Android Phone Se Iphone Me Contact Number Transfer Kaise Kare दोस्तों अगर आप भी अपने android phone का contact number iphone में transfer करना चाहते है तो में आपको बताऊंगा की (How To Transfer Contacts From Android To iPhone in hindi) एंड्राइड फ़ोन से iphone में कांटेक्ट नंबर सेंड कैसे करे.
दोस्तों एक एंड्रॉइड से दूसरे एंड्रॉइड पर नंबर स्विच करना वास्तव में एक आसान काम है, लेकिन Android से आईओएस (IOS) पर स्विच करना थोड़ा मुश्किल काम होता है। Android Smartphone से Iphone पर स्विच करते समय, हमें कुछ चीजों की जांच करने की आवश्यकता होती है। Android के विपरीत, iPhone हर फ़ाइल का सपोर्ट नहीं करता है। इसलिए, थोड़ा एंड्रॉइड फ़ोन से आईफोन पर नंबर स्विच करना वास्तव में एक कठिन बात है।

अगर आपने अभी नया आईफोन खरीदा है और आप अपने Contact Number को transfer करने की योजना बना रहे हैं, तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। इस आर्टिकल में, हम कुछ बेस्ट तरीका बताऊंगा जो आपको एंड्रॉइड से आईफोन में Contact Number Transfer करने में मदद करेंगे।
दोस्तों इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपको एंड्रॉइड से आईफोन में Contact Transfer करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह काम अपने फोन से ही कर सकते है। तो, आइए देखें कि एंड्रॉइड से आईफोन 2020 तक contact को कैसे transfer किया जाए तो बस आपको ये आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना है।
एंड्राइड फ़ोन से iphone में कांटेक्ट नंबर ट्रांसफर कैसे करे (How To Transfer Contacts From Android To iPhone in hindi)
दोस्तों सबसे आसान तरीका google है यानी की Android फ़ोन में, Contact Google Account में वापस हो जाता है, इसलिए हम Android के सभी Contact को iPhone में Transfer करने के लिए उस पद्धति का प्रयोग करेंगे। तो दोस्तों इसके लिए आपको कुछ step follow करना है थें आपका काम यहाँ पर हो जायगा।

1 Goto Settings
सबसे पहले आपको अपने android smartphone में Settings में जाना है इसके बाद आपको Accounts and sync में जाना है Android Mobile Hack Kaise Kare [New Tarika].
2 Enter your Gmail Account
अब इसके बाद आपको अपना Gmail account enter करना है और इसके बाद आपको synchronization को enable करना है.
3 Get Back up on Your Gmail
अब आपके gmail account में सारा contact number backup हो जायगा Google Playstore Se Paid Apps Ko Free Download Kaise Kare.
4 Now add the same Google Account to your iPhone
अब आपको वही gmail account को अपने iphone में login करना है यानी की add करना है और फिर Settings > Password और Account पर जाएं और फिर ’Gmail’ Account पर टैप करें।
5 Contact Slider to The ‘ON’ Position
अब इसके बाद आपको Contact Slider को ON कर लेना है इसके बाद आपका काम यहाँ पर हो गया है.
You are Done!
अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की जब आप अपना contact app open करोगे तब आपका सारा Contact sync google account से कर लेगा इसके बाद आप इस तरह से अपना number ipone में ला सकते है.
Android Phone Se Iphone Me Contact Number Transfer Kaise Kare
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की Gmail Account से number iphone में कैसे ला सकते हो (How To Transfer Contacts From Android To iPhone in Hindi) पूरी जानकरी हिंदी में दिया है ताकि आपको हर चीज समझ में आये की android smartphone से Iphone में contact number transfer कैसे कर सकते है वो भी step by step बताया है तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.