आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है है की एमएससी क्या है (What is MSC Course in Hindi) एमएससी कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do MSC Course in Hindi) एमएससी करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for MSC Course) एमएससी में वेतन कितनी होती है (salary) और इसमें करियर स्कोप क्या है (career scope in MSC course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा.
अगर आप चाहते हैं कि आप साइंस सब्जेक्ट को लेकर अपना कैरियर बनाएं और अपनी ग्रेजुएशन साइंस सब्जेक्ट से किए हैं। और आगे की पढ़ाई भी साइंस सब्जेक्ट से करना चाहते हैं। पर आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे कि साइंस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के बाद कौन सी पढ़ाई होती है कौन से कॉलेज में आपको अच्छी पढ़ाई कराई जाएगी यह सारे सवाल आपके मन में घूमते होंगे।

आज इन्हीं सारे सवालों का जवाब हमारे इस आर्टिकल में आपको मिलेगा तो आज आप हमारे आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आज एमएससी कोर्स के बारे में जानेंगे।
इस आर्टिकल में आपको इस course से जुड़ी हर वह जानकारी मिलेगी जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारे इस ब्लॉग का एक ही उद्देश्य है कि हम आपको एजुकेशन टॉपिक पर हर दिन नए नए जानकारी उपलब्ध कराते रहें ताकि आपके पास कभी किसी भी टॉपिक की जानकारी की कमी महसूस ना हो।
एमएससी क्या है (What is MSC Course in Hindi)
एमएससी का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ़ साइंस (MSC full form master of science) Msc course science subject में post graduation का कोर्स है। M.SC course करने के बाद आपको साइंस के किसी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री प्राप्त होती है।
इस course में आपको अधिकतर अपने ब्रांच पर रिसर्च करना होता है। यह कोर्स रिसर्च बेस होता है जिसके कारण इसमें आपको बहुत सारी नई चीजें सीखने का मौका मिलता है।
इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत सारी कंपनियों में प्राथमिकता मिलती है। Msc course 2 साल का होता है इस कोर्स के जरिए आपको specialized science field जैसे physics, chemistry, math, biology, biotechnology, biochemistry etc नी मास्टर डिग्री कराई जाती है।
किसी भी क्षेत्र में जब आप बहुत आगे तक पढ़ाई करते हैं तो आपको उस क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है और आप उस क्षेत्र में काम करने के लिए विदेश तक भी जा सकते हैं।
Higher degree students को कंपनी में प्राथमिकता दी जाती है. क्योंकि ऐसे छात्रों के पास उस क्षेत्र के बारे में बहुत ज्यादा प्रैक्टिकल और अन्य बहुत सारी जानकारियां होती हैं। जिसका यह लोग इस्तेमाल करके उस कंपनी को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं।
एमएससी कोर्स के जरिए स्टूडेंट अपने ब्रांच के advanced theoretical knowledge और advanced practical knowledge को सीखते हैं।
एमएससी करने की योगयता (Eligibility for MSC Course)
- एमएससी कोर्स के लिए आपको 12वीं विज्ञान subject से कम से कम 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- एमएससी कोर्स के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से bsc यानि science में under graduation का कोर्स कम से कम 50% अंकों के साथ पास करना होता है।
- किसी किसी कॉलेज में अंक प्रतिशत ज्यादा भी होते हैं।
- हमारे देश के बहुत सारे प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देनी होती है इसीलिए एमएससी कोर्स में दाखिला इन कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा द्वारा (Entrance Exam) ही दी जाती है।
- कॉलेज में दाखिला के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य रहता है।
MSc Course Entrances Exam
- BHU PET
- DU PET
- AIIMS PG
- IIT JAM
- University of Pune entrance exam
- IPU CET
- IIST
- Punjab University entrance test
एमएससी कोर्स के सब्जेक्ट (MSc Course Subjects)
एमएससी कोर्स के जरिए आप साइंस के किसी एक sector में specialization की पढ़ाई कर सकते हैं। क्षेत्र में आप अच्छा रिसर्च कर सकते हैं और साथ ही आप उस क्षेत्र की बहुत सारी जानकारी पा सकते हैं।
अब मैं आपको MSC course subject की लिस्ट दूंगा जिसमें आप specialization कर सकते हैं
- MSc in physics
- MSc in chemistry
- MSc in mathematics
- MSc in zoology
- MSc in botany
- MSc in information technology
- MSc in Computer Science
- MSc in biological science
- MSc in economic
- MSc in clinical psychology
- MSc in biotechnology
- MSc environmental science
- MSc in atmospheric science
- MSc in electronics
- MSc in electronic communication
- MSc in Geology
- msc in meteorology
एमएससी कोर्स कैसे करे (How to Do MSC Course in Hindi)
एमएससी कोर्स के लिए आपको सबसे पहले अपने 12वीं बहुत अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है. क्योंकि 12वीं के अंक के आधार पर ही आपको अच्छे कॉलेज में साइंस में ग्रेजुएशन करने का मौका मिलता है।
12वीं के बाद आप बहुत सारे कॉलेजेस के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) दे सकते हैं. जहां से आप साइंस में ग्रेजुएशन कर सकते हैं और ग्रेजुएशन करते वक्त आप अपनी पूरी पढ़ाई ध्यान से करें ताकि आप अपने अंतिम वर्ष में बहुत अच्छे अंक ला सके क्योंकि आपके आगे की पढ़ाई के लिए आपके ग्रेजुएशन का बहुत मायने रखते हैं. उसी के अंक के आधार पर ही आपको आगे की पढ़ाई के लिए अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है।
देश में बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी से जहां पर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स कराते हैं इन कॉलेज में आपको आपके ग्रेजुएशन के अंक के आधार पर ही दाखिला (Admission) मिल जाता है पर हमारे देश के बहुत सारे famous college में आपको दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है मैंने आपको कुछ प्रवेश परीक्षा के list इस आर्टिकल में दी है।
आप इन पर एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी आपने ग्रेजुएशन का अंतिम वर्ष सही कर सकते हैं ताकि आप बहुत जल्दी ही बहुत प्रसिद्ध कॉलेज में अपनी एमएससी का कोर्स कर सकें।
Best College For MSc
आईआईटी मुंबई आईआईटी दिल्ली आईआईटी कानपुर आईआईटी रुड़की आईआईटी धनबाद आईआईटी खरगपुर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी दिल्ली यूनिवर्सिटी पंजाब यूनिवर्सिटी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी Indian Institute of Science All India Institute of Medical Science.
Career Scope After MSc
एमएससी कोर्स के जरिए आप किसी क्षेत्र में स्पेशलिस्ट बन जाते हैं जिस कारण से आपको क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना बहुत तेजी से बढ़ जाती है।
एमएससी कोर्स करने के बाद आप बहुत सारे फील्ड में जा सकते हैं इसके अलावा आपको प्राइवेट तथा सरकारी दोनों क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है।
अभी के समय में MSc physics, MSC chemistry, MSc information technology कि कर रहे छात्रों को बहुत आसानी से नौकरी मिल जा रही है। इन क्षेत्रों में specialised लोगों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है।
एमएससी करने वाले छात्रों को बहुत जगह पर नौकरी मिल सकती जैसे कि education defence, Aerospace industry, software industry, automotive industry, public sector, Healthcare sector, manufacturing sector and polymer industries.
एमएससी करने वाले लोगों को कॉलेज में छात्र को पढ़ाने का मौका मिलता है उन्हें कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर या प्रोफेसर के पद पर नौकरी भी मिलती है।
इनके अलावा इन्हें बहुत सारे यूनिवर्सिटी और कॉलेज में रिसर्च वर्क के लिए भी रखा जाता है।
एमएससी करने के बाद आपको विदेश में भी जाकर नौकरी करने की अवसर प्राप्त होता है आप विदेश में जाकर रिसर्च वर्क पर काम कर सकते हैं। कि आप किसी अच्छे कंपनी में स्पेशलिस्ट के पोस्ट पर काम कर सकते हैं।
- बीएससी कोर्स (BSC Course) क्या है कैसे करे
- बीबीए कोर्स (BBA Course) क्या है कैसे करे
- बी.एच.एम.एस (BHMS) क्या है कैसे करे
Job profile
- scientist
- field officer
- junior software engineer
- research assistant
- lab technician
- professor
- assistant professor
- quantitative developer
- statistician
- Marine geologist
- oceanographer
- pharmacist
- Clinical Research specialist
job Area
Bank government sector, public sector, Railway research work, teaching, NTPC, ONGC, BARC, ISRO, BHEL, CIPLA.
- RANBAXY
- GAIL
- HDFC ICICI
- Oracle
- Wipro Infosys
- HCL
- biotechnology farm
- agriculture industry
- chemical industry
- Glaxo smith kline
- DRDO
- ISRO
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने एमएससी कोर्स के बारे में जाना है। इस course के संबंधित आपके मन में जो भी सवाल हैं जैसे कि
- एमएससी कोर्स KYA HAI
- एमएससी कोर्स ELIGIBILITY
- एमएससी कोर्स SUBJECT
- msc specialization
- msc course benefits
- best college for msc course
- Jobs after msc course
यह सारे सवालों का जवाब मैंने इस ब्लॉग में आपको विस्तार से दिया है अगर फिर भी आपको इसके संबंधित कोई भी प्रश्न है या कोई भी दुविधा है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपका मारा आर्टिकल कैसा लगता है और आर्टिकल के संबंधित कोई भी राय या कोई सुझाव देना चाहते हैं साथ में कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद