Corrupted Memory Card ko Format Kaise Kare [Easy Tricks]

Corrupted Memory Card ko Formate Kaise Kare अगर आपका memory card या sd card damaged हो गया है और आपका memory card formate नहीं हो रहा है तो आज की इस article में आपको बताऊंगा की Corrupted Memory Card format कैसे करे यानी की Corrupted Memory Card repair कैसे करे जिससे हमारा memory card अच्छा हो सके और अच्छे से प्रयोग कर सके तो बस आपको ये article को पूरा धेयान से पढ़ना है.

मान लें कि sd card या memory card ने हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है। और आज के समय में शायद ही कभी sd card का उपयोग करते हैं, लेकिन ऐसे समय होते हैं जब हमलोग अपने android smartphone के स्टोरेज को increase करने के लिए memory card पर भरोसा किया होते है। sd card का उपयोग आमतौर पर mobile device, digital camera और कुछ अन्य tools पर करते है।

Corrupted Memory Card ko Formate Kaise Kare
pic:- pixabay

हमलोग को पता है की sd card एक portable और flexible shape के लिए काफी जाने जाते हैं। हालांकि, वे नुकसान के लिए प्रवण (prone) हैं। दरअसल, memory card या sd card का corrupt, बिना पढ़े या Damaged होना काफी आसान है। यदि यह किसी भी कारण से होता है, तो आप इसके अंदर store data तक नहीं पहुँच सकते।

अब चलो जान लेते है की corrupted memory card ko formate कैसे करे 2020 में यानी की new method से कैसे corrupted sd card को formate करे बस आपको कुछ step को follow करना होगा।

कर्रप्टेड मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट कैसे करे (How To Format Corrupted Memory Card in Hindi)

यदि आप अपने damaged memory card को format करने के लिए किसी third party application पर निर्भर नहीं होना चाहते हैं, तो आपको windows 10 command prompt का उपयोग करने की आवश्यकता है। command prompt के साथ damaged memory card को format करने के लिए नीचे दिए गए कुछ step को follow करें Android mobile ko fast kaise kare

 1.  Open Your Command Prompt

सबसे पहले आपको अपने windows पे command prompt को open कर ले यानी की आप windows button और r पे type करे then आपको cmd लिखकर ok कर देना है आपका command prompt open हो जायगा.

 2.  Type Diskpart then Enter

तो जैसे ही आपका command prompt open हो जाता है इसके बाद आपको सबसे पहले diskpart type करके enter press करे इसके बाद आपके पास जितने सारे device connected रहेगा आपको list दिखने लगेगा तो आपको एसडी कार्ड को assigned किये गए डिस्क नंबर को नोट करें.

open your cmd corrupted memory

 3.  Select Your Disk

तो अब इसके बाद आपको अपना disk को select करना है इसके बाद आपको enter press करना है यानी की मान लो में अपना select disk 1 है तो में अपना 1 disk select कर लिया.

select your disk card

 4.  Type clean and Hit Enter

एक बार चयनित होने पर, ‘clean’ और हिट एंटर टाइप करें।

type your clean

 5.  Type ‘create partition primary’

तो अब जैसे enter hit कर देते हो इसके बाद अब आपको ‘create partition primary’ type करना है और enter press करना है इसके बाद फिर ‘format fs=ntfs quick’ type करे और enter press करे

finally your crropted memory formate

You are Done!

अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की आपका corrupted memory card command prompt के through formate हो चूका है वो windows 10 में तो ये कितना आसान तरीका था वो आपने अच्छे तरीके से जाना.

Most Read:- Movies Download kaise kare

Corrupted Memory Card ko Format Kaise Kare [Easy Tricks]

तो guys मैंने आपको बताया है की कैसे कोई भी corrupted memory card या sd card को formate कर सकते है पूरी आसान तरीके से मैंने आपको बताने का कोसिस क्या है तो मुझे उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा की कैसे आप अपना corrupted memory card को formate कर सकते है और फिर से अच्छा कर सकते है तो ये बहुत ही आसान तरीका था जिसे आप तक पहुंचने का कोसिस क्या हूँ.

अगर आपको इस article में कोई भी doubt हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले

Previous articleMoviesflix – 300Mb Hollywood Movies Download 720p 1080p 480p
Next articleTop 10 Hidden Android Secrete Codes and Hacks [New 2020]
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here