Youtube से Video Download कैसे करे [New Tarika]

Youtube se video download Kaise Kare अगर आप अपने computer में या android mobile में youtube से video download करना चाहते है तो में आपको आज की इस article में बहुत ही आसान तरीके से बताऊंगा की यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे (how to download youtube Video in hindi) तो बस आपको ये article को पूरा धेयान से पढ़ना है इसके बाद आप अपना youtube video download कर सकते हो।

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (windows operating system) पर, youtube video download करना बहुत ही आसान है पर उससे कई गुना जायदा आसान android mobile में होती है क्यूंकि इसके कई सारे आपस होती है जिसके जरिये से आप कोई भी youtube video download कर सकते है वो भी एक click में खेर में जो तरीका बताऊंगा वो बहुत ही आसान है बस आपको कुछ step को follow करना है.

वैसे तो आज के समय में youtube दुनिया के no 1 video शेयरिंग और video watching प्लेटफॉर्म है हर कोई लोग youtube app का प्रयोग करते है क्यूंकि इसके अंदर हर तरह का video होता है चाहे bollywood movies या video song हो या फिर comedy video हो हर तरह का वीडियो आज के समय में youtube पे शेयर की जाती है कई बार एशा होता है की लोगों को youtube वीडियो डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है लेकिन में आपको बताना चाहता हूँ की आप android में बहुत आराम से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो.

youtube video download kaise kare
pic: pixabay

खेर में आपको बताना चाहता हूँ की एक सर्वे के अनुशार यूट्यूब पे 1 मिनट में 5 मिलियन लोग video देखते है तो आप सोचों की youtube कितनी बड़ी वीडियो watching प्लेटफॉर्म है और एक बात कहना चाहता हूँ की youtube पे आपको हर तरह का video शेयर करने की permission होती है बस आपको कुछ youtube की privacy policy का भी ख़याल रखना पड़ता है और फिर यूट्यूब के जरिये से पैसे भी कमा सकते है बस आपको अच्छे से वीडियो बनाना पड़ता है और अपलोड करना पड़ता है.

यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करे (How To Download Youtube Video in Hindi)

तो guys अब में कुछ बात बताना चाहता हूँ की आप youtube से 2 तरीके से video download कर सकते है और सिर्फ वीडियो नहीं आप movies download कर सकते है और इसके साथ है youtube की कोई भी video download कर सकते है सबसे पहले तो दोस्तों आप website के द्वारा भी download कर सकते है या फिर आप android apps के द्वारा भी download कर सकते है में आपको दोनों तरीका बताऊंगा जिससे आप दोनों तरीके से यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कर सकते है.

 1  Download Youtube Video Through SaveFrom.net

दोस्तों ये जो में मेथड बताने जा रहा हूँ ये एक website के through है जिससे हमलोग youtube video download करने का कोसिस करेंगे और ये method बहुत आसान है आपको इसमें कुछः एक्स्ट्रा download करने किआ जरुरत नहीं बस आपको कुछ step follow करना है इसके बाद आप खूब आराम से youtube की video download कर सकते है.

 2  Open Your Chrome Browser

सबसे पहले आपको अपने computer में या फिर android phone में chrome browser को open करे और google को open कर ले.

 3  Open SaveFrom.Net

तो जैसे ही आपका google open हो जाता है इसके बाद आपको savefrom.net लिख कर search करे और जो fast result अत है उसपे click करे इसके बाद आपका savefrom.net website open करना है.

copy youtube video link
copy youtube video link

 4  Copy Your youtube Video Link

तो जैसे ही आपका savefrom.net website open हो जाता है इसके बाद आपको अपने youtube पे जाना है और जो भी video download करना चाहते है उसको open कर ले और उसका url को copy कर ले.

 5  Paste Video Url in Savefrom.net

तो जैसे ही आप youtube video की link copy कर लेते हो इसके बाद आपको savefrom.net पे जाना है और video link को paste कर देना है इसके बाद search पे click कर देना है या फिर automatic search ले लेगा इसके बाद आपको थोड़ा wait करना है.

 6  Choose Video Quality And Click Download

तो जैसे ही search हो जाता है आपके सामने आपका video आ जायगा और आपको एक video quality का option दिखाई देगा तो आपको उसपे click करना है इसके बाद आपके सामने एक download button दिखाई देगा तो आपको उसपे click करना है.

click on the youtube video to download

You are Done!

अब जैसे ही download button पे click कर देते हो इसके बाद आपका you tube video download होना शुरू हो जायगा यानी आप इसतरह से कोई भी you tube video download कर सकते है वो भी बहुत आसान तरीके से बस आपको ऊपर बताई गई step को follow करना है इसके बाद आपका काम हो जायगा.

Youtube Se Video Download Kaise Kare [New Tarika]

guys अब बात आती है की android mobile apps से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे नया तरीका बताने जा रहे जिससे आप कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है बस आपको अब कुछ स्टेप को फॉलो करना है.

 1  Open PlayStore And Download Vidmate

आपको play store में जाना है और आपको vidmate लिख कर सर्च करना है इसके बाद आपको उस vidmate को open कर लेना है और isntall कर लेना है.

 2  Open Youtube Video And Click share Button

इसके बाद जैसे ही आपका vidmate app open हो जाता है इसके बाद आपको you tube पे जाना है और आपको अपना video को open कर लेना है इसके बाद आपको एक share का button दिखाई देगा तो आपको उसपे click करना है इसके बाद आपके बहुत सारा option दिखाई देगा तो आपको vidmate पे click कर देना है Tik Tok Hack । TikTok Control कैसे करे.

 3  Choose your Quality And Click Download Button

अब यहाँ पर आपको जैसे ही vidmate पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने download का window open हो जायगा तो आपको सबसे पहले quality को choose करना है इसके बाद आपको download button पे click करना है इसके बाद आपका video download होना शुरू हो जायगा.

You are Done!

अब यहाँ पर आपका you tube video download हो गया है वो भी android app के द्वारा यानी की आप सिर्फ एक click में इसतरह से वीडियो डाउनलोड कर सकते हो बहुत ही आसान तरीका था जो मैंने आपको बता दिया.

Youtube से Video Download कैसे करे [New Tarika]

तो guys मैंने आपको बताया है की कैसे आप अपने laptop में या फिर android phone में youtube video download कर सकते है वो भी step by step और मैंने दो ातृका बताया है खेर आपको ये साड़ी information पसंद आई हो की कैसे youtube video Download कर सकते है.

(How To Download Youtube Video in Hindi) तो जितना हमसे हो सका आप तक knowledge share करने का कोसिस क्या हूँ तो मुझे उम्मीद है की आपको ये article स्टेप by step पसंद आया होगा की कैसे आप आपने android mobile में youtube video download कर सकते है तो यही तरीका था जो आपको पसंद आया होगा।

अगर आपको इस article में कोई भी doubt हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.

Previous article7StarHD – 2020 Hollywood Movies Download 720p 1080p 480p
Next articleAndroid Phone Me Apps Hide Kaise Kare [New Tarika]
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here