आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है है की बीएससी कोर्स क्या है (What is BSC Course in Hindi) बीएससी कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do BSC Course in Hindi) बीएससी कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility for BSC Course) बीएससी कोर्स में वेतन कितनी होती है (BSC Job salary) और इसमें करियर स्कोप क्या है (career scope in BSC course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा.
अगर आपको साइंस सब्जेक्ट में बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट है और आपने अपनी 12th की पढ़ाई साइंस सब्जेक्ट की है। और आप अपना कैरियर भी इसी क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। science subject लेकर ही अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें. आज मैं आपको साइंस सब्जेक्ट लेकर ग्रेजुएशन के कोर्स के बारे में बताऊंगा।

साइंस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन (Graduation) से संबंधित जो भी सवाल आपके मन में है मैं कोशिश करूंगा वह सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल सके और इस आर्टिकल में आपको साइंस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के संबंधित सारी जानकारी भी मिल सके ताकि आप अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकें।
बीएससी कोर्स क्या है (What is BSC Course in Hindi)
दोस्तों अभी के समय में science sector में बहुत सारी नई नई नौकरियां आ रही है जिसके वजह से युवाओं को इस क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर मिलता है।
इसी वजह से आज बहुत सारे छात्र अपनी आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय में करते हैं ताकि वह अपनी अच्छी और एक successful career इस क्षेत्र में बना सके।
Bsc full form Bachelor of Science
बीएससी एक जनरल ग्रेजुएशन का कोर्स है जिसमें आपको साइंस सब्जेक्ट के अलग-अलग ब्रांच से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने का मौका मिलता है। बीएससी कोर्स में आपको अलग-अलग सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन का मौका मिलता है जैसे कि फिजिक्स केमिस्ट्री गणित कंप्यूटर बायोलॉजी
जो भी branch science subject से रिलेटेड है उनका ग्रेजुएशन बीएससी ही कहलाता है। Bsc 3 साल का कोर्स है और उसमे आपके 6 सेमेस्टर होते हैं। यह जनरल ग्रेजुएशन का कोर्स है इसीलिए यह कोर्स हमारे देश में किसी भी शहर के कॉलेज में कराया जाता है इस course को आप प्राइवेट या कॉलेज सरकारी कॉलेज दोनों जगह से कर सकते हैं।
इस कोर्स में आपको विज्ञान संबंधित चीजों को पढ़ाया जाता है। सबसे बड़ी बात इस course में प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा दिया जाता है ताकि आप विज्ञान के नए टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करें और लोगों को भी इसके बारे में बताएं और उनकी भी जिंदगी का आसान बनाएं।
इस कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी भी बहुत जल्दी मिल जाती है क्योंकि अभी के समय में चारों तरफ विज्ञान क्षेत्र का ही काम है और इसी कारण इससे नए-नए खोज हो रही है जिसके वजह से इस क्षेत्र में रोजगार की कमी कभी नहीं होती है।
बीएससी कोर्स करने की योगयता (Eligibility for BSC Course)
- बीएससी कोर्स (BSC Course) करने के लिए आपको सबसे पहले दसवीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होती है।
- बीएससी कोर्स करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा विज्ञान विषय से 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
- बीएससी कोर्स में किसी भी कॉलेज में एडमिशन आपके 12वीं के अंक के आधार पर होता है। इसीलिए 12वीं में अच्छा अंक लाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है।
बीएससी के कोर्सेस (Courses in BSC)
बीएससी में आपको किस किस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने का मौका मिलता है उन सारे सब्जेक्ट की लिस्ट में आपको नीचे दूंगा और उन सारे सब्जेक्ट के बारे में विस्तार से आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।
जो भी सब्जेक्ट साइंस से रिलेटेड है उन सब सब्जेक्ट की ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीएससी में कराई जाती है यानी बीएससी के द्वारा आपके पास science subject के किसी भी branch से graduation करने का मौका मिलता है।
अब आप यह जानेंगे कि बीएससी में आपको किन-किन subject से ग्रेजुएशन करने का मौका मिलता है।
- physics Honours
- chemistry Honours
- mathematics honours
- botany honours
- zoology honours
- Bachelor in computer applications
- Bachelor in information technology
- BSc in nautical science
- BSc electronics
- BSc in agriculture
- BSc nursing
- BSc in environmental science
- BSc biochemistry
- BSc in biotechnology
बीएससी क्वेश्चन आपको यह सारे सब्जेक्ट honours करने का मौका मिलता है आपको जिस सब्जेक्ट में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है और रूचि है आप उसी सब्जेक्ट में अपना ऑनर्स करें तभी आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं।
- बी.एच.एम.एस (BHMS) क्या है कैसे करे | योगयता, करियर स्कोप
- 12th Ke Baad Kya Kare | Arts, Science, Commerce
- एमडी कोर्स (MD Course) क्या है कैसे करे | योगयता, फीस, सैलरी
बीएससी कोर्स कैसे करे (How to Do BSC Course in Hindi)
बीएससी करने के लिए आपको सबसे पहले दसवीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करनी होगी ताकि आपको किसी अच्छे विद्यालय में 11वीं और 12वीं में science subject में दाखिला मिल जाए।
आपको 11वीं और 12वीं में बहुत अच्छे से पढ़ाई करनी है और 12वीं में बहुत अच्छे अंक लाना है ताकि आपको किसी अच्छे कॉलेज में आपके 12वीं के अंक के आधार पर बीएससी कोर्स के लिए दाखिला मिल सके।
बहुत सारी कॉलेज बीएससी कोर्स में दाखिला के लिए और इस परीक्षा आयोजित कर आती है और आप अगर उन कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो इस प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को देना अनिवार्य हो जाता है।
हमारे देश के जितने भी प्रसिद्ध कॉलेज हैं सारे अपने कॉलेज में दाखिला इस परीक्षा के द्वारा ही देते हैं इसीलिए अगर उन कॉलेज में हमको बीएससी के कोर्स में दाखिला लेना है तो हमें और इस परीक्षा देनी होती है।
हमारे देश के बहुत सारे प्रसिद्ध कॉलेज में इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको कम से कम 12वीं में 90% अंक लाने होते इसीलिए आपको 12वीं में बहुत अच्छे से पढ़ाई करनी होती है और आपको अपनी 12वीं की परीक्षा में बहुत अच्छा अंक लाने होते हैं।
BSc Entrance Exam
- BHU UET
- AMU entrance test
- SAAT entrance test
- NIMS entrance test
- IISER IAT
- CG PAT
- GSAT
- OUAT
- NEST
इन परीक्षा द्वारा आपको हमारे देश के प्रसिद्ध कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है।
Best College For BSC Course
- Banaras Hindu University
- Aligarh Muslim University
- Jamia Millia Islamia university
- Delhi University
- Punjab University
- Hindu College
- Hansraj College
- Miranda House University
- Loyola College
- University of Calcutta
बीएससी कोर्स में करियर स्कोप (Career Scope After BSc Course)
बीएससी कोर्स (BSc course) करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन रहते हैं या तो आप अपने आगे की पढ़ाई करें या आप इसी क्षेत्र में नौकरी करें।
बीएससी के बाद आप अपने आगे की पढ़ाई उसी क्षेत्र में जारी रख सकते हैं। higher degree का सबसे ज्यादा फायदा ही होता है क्यूंकि उसमे आपको बहुत आसानी से नौकरी भी मिल जाती है और साथ ही आपको बहुत ज्यादा जानकारी उस क्षेत्र के बारे में हो जाती है।
बीएससी करने के बाद आगे की पढ़ाई
- MSC
- MBA
- Bed
bed करने के बाद आप सरकारी टीचर बन सकते हैं। B.Ed कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
बीएससी कोर्स करने के बाद आपके पास वह सारी क्षेत्र है जहां आप नौकरी कर सकते हैं जैस
- Civil services
- government and private school teacher
- Railway
- IT companies and software companies
- hardware manufacturing companies
- Merchant navy
Conclusion
दोस्त मुझे उम्मीद है कि मैंने आपके सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में दिया है। इस आर्टिकल में आपने bsc course kya hai, bsc course eligibility, courses offered in bsc, job after bsc, इन सारे सवालों का जवाब अपने पाया है।
फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल है बीएससी के संबंधित तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं कोशिश करूंगा कि आपकी सारी दुविधा में दूर कर सकूं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और आर्टिकल के संबंधित कोई राय या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आप किसी और भी टॉपिक पर आर्टिकल चाहते हैं तो आप हमें वह भी जरूर बताएं मैं कोशिश करूंगा कि आपको जल्द से जल्द उस topic के संबंधित सारी जानकारी अपने ब्लॉग में दे सकू।
धन्यवाद
Bsc cores and bsc nursing cores me best kon hai.