human resource management kya hai दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट क्या है (What is human resource management in Hindi) ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कैसे करे पूरी जानकारी (How to Do human resource management Course in Hindi) हाउ तो दो ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट इन हिंदी दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है तो आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये जानकरी हिंदी मे.
दोस्तों हर एक इंडस्ट्री में सबसे बड़ी शक्ति होती है men power बिना men power के कोई भी इंडस्ट्री चल नहीं सकती। इसीलिए हर एक इंडस्ट्री एक human resource managements पद के लिए एक व्यक्ति को रखती है जो कि उस इंडस्ट्री में काम कर रहे हर मजदूर हर एक आदमी की देखरेख करता है ताकि वह उस इंडस्ट्री के men power का इस्तेमाल करके उस इंडस्ट्री को फायदा पहुंचा सके।

आज के समय में बहुत सारे लोग ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं। और इस क्षेत्र में बहुत ही अवसर हैं युवाओं के लिए क्योंकि इनकी जरूरत हर एक कंपनी और हर एक इंडस्ट्री में होती है।
अगर आप भी हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े. इस आर्टिकल में मैं आपको human resource management के बारे में सारी जानकारी दूंगा.
- human resource management kya hai
- human resource managements kaise kare
- best college for human resource management in india
- human resource manager salary
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट क्या है (What is Human Resource Management in Hindi)
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट किसी भी इंडस्ट्री का बैकबोन माना जाता है क्योंकि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट ही उस इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों की देखरेख करता है।
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का मुख्य काम यह होता है कि वह अपने इंडस्ट्री के मेन पावर का सही इस्तेमाल करके उसको अधिक से अधिक फायदा पहुंचाए।
- केमिकल इंजीनियरिंग (Chemical Engineering) क्या है कैसे करें
- एसडीओ ऑफिसर (SDO Officer) कैसे बने पूरी जानकारी
- JEE Advance क्या है जेईई एडवांस की पूरी जानकारी
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट(human resource management) किसी भी कंपनी को सुचारू रूप से चलाने के लिए बहुत जरूरी होती है क्योंकि यह उस कंपनी में काम करें एम्पलाई के सैलरी कंसेशन डिसिप्लिन कंपनी का काम समय पर हो यह सारी चीजें ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट देखती हैं।
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (human resource management) हर इंडस्ट्री के लिए बहुत जरूरी है चाहे वह छोटी स्केल की इंडस्ट्री हो या मल्टीनैशनल इंडस्ट्री हो उसमें काम कर रहे लोगों की देखरेख करना और उन्हें कंपनी के रूल और रेगुलेशन के तहत काम करवाना यह हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट का महत्वपूर्ण काम होता है।
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कैसे करे (How To Do Human Resource Management in Hindi)
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का कोर्स हमारे देश में बहुत सारे यूनिवर्सिटी कॉलेजेस कराती हैं क्योंकि यह किसी भी इंडस्ट्री का बैकबोन है और इस क्षेत्र में अभी बहुत सी नौकरियां हैं जिससे कि युवाओं को बहुत जल्दी रोजगार मिल जाता है इसलिए अभी हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजेस बहुत सारे ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के कोर्स करवाती है. अब मैं आपको ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के कुछ कोर्स की लिस्ट दूंगा
1 Diploma in Human Resource Management
डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट मैं आपको human रिसोर्स मैनेजमेंट में डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलती है। यह कोर्स 1 साल से लेकर 1 साल 6 महीने तक होती है।
Education qualification
डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में आपको दाखिला लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के परीक्षा पास करनी होती।
2 Bachelor in Human Resource Management
बैचलर इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें आपको ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री मिलती है। इस कोर्स की समय अवधि 3 वर्ष होती है।
Education qualification
बैचलर इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। आपको कुछ एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दे रहा हूं जिसके जरिए आप हमारे देश के बहुत सारे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
- IMPAT
- NPAT
- Symbiosis entrance test
- AIMA UGAT
- GGSIPU CET BBA
- DU JAT
यह मैंने आपको कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम का लिस्ट दिया जहां से आप human resource management का बैचलर कोर्स कर सकते हैं।
3 Post Graduation in Human Resource Management
post graduation in Human Resource Management एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है। इस course में आपको human resource management में मास्टर्स की डिग्री मिलती है। इस course के समय अवधि 2 वर्ष होती है।
Education Qualification
Post graduation in Human Resource Management के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
post graduation in Human Resource Management के कोर्स में दाखिला लेने के लिए कॉलेजेस अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम करवाती है जिसके जरिए यह बच्चों का दाखिला लेती है।
अब मैं आपको कुछ प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दे रहा हूं जिसके जरिए आप पोस्ट ग्रेजुएशन इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
Common Admission Test
- AIMA -MAT ( Management Aptitude Test)
- Xavier aptitude test
- IIFT ( Indian Institute of Foreign Trade)
- Symbiosis National aptitude test
- MICA admission test
- Common Management admission Test
- IBS aptitude test
4 Phd in Human Resource Management
पीएचडी इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में आपको doctoral डिग्री मिलती है। यह कोर्स 3 से 4 वर्ष का होता है।
इस course में आपको ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में कोई research करना होता और अपना theory पेपर को पब्लिश करना होता है जब आपकी research or theory paper कंप्लीट हो जाती है तभी आपको डॉक्टोरल की डिग्री मिलती है।
Education Qualification
पीएचडी इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से post graduation human resource management विषय करना होता है और अंतिम वर्ष में आपको 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य रहता है।
आप को कुछ एंट्रेंस एग्जाम की लिस्ट दूंगा जिसके जरिए आप इसी कॉलेज में पीएचडी कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।
- Research Management Aptitude Test
- symbiosis University phd entrance exam test
- IIT Delhi PhD admission test
- aligarh Muslim university PhD entrance exam
- Faculty of Management Studies
- UGC-NET
Best Human Resource Management College in India
हमारे देश में बहुत सारे कॉलेज यूनिवर्सिटी Human Resource Management में पढ़ाई कर आती है लेकिन मैं आपको कुछ प्रसिद्ध कॉलेजों की लिस्ट दूंगा जहां से आप ही मन रिसोर्स मैनेजमेंट के कोर्स कर सकते हैं।
- iit delhi
- Aligarh Muslim university
- symbiosis University
- iit kharagpur
- iit Bombay
- iit kanpur
- iim ahmdabad
- iim banglore
- iim lakhnow
- iim kolkata
- Xavier labour relation Institute Jamsedpur
Human Resource Management sub-specialized course
Human Resource Management के अंदर कुछ sub-specialized course होते हैं जिनके तहत बहुत सारी कंपनी आपको नौकरियां देती है। वैसे तो इन course को करने के बाद कि आप किसी एक क्षेत्र में ही जा सकते लेकिन अभी बहुत सारी कंपनियां ऐसे ही किसी स्पेशलाइज व्यक्ति को नौकरी पर रख रही है ताकि वह उनके कंपनी को बहुत अधिक लाभ पहुंचा सके।
आपको कुछ specialized कोर्स की लिस्ट में नीचे दे रहा हूं जिन्हें करने से आपको बहुत अधिक फायदा मिलेगा।
- employee recruiting and staffing
- compansession and reward management
- training and development
- labour and employee relations
Jobs in Human Resource Management
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद आपको बहुत सारे कंपनियों में अन्य पदों के लिए नौकरियां मिलती है अब मैं आपको कुछ प्रमुख पदों की जानकारी दूंगा।
- HR JOURNALIST
- HR RECRUITER
- HR SPECIALIST
- HR MANAGEMENT
- EMPLOYEE RELATIONS MANAGER
- TRENDING AND DEVELOPMENT MANAGER
- TECHNICAL RECRUITER
- CHANGE CONSULTANT
हमारे देश की कुछ प्रमुख कंपनियों की लिस्ट दूंगा जहां पर आपको एचआर मैनेजमेंट करने के बाद नौकरी मिलता है और इन कंपनी में आपको बहुत अच्छी सैलरी भी मिलती है और इन कंपनियों का काम करने का माहौल भी बहुत बढ़िया होता है।
- Kelly services
- adco India
- rand stand India
- AON
- IKYA
- manpower
- ABC Consultants
- teamlease
- HR footprints
- people consulting
- RH factor
यह सारी कंपनियां हमारे देश के प्रमुख कंपनियों में से एक है जोकि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको नौकरियां प्रदान करती हैं।
Human Resource Manager Salary
हुमन रिसोर्स मैनेजर की शुरुआत में सैलरी 25000 से लेकर ₹40000 प्रति महीना होती है। अगर आपको किसी और कंपनी में एचआर मैनेजर का अनुभव है तो आपकी सैलरी 50000 से लेकर ₹70000 तक हो सकती है जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी ₹100000 महीने से लेकर ₹200000 महीने तक हो सकती है।
इसके अलावा आपको और अन्य सुविधाएं भी इसमें प्राप्त होती है।
Conclusion Human Resource Management Kaise Kare
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के सारे जानकारी उपलब्ध कराई जैसे कि हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट क्या है human resource managements का कोर्स कहां से करें कौन से कॉलेज इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट का कोर्स कराते हैं human resource managements का कोर्स कैसे करें यह सारी छोटी-बड़ी जानकारियां मैंने इस आर्टिकल में आपको दि है।
यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा अवसर मिलता है और इस क्षेत्र में आप बहुत अच्छे काम कर सकते हैं और अधिकतर युवा भी इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं। मैं आशा करता हूं कि मैंने आपको इस आर्टिकल में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के सारी जानकारियां उपलब्ध कराई हो अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.