दोस्तों आज कल के समय में हर किसी का सपना होता है की एक अच्छे मुकाम हासिल करे तो कई सारे स्टूडेंट अपना सपना को पूरा करने के लिए बहुत जाइयेदा आगे की पढाई करने लगते है जिससे की आगे जा के अपने जिंदगी को सफल बना सके तो इसके कारण पढाई में बहुत जायदा मन लगते है और अच्छी निकरि पाना चाहते है तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट CDO बनना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की सीडीओ क्या होता है (How to become an CDO in inda information in hindi) और कैसे बने पूरी जानकारी.

दोस्तों किसी किसी का सपना होता है एक सरकारी जॉब करनी की तो ऐसे में सीडीओ को चुनते है क्यूंकि ये एक एशा जॉब है जिससे अपने शहर का डेवलपमेंट क्या जाता है यानी की गाँव घरो में बदलाव लाना तो ये भी एक तरह का देशभक्ति की तरह ही होता जिस तरह से एक इंडियन आर्मी देश का रच्छा करता है.
ठीक उसी तरह ये भी अपने डिस्ट्रिक्ट एरिया में डेवलपमेंट का काम करता है तो इसी के कारण कई सारे स्टूडेंट ये जॉब को करना बेहद पसंद करते है तो अब चलो जानत है की एक CDO अफसर कैसे बन सकते है (What are the qualification to become an CDO) इसके लिए क्या क्या योगयता होना चाहिए पूरी जानकारी.
सीडीओ क्या है (What is CDO Information In Hindi)
सीडीओ का फुल फॉर्म चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर (Chief Development Officer) होता है ये एक जिलों (District) के अंदर डेवलपमेंट का काम करता है यानी की एक डिस्ट्रिक्ट में बहुत सारा ब्लॉक होता है उन सभी ब्लॉक में क्या क्या चीज का कमी है या फिर कौन सी चीज को बना है.
जरुरत के हिसाब से से डिस्ट्रिक्ट के हर ब्लॉक को डेवलपमेंट करने का काम सीडीओ चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर का होता है और एक CDO की ताकत बहुत जायदा होता है अगर सीडीओ के नज़र में कोई भी घाटोल करने का काम करता है और वो सरकारी जॉब करता हो या प्राइवेट तो उसे ससपेंड भी कर सकता है या फिर उसपे बड़ी करवाई भी कर सकता है.
चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर हर डिस्ट्रिक्ट ब्लॉक का जो ऑफिसर है उसके साथ मीटिंग करके और एक बेहतर निर्णय लिया जाता है और उसमे हेड के रूप में सीडीओ ऑफिसर ही होता है तो अब आपको समझ आ गया होगा की CDO ऑफिसर क्या होता है और कैसे काम करता है.
दोस्तों चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर BDO से ऊंचा पद पर होता है यानि की BDO चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के अंडर होता है अगर कोई भी सरकारी योजना आती है तो सबसे पहले सीडीओ BDO से करता है की कौनसी योजना कोइंसी ब्लॉक में देना है तो या साड़ी चीजें सीडीओ के अंदर होती है अब आपको सारा कुछ समझ आया होगा.
सीडीओ के लिए योगयता (CDO Exam Eligibility In Hindi)
दोस्तों सबसे पहले ये एक हाई लेवल का पोस्ट जिसके कारण सरकार ने हाई लेवल स्टूडेंट के लिए ये पोस्ट को रखा है तो सबसे पहले तो आपको 12th पास करना है अच्छे मार्क्स से और इसके बाद आपको बैचलर डिग्री करना है यानी की ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए इस पोस्ट को अप्लाई करने के लिए.
- 12th पास करे अच्छे मार्क्स से
- ग्रेजुएशन करे किसी भी सब्जेक्ट से और अच्छे मार्क्स लाये
सीडीओ के लिए उम्र
दोस्तों सरकार ने ये जॉब के लिए एक उम्र को फिक्स करके रखा है ताकि इसका कोई भी जॉब न पाए क्यूंकि बिना उम्र के भी ये जॉब हासिल कर लेते थे इसलिए सरकार ने देखते हुए एक उम्र फिक्स क्या है अगर आप CDO बनना चाहते है तो आपका उम्र कम से कम 21 साल से 40 साल के बिच होना चाहिए तभी आप इसका एग्जाम दे सकते हो.
- सीडीओ बनने के लिए 21 साल से 40 साल के बिच होना चाहिए.
सीडीओ का सैलरी
दोस्तों हर स्टूडेंट का सबसे पहला फॉक्स जॉब की सैलरी पर होती है की कौनसी जॉब की कितनी सैलरी है तो अगर आप सीडीओ बन जाते हो तो आपको कम से कम 34500 से लेकर 64500 तक हो सकती है और सरकारी जॉब का फ़ायदा ये होती है की आपको अलग से कुछ कुछ और रूपए भी मिलते है और सरकार हर सरकारी जॉब करने वालो की सैलरी की बढ़ोतरी करती है तो आपको CDO जॉब में अच्छा खासा सैलरी मिल जाती है.
सीडीओ (CDO) कैसे बने पूरी जानकारी
तो दोस्तों CDO बनने के लिए आपको क्या एगीटा होना चाहिए आपको मालूम होगा तो सीडीओ का वेकन्सी स्टेट गवर्नमेंट के तरफ से निकलती है और इसकी एग्जाम का आयोजन लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है सीडीओ का एग्जाम तीन चरणों में होता है.
सबसे पहले प्रिलिमिनार्य एग्जामिनेशन (Preliminary Examination) इसके बाद Main एग्जामिनेशन और फिर आपका फाइनल इंटरव्यू होता है तो जैसे ही आप तीनो एग्जाम को पास कर लेते हो इसके बाद आप सेलेक्ट हो जाते हो सीडीओ पोस्ट के लिए लेकिन एक बाद धेयान रहे इसका एग्जाम इतना आसान भी नहीं होता है और ना ही भरी बस आपको खूब म्हणत से पढाई करना है और पास होना है तो बस आप इसके लिए पूरा जोर सोर से मेहनत करना.
सीडीओ (CDO) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
तो दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में आपको बताया की कैसे आप कदो बन सकते है (How to become an CDO in inda Details in hindi)और कौनसी कौनसी परीक्षा होती है हर चीज बताया है जो भी इसके रेलेटेड था हर टॉपिक को कवर क्या है ताकि आपको सीडीओ बनने में दिकत न हो और आप अच्छे से CDO बन पाओ तो अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर कर देना अपने दोस्तों के साथ.