Android Phone Me Call or SMS Hide Kaise Kare [Neya Tarika]

Android Phone Me Call or SMS Hide Kaise Kare दोस्तों अगर आप भी अपने एंड्राइड फ़ोन में कॉल और एसमएस छुपाना चाहते है तो में आपको बताऊंगा की कॉल और SMS hide कैसे करे (How to Hide Calls and SMS Logs of Specific People in Android in Hindi) तो बस आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना है.

दोस्तों इस नई तकनीक की दुनिया में, सिक्योरिटी हमेशा लोगों की प्राथमिकता होती है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि जब भी हम अपने दोस्तों को अपना फोन देते हैं, तो अनजाने में हम फोन पर रखी अपनी सभी महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत जानकारी को उसी तरह से छोड़ देते हैं। चाहे वह केवल एक फोन कॉल या एसएमएस क्यों न हो.

क्यूंकि हमलोगों को मालूम नहीं होता है की दरअशल SMS कैसे hide कर सकते है या call कैसे hide कर सकते है तो इसीलिए आपका प्रॉब्लम सोल्वे करने के लिए मैंने ये आर्टिकल आपके लिए लिख रहा हूँ तो बस आप ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ लेना App hide kaise kare.

android phone me call and sms hide
android phone me call and sms hide

दोस्तों वैसे, Google Play Store पर बहुत सारे Android ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपके एंड्रॉइड पर कॉल और एसएमएस लॉग को छिपा सकते हैं। लेकिन आपके मन में ये सवाल होगा की कैसे किसी specific लोगो के लिए call या sms हाईड कैसे करे ऐसा करने के लिए, आपको कुछ कांटेक्ट मैनेजमेंट apps का उपयोग करने की आवश्यकता है।

इसलिए, तो इस आर्टिकल में, हम एक ऐसी विधि शेयर करने जा रहे हैं जो आपको अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर कॉल और एसएमएस लॉग को छिपाने की अनुमति देगा। तो बस आपने फ़ोन में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा then आपका काम हो जायगा.

एंड्राइड फ़ोन में कॉल और एसमएस कैसे छुपाये (How to Hide Calls and SMS in Android in hindi)

दोस्तों बस आपको कुछ step follow करना है आपको में निचे स्टेप by step बता रहा हूँ then आप बहुत आसान तरीके से अपने call और SMS hide कर सकते हो बस निचे का step follow करे Android Phone Se Iphone Me Contact Number Transfer Kaise Kare.

 1  Download Private SMS & Call – Hide Text

सबसे पहले आपको Private SMS & Call – Hide Text app को download करना है इसके बाद इसे install कर लेना है.

Download App

 2  Open Your Application

अब जैसे ही आपका Private SMS & Call – Hide Text app download और install हो जाता है अब इसके बाद आपको इसे open कर लेना है और जो भी permission मांगता है आपको allow कर देना है इसके बाद आपके सामने एक welcome to private space का window दिखाई देखा तो आपको NEXT पे क्लिक करना है.

open your call and sms hide apps

 3  Set The Password

तो जैसे ही आप Next पे click कर देते हो अब इसके बाद आपसे एक Password set करने के लिए कहा जायगा तो आपको अपना password enter करके continue पे click कर देना है.

 4  Set Your Security Email Address

अब जैसे ही आपका password सेट हो जाता है इसके बाद आपसे security email address set करने के लिए कहा जायगा तो आप अपना email enter करके Continue पे click कर देना है.

Set Your Security Email Address

 

 5  Click ok

तो जैसे ही आपका email set हो जाता है इसके बाद आपके पास एक मैसेज show होगा जिसमे आपसे पूछ जायगा की set Message classic as Default SMS app तो आपको simply ok पे click कर देना है.

 6  Select Import Contact

अब आपके सामने एक private contact क दिखेगा तो आपको इसमें अपना Import From Contact को select कर लेना है.

 7  Choose Your call logs and SMS you want to hide

तो अब आपको अपना call logs and SMS choose करना है जो आप hide करना चाहते है तो आप choose कर ले.

You are Done

आब आपका यहाँ काम हो गया है यानी की आप देख सकते है की हमारा contact hide हो गया है तो आप इसतरह से SMS और call hide कर सकते है.

Finally your call and sms hide

 

Android Phone Me Call or SMS Hide Kaise Kare [Neya Tarika]

तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की Calls and SMS hide कैसे कर सकते है (How to Hide Calls and SMS Logs in Android in Hindi) और मैंने आपको ये भी बताया है तो बस आपको सारा कुछ details में समझ आ गया होगा की SMS hide कैसे कर सकते है तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।

अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here