एन एस जी कमांडो (NSG Commando) कैसे बने पूरी जानकारी

एन एस जी कमांडो या नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (National Security Guard) ये एक बहुत कमांडो लेवल पोस्ट है और एक एन एस जी कमांडो बनना लोगो का सपना होता है क्यूंकि ये पोस्ट को पाने के लिए स्टूडेंट बहुत जोरदार मेहनत करते है की एक अच्छे मुकाम हासिल करे तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट अपना सपना को पूरा करने के लिए बहुत जायदा मन से पढाई करने लगते है जिससे की आगे जा के अपने जिंदगी को सफल बना सके तो इसके कारण पढाई में बहुत जायदा मन लगाते है और एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट एन एस जी कमांडो (NSG Commando) बनना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की एन एस जी कमांडो क्या होता है और कैसे बने (How to become an NSG Commando in india information in hindi) हाउ तो बिकम एन एस जी कमांडो इन इंडिया इनफार्मेशन एन एस जी कमांडो बनने के लिए कौनसी एग्जाम दे और इसमें क्या सरारिक योग्य चाहिए (What are the qualification to become an NSG Commando) इन्ही सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

nsg commando kaise bane
nsg commando kaise bane

एन एस जी कमांडो बनना किसी किसी का सपना होता है एक सरकारी जॉब करनी की तो ऐसे में एन एस जी कमांडो को चुनते है क्यूंकि ये एक कमांडो जॉब है जिससे अपने जान पे खेल के अपने देश की रक्षा करते है ताकि हमारे देश की गाँव घरो लोग अच्छे से रहे तब हर स्टूडेंट का मन में ये सवाल जरूर आता है की आखिर ये कमांडो क्या होती है और एन एस जी कमांडो कैसे बन सकते है तो ऐसे में आपको पूरी ज्ञान देने वाला जिससे आपका हर क्वेश्चन का आंसर मिल सके.

एन एस जी कमांडो क्या है (What Is NSG Commando In Hindi)

एन एस जी का फुल फॉर्म नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (National Security guard) होता है ये एक देश के अंदर जो बड़े बड़े नेता होते है उसको सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है यानी की देश के लोगों को बचाने का काम करता है यानी की जो कुछ भी देश के अंदर या फिर देश के बॉर्डर पर जो लड़ाई होती है उसमे कमांडो का अहम् भूमिका होता है और एक कमांडो की ताकत बहुत जैड़ा होता है.

यानी की एक कमांडो की ताकत 10 लोगो के बराबर होती है और एक कमांडो कभी भी मौत से नहीं डरता है हमेशा अपने सर पर कफ़न बांड कर चलता है वो भी एक कमांडो दोस्तों तो अगर आपको कमांडो बनना है तो पोस्ट को आखिरी तक पढ़ना तो अब आपको समझ आ गया होगा की एन एस जी कमांडो क्या होता है और कैसे काम करता है.

एन एस जी कमांडो के लिए योगयता (Qualification Of NSG Commando)

दोस्तों सबसे पहले ये एक हाई लेवल का पोस्ट इसमें आपको भर्ती होने के लिए बहुत सारे स्टेप से गुअजरना होगा क्यूंकि ये एक बहुत बड़ी कमांडो होती है इसमें हर कोई जा नहीं सकता है एन एस जी कमांडो में भर्ती होने के लिए आपको पहले नकिहे लेवल से चलना होगा यानी की आपको पहले इंडियन आर्मी में जाना होगा उसके बाद आपको वहां पर आपको अच्छा करना होगा.

उसके बाद आपको एन एस जी कमांडो के लिए सेलेक्ट किया जाता है उसके बाद फिर आपका आपका मानसिक और हेल्थी को चेक क्या जाता है फिर आपका कई सारे अस्तरों में ट्रेनिंग दिया जाता है उसके बाद ट्रेनिंग में सफल होने के बाद आपको सेलेक्ट क्या जाता है

एन एस जी कमांडो (NSG Commando) का सैलरी

दोस्तों हर स्टूडेंट का सबसे पहला फॉक्स जॉब की सैलरी पर होती है की कौन सी जॉब की कितनी सैलरी है तो अगर आप एन एस जी कमांडो बन जाते हो तो आपको कम से कम 84000 से लेकर 2,40000 तक हो सकती है और सरकारी जॉब का फ़ायदा ये होती है की आपको अलग से कुछ ना कुछ और रूपए भी मिलते है और ये तो एक कमांडो है तो आपको अगर कुछ हो जाता है तो जो भी आपका खर्चा होगा आपके फॅमिली सारा कुछ गवर्नमेंट सरकार आपको प्रोवाइड करेगी

एन एस जी कमांडो कैसे बने (How To Become an NSG Commado In Hindi)

तो दोस्तों एन एस जी कमांडो बनने के लिए आपको क्या योगयता होना चाहिए आपको मालूम होगा तो एन एस जी कमांडो बनने के लिए इसका फेज ट्रेनिंग 3 लेवल पर होती है इसके बाद ही आपका एन एस जी कमांडो में सिलेक्शन किया जाता है

  • प्रे – सिलेक्शन क्राइटेरिया
  • सिलेक्शन & इनिशियल क्वालिफिकेशन ट्रेनिंग
  • एडवांस्ड NSG ट्रेनिंग

 1  प्रे – सिलेक्शन क्राइटेरिया ट्रेनिंग

MHA ने बल में NSG कमांडो की भर्ती के लिए कुछ पूर्व चयन मापदंड निर्धारित किए हैं

  • आपको कम से कम 3 साल का इंडियन आर्मी का ट्रेनिंग होना चाहिए या फिर आपको 5 साल का केस पुलिस में ज्वाइन होना चाहिए
  • आपका कम से कम 35 साल होना चाहिए
  • फिजिकल स्टैण्डर्ड होना चाहिए
  • मेडिकल स्टैण्डर्ड होना चाहिए
  • सर्विस रिपोर्ट होना चाहिए
  • इतना सारा कुछ पास होने के बाद आप नेक्स्ट लेवे के लिए सेलेक्ट हो जाते है इसके बाद नेक्स्ट लेवल की लिए आपको तैयार होना होगा

 2  सिलेक्शन & इनिशियल क्वालिफिकेशन ट्रेनिंग

इस फेज में आपको 2 तरह का ट्रेनिंग होता है बेसिक training एंड एडवांस ट्रेनिंग  ये पुरे 12 मंथ का ट्रेनिंग होता है जो आपको 3 मंथ का NSG का बेसिक फंडामेंटल को बताया जाता है की NSG में क्या क्या होता है जो भी NSG में बेसिक चीज होता है वो आपको नॉलेज दिया जाता है.

इसके बाद 9 मंथ आपका NSG का एडवांस ट्रेनिंग लिया जाता है इसमें आपको हर तरह का ट्रेनिंग दिया जाता है और इसमें सच बात ये की कितने सैनिक इस ट्रेनिंग को छोड़ कर चले जाते है क्यूंकि ये ट्रेनिंग बहुत ही भयानक और खौफनाक होती है जिसे करने के लिए बहुत ही हिम्मत की जरुरत पढ़ती है.

 3  अडवांस्ड NSG ट्रेनिंग

इसमें आपको पुरे 9 मंथ का ट्रेनिंग होती है जो आपको एक एन एस जी कमांडो बनाती है ये सच में थोड़ा जायदा खतरनाक ट्रेनिंग होती है जैसे की:-

  • निहत्थे मुकाबला यानी आपके पास कुछ नहीं होगा और kinfe मुकाबला यानी एक के पास चाक़ू होगा उससे मुकाबला होगा
  • विध्वंस और बम निरोधक तकनीक यानी आपको बम को डिस्पोजल करने वाला तकनीक बताया जाता है
  • निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाना इसका ट्रेनिंग होता है
  • विशेष घुसपैठ तकनीकें का भी ट्राइंग दिया जाता है

एन एस जी कमांडो (NSG Commando) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

तो दोस्तों आप सारा राउंड का ट्रेनिंग फाइनल करने के बाद आपको एन एस जी कमांडो का पद मिल जाता है तो दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में आपको बताया (How to become an NSG Commando in india information in hindi) की कैसे आप एन एस जी कमांडो बन सकते है और कौनसी कौनसी ट्रेनिंग होती है.

हर चीज बताया है जो भी इसके रेलेटेड था हर टॉपिक को कवर क्या है ताकि आपको एन एस जी कमांडो (NSG Commando) बनने में दिकत न हो और आप अच्छे से एन एस जी कमांडो बन पाओ तो अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर कर देना अपने दोस्तों के साथ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here