Jio Phone में Photo Edit कैसे करे [आसान तरीका]

jio phone me Photo Edit kaise kare जिओ फ़ोन में Photo Edit करना एक बहुत बड़ी परेशानी है क्यूंकि jio phone छोटी होती है खेर, ये artcile पढ़ने के बाद आपको सारा कुछ step by step मालूम चल जायगा की जिओ फ़ोन में फोटो एडिट कैसे करे How to photo Edit in jio phone in hindi जो लोग जिओ फ़ोन का प्रयोग कर रहे है उसके लिए बहुत जायदा helpful होगा तो ये article को पूरा पढ़ना ताकि आपको मालूम चल सके की jio phone me photo edit कैसे करे.

अगर आप एक jio phone का users है और आपको पता नहीं है की basically jio phone me Photo Edit कैसे करे और photo edit online या offline कैसे करे आपको मालूम होगा jio phone में धीरे धीरे बहुत बहुत सारी features को add क्या जा रहा है और बहुत सारी application jio phone के लिए बनाया गया है जिसके वजह से jio phone का डिमांड और बढ़ते जा रहा है।

हालाँकि jio phone में हर काम करना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूंकि इसके अंदर apps बहुत कम है लेकिन आप jio phone में photo edit बहुत आराम से कर सकते हो बस आपको कुछ step follow करना होगा लेकिन दोस्तों कुछ लोग सोचते है की यार jio phone नहीं लेना चाहिए इसमें जायदा features नहीं है लेकिन एशा सोचना बहुत गलत है क्यूंकि jio phone में आप ये सारे काम कर सकते हो जैसे की photo edit करना whatsapp चलाना बहुत आसान है तो अगर आप jio phone me photo edit करना चाहते है तो step follow करे.

जिओ फ़ोन में फोटो एडिट कैसे करे (How To Photo Edit in Jio Phone Hindi)

Jio phone me photo edit kaise kare
Jio phone me photo edit kaise kare

अगर आप jio phone में Photo Edit करना चाहते हो तो आपको ये आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना होगा और आपको कुछ step follow भी करना होगा इसके बाद आप खूब आराम से जान जाओगे की jio phone में photo edit कैसे करे like app download kaise kare

देखो guys आप jio phone में photo edit दो तरीके से कर सकते हो एक तो online और दूसरा offline वैसे में आपको बताऊंगा की jio phone में online photo edit कैसे करे और ये भी बताएंगे की jio phone में offline photo edit कैसे करे वैसे में आपको बताना चाहता हूँ की offline photo edit में बहुत कम features मिलेंगे यानी 4 ही features मिलेंगे पर online में आप काफी अच्छे से edit कर सकते हो और आपको काफी जायदा features भी मिल जाता है।

Jio Phone में Online Photo Edit कैसे करे

सबसे पहले जान लेते है की jio phone में online photo edit कैसे करते है इसके बाद offline के बारे में भी जान लेंगे तो आपको online photo edit करने के लिए आप कुछ step क follow करे.

 1.  Open Your Chrome Browser

तो सबसे पहले आपको अपना jio phone में कोई भी browser को open करे लेकिन में recommend करूँगा की आप chrome browser को open करे और google को open कर ले और type करे iloveimg.com और search करे आपके सामने उसकी website आ जायगी तो आपको उसपे click करके open कर ले.

Go To Website

 2.  Upload Your Image

अगर आप iloveimg.com के hompage पे जाते है तो आपके सामने बहुत सारा option दिखेगा तो आपको photo edit के option पे click करना है और फिर एक select Image के button पे click करना है और आपको अपना photo को select करके upload कर देना है.

photo edit karne ke liye photo upload kare

 3.  Edit Your Image

अब जैसे ही आपका फोटो upload हो जाता है आपके सामने बहुत सारा photo editing का tools दिखेगा तो अब आपको जो भी करना है आप edit करे आपके सामने Effect का tools होगा photo crop का tool होगा Transformer और Resize का tools दिखाई देगा तो आप जो करना चाहे वो कर सकते है।

jio phone me photo edit kare

 4.  Click On Download Icon

तो जैसे ही आपका jio phone में photo editing करना हो जाता है आप save कर ले इसके बाद आपके सामने top में एक download icon दिखेगा तो आपको उसपे click करके download कर लेना है वो आपके phone में तुरंत download हो जायगा.

You are Done!

अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की आपका photo edit भी हो गया और download भी हो गया है तो आप इसतरह से अपना jio phone में photo edit कर सकते हो बहुत आसान था ये करना जो मैंने आपको बता दिया है.

Jio Phone में Offline Photo Edit कैसे करे

अब अगर आपको अपने jio phone में ही अपना photo edit करना चाहते हो तो आप बहुत आराम से jio phone में photo edit कर सकते हो बस आपको कुछ step follow करना होगा इसके बाद आपका simple सा photo edit हो जायगा.

Open Your Image

सबसे पहले आपको menu को open करना है और gallery में जाना है और अपना image को open करना है जो आप image को edit करना चाहते है.

अब जैसे ही आपका jio phone में image open हो जाता है इसके बाद आपको right click करना है इसके बाद आपके सामने बहुत सारा option दिखाई देगा तो आपको edit पे click करना है इसके बाद आपका photo edit का tools open हो जायगा.

Edit Your Image

अब जैसे ही आपका image photo edit में open हो जाता है इसके बाद आपके सामने कुछ tools दिखाई देंगे यानी की आपको इसमें जायदा features दक्खने के लिए नहीं मिलेंगे तो आपको जो भी करना है edit वो कर ले और आप फिर सेव करे दे इसके बाद आपका यहाँ पर काम हो गया है यानी की आपका simple photo edit jio phone में हो चूका है।

  • Photo Crope
  • Rotate
  • FX Effect
  • Auto Editing

Note Jio phone में अभी तक कोई application नहीं बना है जिससे आप अपना jio phone में photo edit कर सको इसके लिए आपको wait करना होगा जब तक कोई application बन नहीं जाता है.

तो दोस्तों आप इसतरह से jio phone में Photo Edit कर सकते है तो अगर आप बेहतरीन photo edit करना चाहते हो तो आप कोई दूसरा website का use कर सकते हो और अगर आप simple photo edit करना चाहते हो तो ऊपर बताई गई step को follow करे.

मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको बताया की photo edit कैसे करे Jio Phone 100% Work और jio phone में online photo edit कैसे करे guys जितना जायदा हमसे हो सका पूरी ज्ञान देने का कोसिस किया हूँ ताकि आपका सारा solution मिल सके और आपको जानकारी हो सके की jio phone में photo edit कैसे करे।

र आपको इसके अंदर koi doubt है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here