एमडी कोर्स (MD Course) क्या है कैसे करे | योगयता, फीस, सैलरी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एमडी कोर्स क्या है (What is MD Course in Hindi) एमडी कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do MD Course in Hindi) एमडी कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for MD Course) एमडी कोर्स में वेतन कितनी होती है (salary) और इसमें करियर स्कोप क्या है (career scope in MD course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा ये सब के बारे में तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

दोस्तों आज मेडिकल (Medical) क्षेत्र बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में आप अगर आगे तक पढ़ाई करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा सफलता मिलेगी. किसी भी क्षेत्र में जब आप आगे की पढ़ाई करते हैं तब आपको उस क्षेत्र में ज्यादा सफलता मिलती है. क्योंकि आप उस क्षेत्र के बारे में तब बहुत ज्यादा ओर जानकारी जुटा लेते हैं।

मेडिकल क्षेत्र में आप जितनी आगे की पढ़ाई कीजिएगा आपके लिए उतना ज्यादा फायदा होता है क्योंकि आप उस क्षेत्र को और अच्छे से जानिएगा और उस क्षेत्र में अपने काम को और अच्छे से कर पाएगा।

MD COURSE kaise kare
pic: pixabay

आज इस आर्टिकल में हम मेडिकल के एक ऐसे ही कोर्स (Course) के बारे में जानेंगे जो कि आप डॉक्टर बनने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स मेडिकल (Medical) क्षेत्र में सबसे उच्चतम कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आपको मेडिकल क्षेत्र में बहुत ऊंची पोस्ट में नौकरी मिलती है।

अगर आप भी  एमडी कोर्स करना चाहते हैं और मेडिकल फील्ड में सबसे उच्चतम डिग्री हासिल करना चाहते हैं हमारे  इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें इस आर्टिकल में आपको एमडी कोर्स की सारी छोटी-बड़ी जानकारी आपको उपलब्ध करा दूंगा।

एमडी कोर्स क्या है (What is MD Course in Hindi) 

MD course full form doctor of medicine एमडी कोर्स मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) का कोर्स है। इस course में आपको मेडिसिन की सारी जानकारी दी जाती है कैसे मेडिसिन को बनाना है मेडिसिन का ट्रायल कैसे करना है यह सारी जानकारी आपको इस कोर्स में दी जाती है।

यह कोर्स 3 वर्ष का होता है इस कोर्स में आपको बहुत सारे रिसर्च करने होते हैं और मेडिकल फील्ड के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त करने का मौका मिलता है।

इस कोर्स को करने के लिए आपको thesis theory, Paper practical, paper oral exam  यह सारे परीक्षाएं आपको देनी होती है तभी जाकर आपका यह कोर्स कंप्लीट होता है। इस कोर्स में आपको सेमिनार रिसर्च इन सारे कार्य को करना होता है। मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया (Medical council of india)  द्वारा जिन कॉलेजों को मान्यता प्राप्त है वही इस कोर्स को करवा सकते हैं। इस  कोर्स में आपको मेडिसन क्षेत्र में रिसर्च करने का मौका मिलता है।

एमडी किसी कोर्स की योगयता (MD COURSE ELIGIBILITY) 

  • आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा बायोलॉजी साइंस (biology science) से कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है
  • आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी का कॉलेज से M.B.B.S या B.H.M.S डिग्री हासिल करें और अपनी M.B.B.S में आप अच्छे रैंक के साथ पास करें।

एमडी कोर्स कैसे करे (How To DO MD Course in Hindi)

 1  एमडी कोर्स (MD Course) करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं की परीक्षा biology science विषय से अच्छा अंकों के साथ पास करनी होती है ताकि आप किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकें।

 2  अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए NEET Exam (एग्जाम) दे और उसमें अच्छे अंक लाएं ताकि आपको हमारे देश के सबसे अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल सके।

 3  अपनी M.B.B.S की पढ़ाई बहुत अच्छे से करें और अच्छे रैंक के साथ अपने MBBS की डिग्री हासिल करें।

 4  MD course में दाखिला आपको  इस परीक्षा द्वारा ही मिलती है इसीलिए सारे कॉलेज एमडी कोर्स के लिए दाखिला प्रवेश परीक्षा से ही देती हैं। इसलिए आपको सबसे पहले एमडी कोर्स के प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होता है तभी आपको कॉलेज में दाखिला मिलता है।

एमडी कोर्स के सब्जेक्ट (SUBJECT) 

दोस्तों एमडी कोर्स में आपको अलग-अलग विषयों में एमडी की डिग्री हासिल करने का मौका मिलता है। आप अपने इंटरेस्ट के आधार पर विषय को चुन सकते हैं। अब मैं आपको  इन सारे विषयों के लिस्ट नीचे दे रहा हूं।

  • Cardiology
  • Clinical hematology
  • Clinical Pharmacology
  • Endocrinology
  • Gastroenterology
  • Medical gastroenterology
  • Medical oncology
  • Neonatology
  • Nephrology
  • Neurology
  • Neuro radiology
  • Pulmonary medicine
  • Rheumatology

Best College For MD Course 

हमारे देश के सारे मेडिकल कॉलेज (Medical College) एमडी कोर्स को करवाते हैं पर मैं आपको हमारे देश के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज की लिस्ट दूंगा जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं इन कॉलेज में आपको बहुत अच्छी एमडी कोर्स की पढ़ाई कराई जाएगी यहां पर आपको बहुत अच्छे रिसर्च का ऑप्शन मिलेंगे। इन कॉलेज में आपको थ्योरेटिकल नॉलेज (Theoretical Knowledge)  के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान (Practical Knowledge) बहुत अच्छे से मिलेगा।

अब मैं आपको best college for MD Course  की लिस्ट दूंगा।

  • AIIMS DELHI
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE
  • NIMS UNIVERSITY
  • ARMED FORCE MEDICAL COLLEGE
  • KASTURBA MEDICAL COLLEGE
  • MAULANA AZAD MEDICAL COLLEGE
  • JIPMER PONDICHERRY
  • MADRAS MEDICAL COLLEGE
  • KING GEORGE’s MEDICAL COLLEGE
  • GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE AMRITSAR
  • INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE
  • MAHATMA GANDHI INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE
  • BANGLORE MEDICAL COLLEGE AND RESEARCH INSITUTE
  • B.J. MEDICAL COLLEGE

एमडी कोर्स में करियर स्कोप (CAREER SCOPE IN MD COURSE)

दोस्तों हेल्थ सेक्टर सबसे बड़ा इंडस्ट्री है। यह इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिस कारण से इस क्षेत्र में आपको नौकरी की कमी तो कभी नहीं होगी और इस क्षेत्र में आप बहुत जल्दी ही सफल हो सकते हैं बस आपको इस क्षेत्र से जुड़ी हर जानकारी होनी चाहिए और आपको इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा मेहनत करना होगा।

एमडी कोर्स करने के बाद आपको  हेल्थ सेक्टर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग पोस्ट पर नौकरी मिल जाएगी आपने जिस विषय से एमडी कोर्स को पूरा किया है आपको उसी विषय के आधार पर अलग-अलग पोस्ट दिए जाते हैं।

अब मैं आपको job types after md course के बारे में पूरी जानकारी दूंगा.

  • Anesthetist or Anaesthesiologist
  • Bacteriologist
  • Cardiologist
  • Chiropodist
  • chief medical officer
  • clinical laboratory scientist
  • dermatologist
  • ENT specialist
  • Enterologist
  • Gastroenterologist
  • General practitioner
  • General Surgeon
  • Gynecologist
  • Hospital administrator
  • Radiologist
  • Physician
  • Physiologists

इन सारे पोस्ट में आपको अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी मिलेगी अब मैं आपको उन क्षेत्रों के नाम बताऊंगा जहां पर आपको  एमडी कोर्स करने के बाद नौकरी मिलेगी।

  • biomedical companies
  • health center
  • Hospital laboratory
  • Medical College
  • Medical Foundation trust
  • non profitable organisation
  • Nursing Home
  • Pharmaceutical  and Biotechnology companies
  • Polyclinics
  • Research institute

 इन सारे क्षेत्रों में आपको एमडी कोर्स करने के बाद नौकरी मिलेगी.

Conclusion 

मैंने किस आर्टिकल में आपको एमडी कोर्स के बारे में सारी जानकारी दी है जैसे कि 

  • MD COURSE KYA HAI
  • MD COURSE eligibility
  • MD course kaise kare
  • MD COURSES
  • best college for md course
  • career scope in md course

इन सारे टॉपिक के बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है ताकि आपके पास  MD course से जुड़ी हर जानकारी हूं।

इस आर्टिकल में मैंने आपको एमडी कोर्स करने के बाद कहा नौकरी मिलेगी और आप किन-किन पोस्ट में नौकरी कर सकते हैं यह सारी जानकारी दी है।

हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध कॉलेज जहां से आप एमडी कोर्स कर सकते हैं उस तरह कॉलेज के लिस्ट भी मैंने इस आर्टिकल में आपको दी है। अगर फिर भी  MD course से संबंधित आपको कोई प्रश्न है तो आप में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई भी सुझाव है कि आप हमें कमेंट करके  बता सकते हैं आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here