कोरोना वायरस (Corona Virus) से कैसे बचे पूरी जानकरी

दोस्तों आज के समय में कोरोना वायरस से हर कोई बचना चाहता है तो अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हो की कोरोना वायरस से कैसे बचे (How to avoid corona virus in hindi) तो आज की इस आर्टिकल में इसी के बारे में पूरी जानकरी देंगे की corona virus se kaise bache तो बस आपको ये article पूरा पढ़ना है.

दोस्तों आज के समय में पूरी दुनिया corona virus से परेशान हो चूका है क्यूंकि इसकी दवा अभी तक बन नहीं पाई है इसके अलावा बड़े बड़े देश कोरोना वायरस के वजह से परेशान हो चुकी है और हाल एशा हो गया है की लोग अपने घर से बहार निकलने में डरते है खेर में आपको कुछ बेहतरीन तरीका बताऊंगा जिससे आप कोरोना से बच सकते हो.

कोरोना वायरस बहुत खतरनाक वायरस होता है जो लोगों से लोगों में ही ट्रांसफर होती है इसीलिए इसकी चपेट में पूरी दुनिया आ रही है सर्कार इससे बचने के लिए कई सारे तरीके अपना रहे है और लोगों को बता रहे है तो में आपको कुछ उसी तरह के तरीके बताऊंगा जो डॉक्टर ने सलाह दी है.

corona virus se kaise bache
corona virus se kaise bache

इसीलिए में आपसे निवेदन करता हूँ की आप ये आर्टिकल एक बार पूरा जरूर पढ़े आपको बहुत जाएदा हेल्प मिलेगी और आपको जानकारी भी इसके बारे में मिल जाएगी इसलिए आप धेयान से पढ़े तो चलो अब शुरू करते है height kaise badhaye.

कोरोना वायरस फैलता कैसे है (How Does The Corona Virus Spread in Hindi)

दोस्तों सबसे पहले ये जान लेते है की कोरोना वायरस फैलता कैसे है जब कोई बिना मुंह ढके छीकता है तो इस प्रकार से फैलता है यानी की दोस्तों मान लो आपके पास कोई है और वो बीमार है या फिर healthy नहीं है और आपके सामने बिना मुंह ढके छीकता है तो छींक आपके ऊपर पढता है जिसके वजह से यह फैलता है.

दूसरी सबसे बड़ी वजह कोरोना वायरस फैलने की तो दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की आप image में देख सकते है निचे जिसमे बताया गया है की उस जगह से भी फैलता है जहाँ पे हर कोई touch करता है या फिर उस चीज का प्रयोग करता है जैसे की ATM मशीन या फिर bus में पकड़ने वाला या फिर keyboard और भी बहुत जगह से भी फैलने का डर होता है pani pine ke fayede.

corona virus tips

खेर इतना आप जान गए की कैसे कोरोना वायरस फैलता है तो आपको ये सारे चीज को avoid करना है जिससे आप safe रहो अब बात करेंगे की हमलोग इससे बच कैसे सकते है तो आप निचे का सारे तरीके को फॉलो करे.

कोरोना वायरस से कैसे बचे (How to avoid corona virus in hindi)

दोस्तों तो आपसे कुछ तरीके बताऊंगा जो आपको धेयान रखना है सभी तरीके को अपने जीवन में अपनाये क्यूंकि ये सारे चीजों को आप हमेशा daily life में करते है इसलिए corona virus se kaise bache 10 tarike को आप follow करे.

 1  हाथ अच्छे से धोये (Wash Hands Thoroughly)

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने हाथ को अच्छे साबुन से धोना है क्यूंकि कही भी आप जाते हो तो आप किसी भी चीज को हाथ से ही touch करते हो इसलिए हाथ आपको time time से धोते रहना है. ताकि हाथ की गन्दगी बहार निकलते रहे और दोस्तों आप कुछ करो या न करो आपको एक दिन में 5 मर्तबा से भी जायदा हाथ आपको धोना है.

 2  मास्क लगा कर रखे (Apply Mask)

दोस्तों अब बात आती है मास्क की तो में आपसे कहना चाहूंगा की आप जब भी घर से बहार निकलो तो आपको हमेशा मास्क पहन कर ही निकलना है क्यूंकि Corona Virus हमेशा नाक और मुंह से ही अंदर जाता है इसलिए सबसे जायदा आपको धेयान रखना है अपने मास्क के ऊपर यानी की अपने मुंह को mask से ढक के रखे.

 3  अगर बीमारी के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से दिखाए (If You See Symptoms Of ill, Then See a Doctor immediately)

दोस्तों अगर आपको कभी भी एशा फील हो रहा है की आपको अच्छा नहीं लग रहा है यानी की आपकी तबियत ख़राब हो रहा है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर के पास जा कर जरूर चेक करवाए या सलाह जरूर ले क्यूंकि बीमारी के लक्षण से कोरोना का पता चलता है इसलिए अगर बीमारी के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से दिखाए How To Stop Hair Fall (Hair Fall कैसे रोके) In Hindi.

 4  भीड़ से दूर रहे (Stay Away From The Crowd)

अब बात आती है भीड़ तो दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की अगर आप कही भी ट्रेवलिंग कर रहे है बस से या फिर train से तो आपको हमेशा भीड़ से दूर रहना है ताकि कोई अगर खासे तो आप side में रह सके यानी आपको किसी के attachment में नहीं आना है और अगर आप कहीं मार्किट भी जाते हो तो आपको लोगों से साइड में ही रहना है जितना आप से हो सके.

 5  अगर कोई बीमार है तो उससे 2 मीटर की दुरी बना के रखे (If Someone is ill, Keep it a Distance of 2 Meters)

दोस्तों अगर आपके घरो में या फिर आपके आस पड़ोस में अगर कोई बीमार है तो आप कोसिस करे हमेशा side में रहने की इसीलिए आपको धेयान देना है की जो बीमार है उससे हमेशा 2 मीटर की दुरी बना कर रखे आपके लिए बेस्ट होगा इसीलिए आपको ये बातों का भी खास धेयान रखना है.

 6  गंदे हाथो से आँख न मसले (Do Not Distrub The Eyes With Dirty Hands)

दोस्तों जब भी आप कही जाते हो तो और आपके आंख में कुछ पढ़ जाती है और आपका हाथ गन्दा है तो आपको कभी भी गंदे हाथो से आंख नहीं मसलना है क्यूंकि गांधी हाथो से आंख मसलना आपके लिए हानिकारक हो सकता है इसीलिए आप कोसिस करे उस टाइम अपने रुमाल से या फिर किसी कपडे से साफ़ करने की यानी की आपको कभी भी गांधी हाथो से अपना आंख नहीं मसलना है.

 7  वायरस चीजों पर 48 घंटे तक रह सकती है (The Virus Can Stay on Things For 48 Hours)

दोस्तों क्या आपको मालूम है की कोई भी वायरस किसी भी चीज पे 48 घंटे तक रह सकती है जी हाँ दोस्तों इसीलिए तो आपको हमेशा अपने घर के सामान को साफ करना चाहिए जायदा तर उन सब चीजों को साफ़ करे जो आप सबसे जाएदा प्रयोग करते है क्यूंकि उस में वायरस होने की सबसे जायदा चांस होता है इसलिए आपको टाइम टाइम से साफ़ करना है.

 8  अपनी चीजों को दूसरे के साथ शेयर न करे (Do Not Share Your Things With Others People)

दोस्तों सबसे पहले आपको धेयान में रखना है की आपको कभी भी दूसरी चीजों को नहीं लेना है नहीं अपनी चीज किसी के साथ शेयर करना है ये चीज बहुत जायदा होता है इसीलिए में आपको ये सलाह दूंगा की इस बात पे आपको सबसे जायदा धेयान रखना है की अपनी चीजों को दूसरे के साथ शेयर न करे.

 9  Healthy रहे व बीमारी से बचे (Is Healthy, Avoid The Disease)

दोस्तों हमेशा healthy रहे और बीमारी से बचे इसके बाद आपको कोरोना वायरस कुछ नहीं कर सकता है यानी की आपको ये सारे step को follow करना है इसके बाद आप अपने आप में इस तरह से कोरोना से बच सकते है और इस तरह से कोरोना से भी बचने का कोसिस कर सकते है.

Note:- ये सारे चीजों को अपने daily life में implement करना है क्यूंकि ये 1st step है कोरोना से बचने की इसीलिए आप ये सारे tips को follow जरूर करे.

कोरोना वायरस (Corona Virus) से कैसे बचे पूरी जानकरी

तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की कोरोना वायरस से कैसे बचे (How to avoid corona virus in hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है की कोरोना वायरस कैसे फैलता है सारा कुछ बताने का कोसिस क्या हूँ तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।

अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना

Previous articleJio Phone Se Computer Me Net Kaise Chalaye [Neya Tarika]
Next articlePHP Projects Free Download
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here