Hard Disk Partition Kaise Kare Windows Me Without Formating

How To Partition A Hard Disk In Windows in Hindi Without Formatting अगर आप अपने computer में या laptop में hard disk partition करना चाहते है तो में आपको आज की इस article में बहुत आसान तरीके से बताऊंगा की हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे विंडोज 10 में विथाउट फॉर्मेटिंग (Hard Disk Partition Kaise Kare Windows 10 Me Without Formatting) तो बस आपको ये article को पूरा धेयान से पढ़ना है इसके बाद आपका hard disk partition हो जायगा।

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (windows operating system) पर, हमें अलग-अलग हार्ड डिस्क विभाजन (Partition) बनाने की स्वतंत्रता मिली। आप अलग-अलग partition में विभिन्न प्रकार की फ़ाइलों को store कर सकते हैं। आमतौर पर, हम अपनी हार्ड ड्राइव (Hard Drive) को विंडोज की फ्रेश इंस्टालेशन के दौरान पार्टीशन करते हैं। हालांकि, क्या होगा यदि आप मौजूदा हार्ड ड्राइव पर एक नया पार्टीशन बनाना चाहते हैं?

hard disk partition in windows
pic: pixabay

बिलकुल सही है, की आप अपने विंडोज को फॉर्मेट किए बिना नए विभाजन (New Partition) बना सकते हैं। इस article में, हम आपके विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को फॉर्मेट किए बिना हार्ड डिस्क ड्राइव को पार्टीशन करने के लिए कुछ अलग तरीके शेयर करने जा रहे हैं.

हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे विंडोज में (How To Partition A Hard Disk In Windows Without Formatting Hindi)

तो guys अब आपको, इस article में, हम हार्ड डिस्क ड्राइव को बिना format के पार्टीशन के लिए कुछ तृतीय-पक्ष सॉफ़्टवेयर का उपयोग भी कर सकते है लेकिन हमलोग Using Disk Management Utility यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक अंतर्निहित टूल है जो users को मौजूदा partition बनाने या manage करने की अनुमति देता है। तो आये अब जान लेते है.

 1  Click Start and type “disk mgmt.msg”

सबसे पहले आप अपना computer या laptop को open करे इसके बाद start button पे click करे और type करे “disk mgmt.msg” without quotes के इसके बाद enter press करे अब एक disk management का विंडो दिखाई देगी।

click on start type partition

 2  Choose one of the drives

तो जैसे ही आपका disk management open हो जाता है इसके बाद आप अपने सभी drive देख सकते हैं जो अभी अवेलेबल हैं। एक ड्राइव चुनें जिसे आप shrink या extend चाहते हैं। किसी ड्राइव को shrink और नया बनाने के लिए उस ड्राइव पर कुछ खाली जगह होनी चाहिए। अब उस ड्राइव लेटर पर right click करें जिसे आप shrink करना चाहते हैं या फिर free space लेना चाहते हैं। अब shrink volume, चुनें, और एक छोटी सी process आगे बढ़ेगी।

choose your drive

 3  Enter the amount of space

तो दोस्तों अब यहां आपको ड्राइव का current size, free space और size दिखाई देगा जिसे आप shrink करना चाहते हैं। अब उस space की मात्रा enter करें जिसे आप free करना चाहते हैं, ध्यान दें कि size free space से अधिक नहीं होना चाहिए। अब ‘Shrink’ बटन पर क्लिक करें।

choose your shrink

 4  Select New Simple Volume.

डिस्क मैनेजमेंट विंडो में आपको दाईं ओर निचले कोने में एक unallocated space दिखाई देगी। उस पर राइट-क्लिक करें और New Simple Volume सेलेक्ट करे।

now select your volume

 5  Click “Next” to continue

अब आपको “New Simple Volume Wizard” ले जाया जाएगा यहां आपको एक पार्टीशन बनाने की आवश्यकता है। continue रखने के लिए बस “Next” पर क्लिक करें And Next step।

click on next button

 6  Enter the volume

अब next page पर, आपको वॉल्यूम का size specify करना होगा। आपको यहां volume का size add करना होगा। बस volume enter करें और next पर क्लिक करें।

Now Enter the volume

 7  Assign the drive letter

अब आपको drive letter assign करने की जरुरत है। आपको अपनी पसंद का drop down और select a latter करने की आवश्यकता है।

Assign the drive letter

 8  Enter the name for your new drive

अब आपको “Format Partition” page पर ले जाया जाएगा। बस फ़ाइल सिस्टम को “NTFS” सेलेक्ट करे और फिर अपनी नई ड्राइव के लिए नाम Enter करें और “next” बटन पे click करे.

Enter the name for your new drive

 9  Click on “Finish”

अब यह format होगा और आपको अपनी नई बनाई गई ड्राइव की summary विंडो दिखाई देगी। बस “Finish” पर क्लिक करें then आपका काम हो गया।

You are Done!

अब यहाँ पर आपका पार्टीशन हो गया है यानी की हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे विंडोज में (How To Partition A Hard Disk In Windows Without Formatting Hindi) तो ये बहुत ही आसान तरीका था जो मैंने आप तक पहुंचाया है।

Hard Disk Partition Kaise Kare Windows Me Without Formating

तो guys मैंने आपको बताया है की कैसे आप अपने हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करे विंडोज में यानी की (How To Partition A Hard Disk In Windows Without Formatting Hindi) तो जितना हमसे हो सका आप तक knowledge share करने का कोसिस क्या हूँ तो मुझे उम्मीद है की आपको ये article स्टेप by step पसंद आया होगा की कैसे आप आपने hard disk में partition कर सकते है तो यही तरीका था जो आपको पसंद आया होगा।

अगर आपको इस article में कोई भी doubt हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.

Previous articleTik Tok Hack । TikTok Control कैसे करे
Next articleJio Phone Ko TV Se Connect Kaise Kare [New Tarika]
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here