे करके आप बिजनेस में मास्टर हो जाते हैं और आपको कई कंपनी approach करने लगती है।
आप BBA के बाद जॉब करना चाहते हैं तो फिर भी आप जॉब के साथ-साथ भी MBA का कोर्स कर सकते हैं इसके लिए Hard work तो थोड़ा करना पड़ेगा और यह आपको भी पता है अगर जेब भरी चाहिए तो कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है तभी हम successful बन सकते हैं।
Best Collages of BBA in India
- Indian Institute of Management (IIM), Indore
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi University
- Keshav Mahavidyalaya, Delhi University
- DeenDayal Upadhyay College, Delhi University
- Anil Surendra Modi School of Commerce, NMIMS University, Mumbai
- Christ University, Bangalore
- Indian Institute of Management (IIM), Rohtak
- Maharaja Surajmal Institute, Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
- Faculty of Management, Osmania University, Hyderabad
- FIM Business School – Mumbai campus
बीबीए के बाद जॉब (Job)
- Financial Organization
- Educational Institutions
- Banks
- MNCs
- Business consultancies
- Export companies
- Industrial and business House
- HR manager
- Research Analyst
- Marketing Manager etc..
बीबीए में जॉब वेतन (BBA Job salary)
आप लोगों में से बहुतो के मन में होगा, इस कोर्स को करने के बाद हमारी सैलरी क्या होगी, तो बता दे जिस प्रकार आपका नॉलेज व तजुर्बा होगा उस हिसाब से आपको सैलरी मिलेगी.
- 12th Ke Baad Kya Kare | Arts, Science, Commerce
- एमडी कोर्स (MD Course) क्या है कैसे करे | योगयता, फीस, सैलरी
- एम ए कोर्स (MA Course) क्या है कैसे करे | योगयता, सैलरी, जॉब
लेकिन अगर फिर भी सैलरी की बात करें तो BBA के बाद 15,000 से 25,000 तक आप आराम से कमा सकते हैं यह सैलरी है आपके नॉलेज के अनुसार बढ़ भी सकते हैं।
Conclusion
अगर फिर भी आपके मन में कुछ उलझन या प्रश्न रह गई हो तो आप BBA Course के बारे में कोई भी जानकारी हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और आपको हमारे आर्टिकल कैसा लगा यह हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका सुझाव और विचार हमारे लिए दोनों बहुत जरूरी है।
धन्यवाद!