Android Phone Track Kaise Kare दोस्तों अगर आप भी अपने एंड्राइड फ़ोन को track करना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा की एंड्राइड फ़ोन ट्रैक कैसे करे (How To Track Your Android Phone in Hindi) इसे डिटेल्स में जानने के लिए आप ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़े.
दोस्तों इसके लिए आपको कोई third party application की जरुरत नहीं पढ़ने वाली है, क्यूंकि ये जो तरीका में आपको बताने जा रहा हूँ वो सबसे बेस्ट और नया तरीका है और मुझे लगता है कि यह सबसे आसान ट्रिक होगा आपके लिए जिसे आप आज जानेंगे कि आप अपने मोबाइल को कैसे ट्रैक कर सकते है।
दोस्तों मुझे यकीन है कि यह Android Lovers के लिए एक भयानक पोस्ट होने जा रहा है! और वे इसका आनंद लेंगे। हाँ! यह कुछ बड़ा होने वाला है। अब आप अपने खोए हुए, मिसप्लेज्ड और चुराए गए एंड्रॉइड स्मार्टफोन को आसानी से बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के पा सकते हैं।

एंड्रॉइड मैनेजर वह है जो पहली बार Google डिवाइस का उपयोग करने पर सीधे आपके डिवाइस पर एस्टब्लिश हो जाएगा। इसलिए आपको किसी भी Third party App को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। कोई भी यह एक्सेप्ट नहीं करता है कि वे अपने डिवाइस को खो देंगे यदि वे जानते हैं, तो वे उन्हें सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षित रखेंगे! तो बस आपको एक बार ये आर्टिकल पूरी धेयान से पढ़ना है.
एंड्राइड फ़ोन ट्रैक कैसे करे (How To Track Your Android Phone in hindi)
दोस्तों बस आपको कुछ step follow करना है then जो की निचे स्टेप by step बता रहा हूँ then आप बहुत आसान तरीके से अपने एंड्राइड फ़ोन को track कर सकते हो Netflix Se Movies Download Kaise Kare.
1 Open Your Settings
दोस्तों सबसे पहले आपको Android Device को open करना है इसके बाद आपको settings में जाना है इसके बाद आपको security में जाना है फिर आपको device administrator या device Manager में जाना है Settings > Security Settings > Device Administrator.
2 Activate Your Android Device Manager
अब जैसे ही आप Device Manager या device administrator में चले जाते हो इसके बाद आपको देखना है की Android Device Manager Activate है या नहीं अगर activate नहीं है तो पहले इस Activate करे.
Note:- में आपको यह सलाह देता हूँ की आप इसे हमेशा अपने एंड्राइड में में activate करके रखे क्यूंकि ये आपके फ़ोन को हमेशा track करने में हेल्प करता है इसलिए आप इसे activate करके रखे Top 5 Best Movies Website For Download Bollywood Movies.
3 Go to Google Play Store
अब आपको google playstore में जाना है और इसके बाद आपको एक right side top में आपको एक gear icon दिखेगा तो आपको उसपे click करना है इसके बाद आपके सामने दो option दिखाई देगा पर आपको Android device manager पे click करना है.
4 Click Android Device Manager
जैसे ही आप android device manager पर क्लिक करेंगे तो यह उस डिवाइस को ढूंढ लेगा जिसके साथ यह जुड़ा हुआ है।
5 Show Your Location
तो अब जैसे ही एंड्रॉइड डिवाइस मैनेजर को आपका डिवाइस मिल जाएगा, वह आपको Google Map पर दिखाएगा। और यह भी indicate करेगा कि आपकी दूरी आपसे कितनी दूर है यानी की आप बहुत कुछ जान सकते है।
You are Done
आब आपका यहाँ काम हो गया है यानी की आप देख सकते है की आप अपना phone को track कर रहे है बहुत आसान तरीके से.
इसकी लाभ:
- आप अपना खोया हुआ mobile track कर सकते है.
- आप अपना phone का data फॉर्मेट कर सकते है कही से भी
- आप अपने फ़ोन में lock भी लगा सकते हो
- Android Phone Me Call or SMS Hide Kaise Kare [Neya Tarika]
- स्मिशिंग अटैक्स (Smishing Attacks) क्या है कैसे अटैक करे
Android Phone Track Kaise Kare [Neya Tarika]
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की एंड्राइड फ़ोन को ट्रैक कैसे कर सकते है (How To Track Your Android Phone in Hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है की इससे आपको कितना फायदा होगा बहुत कुछ इसके बारे में बताने का कोसिस क्या हूँ.
तो बस आपको सारा कुछ details में समझ आ गया होगा की Android phone ko track कैसे कर सकते है तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.