Jio Phone को Format कैसे करे [100% नया तरीका]

Jio Phone को Format कैसे करे [100% नया तरीका] दोस्तों अगर आप भी जिओ फ़ोन का प्रयोग करते है तो आप कभी न कभी अपने जिओ फ़ोन को format करना चाहते होंगे. खेर आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की जिओ फ़ोन को फोर्मेट कैसे करे (How to Format jio phone in hindi) इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी बस आपको ये आर्टिकल को एक बार पढ़ना है की Jio phone ko format kaise kare.

दोस्तों आज के समय में हर लोग जिओ फोने का प्रयोग करते है और आज के दिन में लगभग सारे लोग jio phone का प्रयोग करना पसंद करते है लेकिन कई सारे लोग है जिसे जिओ फ़ोन के बारे में नहीं मालूम है यानी की अगर आप जिओ फ़ोन को format करना चाहते है तो शायद आप नहीं मालूम होगा की आखिर jio Phone को Format कैसे करते है क्युँकि हर मोबाइल को format करने का तरीका अलग अलग होता है.

jio phone ko format kaise kare

खेर अगर आप जिओ फ़ोन को पूरी तरह से format करना चाहते है तो आपको निचे का स्टेप फॉलो करना होगा. इसके साथ आपको कई सारे बातों का भी खास धेयान रखना होगा क्यूंकि जब आप jio phone को format करोगे तब आपका सारा डाटा ख़तम हो जायेगा खेर निचे डिटेल्स में समझाया गया बस निचे का स्टेप फॉलो करे.

 1  Jio Phone को Format क्यों करे!

दोस्तों अब सबसे बड़ा सवाल है की हमलोग को अपना जिओ फ़ोन को क्यों फॉर्मेट करना चाहिए ये सवाल आपके मन में भी जरूर चलता होगा. खेर कुछ पॉइंट है जो निचे आपको बताया गया है.

  • अगर आपका Jio phone का keypad काम नहीं कर रहा है.
  • अगर आपका जिओ फ़ोन बहुत जाएदा Hang कर रहा है.
  • अगर आपके फ़ोन में कुछ ऐसे Data आ गया है जो फ़ोन को ख़राब कर सकती है.
  • अगर आपका jio phone का battery तुरंत ख़तम हो जाता हो.
  • अगर आप अपने Jio Phone को पूरी तरह से साफ़ करना चाहते हो.
  • Jio phone me mp3 Song Download kaise kare

तो दोस्तों ये सारे कुछ कारण होगा जिसके कारण आप अपना Jio Phone को format करना चाहते होंगे.

जिओ फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे (How to Format Jio Phone in Hindi)

दोस्तों जैसा की आपको मालूम है की जिओ फ़ोन का प्रयोग जायदातर गरीब लोग करते है क्यूंकि इसका कीमत बहुत कम है और वो सारे फ्यूचर इसमें मिल जाते है. जो एक 4G smartphone में होता है. इसीलिए इसे छोटे किस्म के लोग लेना पसंद करते है. लेकिन आपको मालूम होगा की जिओ फ़ोन में कई सारे प्रॉब्लम आने लागती है जब आप इसका प्रयोग कुछ दिन कर लेते है तो इसीलिए आपको format करने की जरुरत पड़ती है.

दोस्तों वैसे आपको मालूम होगा की jio phone की कीमत बहुत कम है ऐसे में आपको इसकी सर्विसेज भी इतना अच्छा नहीं मिलता है जितना हमलोग चाहते है और इस फ़ोन में 512MB का ही RAM है ऐसे में तो Hang होगा ही क्यूंकि ये phone 4G है और साथ ही वो सारा apps है जो 4G android phone में होता है.

इसीलिए वो सारे apps को चला नहीं पता है और आपका JIO PHONE Hang होने लगता है तो दोस्तों बस में आपको इतना कहना चाहूंगा की अगर आप JIO PHONE को FORMAT करना चाहते हो तो आर्टिकल पूरा पढ़े.

Jio Phone को Format कैसे करे [100% नया तरीका]

दोस्तों यहाँ पर आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा अपने जिओ फ़ोन को फॉर्मेट करने के लिए इसके बाद आपका जिओ फ़ोन बहुत आसान तरीके से फॉर्मेट हो जायेगा.

 1  Open Your Jio Phone

सबसे पहले आपको अपना Jio Phone को अपने पास लाना है इसके बाद आपको अपने जिओ फ़ोन का लॉक खोलना है.

 2  Open Your Settings

जैसे ही आप अपना jio phone का lock खोल देते हो इसके बाद आपको अपने जिओ फ़ोन के settings में click करना है.

jio phone format2

 3  Click On Device Option

जैसे ही आप अपना जिओ फ़ोन में सेटिंग्स पे क्लिक कर देते हो इसके बाद आपको network connectivity का option दिखाई देगा लेकिन आपको Device के ऑप्शन पे क्लिक करना है.

jio phone format

 4  Click on Reset Phone Option

दोस्तों जैसे ही Device के option पे क्लिक कर देते हो इसके बाद आपको कई सारा option दिखाई देगा. तो आपको सबसे निचे जाना है और फिर आपको reset phone का एक option दिखाई देगा तो आपको उसपे click करना है.

 नोट:-  धेयान रहे जैसे ही आप रिसेट कर लोगे आपका सारा Data ख़तम हो जायेगा इसीलिए आप पहले अपना Data को backup कर ले.

 5  Click On Reset Pop Option

दोस्तों जैसे ही आप Reset phone पे click करोगे इसके बाद आपके सामने एक pop message show होगा. जिसमे आप से कहता है की क्या आप सच में अपना Jio Phone को format करना चाहते है अगर आप चाहते है तो  Reset के option पे click करके confirm कर दे.

jio phone format

 6  You are Done!

दोस्तों जैसे ही आप Pop के message को reset के option पे click कर देते हो इसके बाद आपका काम यहाँ पे हो जायेगा यानी की इसे reset करने में कुछ मिनट का टाइम लेता है इसके बाद आपका jio phone को reset पूरी तरह से कर देता है.

 Note:-  धेयान रहे जब आपका phone reset का प्रॉसेस हो रहा होगा उस टाइम आपको किसी भी तरह का कोई बटन ना दबाये क्यूंकि ये सारा काम ये आटोमेटिक खुद कर लेता है. यानी की आपका फ़ोन खुद से Off और ON हो जायेगा.

Conclusion

तो दोस्तों मैंने आपको सारा कुछ Details में बता दिया है की कैसे आप अपना Jio Phone को Reset करते है (Jio Phone Ko Reset Kaise Kare in Hindi) सारा कुछ स्टेप by स्टेप बताने का कोसिस क्या हूँ और इसी तरह Jio Phone के बारे में पहले कई सारे आर्टिकल मैंने उपलोड किया है जिसे आपलोग पढ़ सकते है.

खेर मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर अच्छा लगा होगा. तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर देना ताकि उनलोगों को भी हेल्प मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here