How To Hide Apps On Android in Hindi अगर आप एक android users है तो कभी न कभी android phone में android apps को hide करने का कोसिस जरूर किये होंगे चाहे आप किसी भी कारण से apps hide करना चाहते हो अगर आप एंड्राइड फ़ोन में अप्प्स हाईड कैसे करे Android Phone Me Apps Hide Kaise Kare पूरी जानकरी हिंदी में.
कई बार एशा होता है की कई सारे ऐप होते हैं जिन्हें हम दूसरों को नहीं दिखाना चाहते हैं। जैसे की, आप नहीं चाहते कि आपके दोस्त यह देखें कि आप टिंडर पर डेटिंग कर रहे हैं। इसी तरह, बहुत सारे ऐप हैं, जिन्हें हम हमेशा से देखना चाहते हैं। चूँकि हमारे दोस्त हमारे apps drawer में यह देखने के लिए मोबाइल फ़ोन लेते है कि हम क्या उपयोग कर रहे हैं, ऐसे बहुत सी कारण भी हो सकते है.
दोस्तों अगर, आप आप उन लोगों में हैं, जो हमेशा इस डर के साथ रहते है की मेरे फ़ोन से मेरा कोई पर्सनल चीज न देख ले और आप इस दर से किसी को फोन नहीं देते है और अगर आप देते भी है तो आपको दर लगा रहता है कि वे ऐप्स के माध्यम से देख सकते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस article में, हम android Android Phone Me Apps Hide Kaise Kare [New Tarika] एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर एप्लिकेशन छिपाने के लिए सबसे अच्छा तरीका share करने जा रहे हैं।

Android पर application को hide करने के लिए, हम Nova Launcher का उपयोग करने जा रहे हैं। जो लोग नहीं जानते हैं, उसको में बता दूँ की ये Nova Launcher Google Play Store पर available है वो भी टॉप-रेटेड लॉन्चर ऐप में से एक है। नोवा लॉन्चर के साथ, आप आसानी से Android पर application hide कर सकते हैं। तो, आइए अब जान लेते है की Nova launcher का उपयोग करके How To Hide Apps On Android in Hindi एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन कैसे छिपाएं।
एंड्रॉइड पर एप्लिकेशन कैसे छिपाएं (How To Hide Apps On Android in Hindi)
बहुत सारे लोग application hide करने के लिए guest mode functionality का प्रयोग करते हैं, लेकिन हर स्मार्टफोन में guest mode की सुविधा मौजूद नहीं होती है। Nova Launcher हर Android smartphone के साथ support करती है। इसका मतलब है कि हर users इस step का पालन करके Android पर एप्लिकेशन hide कर सकते है। तो, आइए देखें कि (How To Hide Apps On Android in Hindi) एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर एप्लिकेशन कैसे छिपाएं।
- Jio Phone Ko TV Se Connect Kaise Kare [New Tarika]
- Hard Disk Partition Kaise Kare Windows Me Without Formating
- Tik Tok Hack । TikTok Control कैसे करे
1 Download & Install the Nova Launcher Apps
सबसे पहले आपको google play store में जाना है और Nova Launcher Prime लिखकर search करना है इसके बाद उसे download करे और install कर ले अपने android smartphone में.
2 Long Tap anywhere On The Home Screen
तो जैसे ही आपका Nova Launcher app install हो जाता है इसके बाद आपको होम स्क्रीन पर कहीं भी Long Tap करने की आवश्यकता है और फिर सेटिंग्स को select करें.
3 Tap on the ‘App Drawer’
तो जैसे ही long tap करते हो इसके बाद आपके सामने में यह पेज open हो जायगा तो आपको वहां पर App Drawer option पर टैप करें।
4 Find the ‘Apps’ section
तो जैसे ही app drawer पे click कर दोगे इसके बाद आपको scroll down करना है और apps section को खोजना है और वहां आपको Hide apps ’पर टैप करना होगा.
5 Select the apps
तो जैसे ही आप Hide apps पे click कर दोगे अब आपके सामने आपका application दिखाई देने लगेगा तो आपको वो application को select करना है जो आप hide करना चाहते है तो आप अपने हिसाब से अपना apps को select करे.
You are Done!
अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की जो भी application को आप select किये थे सारा application hide हो चूका है app drawer से लेकिन जब आप search करोगे तो आपको वो application दिखाई देगा लेकिन फिरभी इसतरह से कोई भी आपका hide apps को नहीं जान पायेगा और आप इसतरह से कोई भी application hide कर सकते है अपने android phone में.
Android Phone Me Apps Hide Kaise Kare [New Tarika]
तो दोस्तों आप इसतरह से android phone में apps कैसे छुपाये और कुछ भी अपने smartphone में apps hide कैसे करे मुझे उम्मीद है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको बताया की How To Hide Apps On Android in hindi guys जितना जायदा हमसे हो सका पूरी ज्ञान देने का कोसिस किया हूँ ताकि आपका सारा solution मिल सके और आपको जानकारी हो सके की एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन में apps hide कैसे करे.
अगर आपको इसके अंदर कोई doubt है तो आप हमें comment section में पूछ सकते है.