Google Chrome Me Saved Password Kaise Dekhe दोस्तों अगर आप अपने Computer or Laptop या फिर Android smartphone में google chrome में password save करके रखते है तो अगर आप गूगल क्रोम में सेव्ड पासवर्ड को हैक करना चाहते है (How To Hack Google Chrome Saved Password in hindi) तो बस ये article को एक बार जरूर पूरा पढ़े।
Google Chrome में वो सारे अकाउंट का Password save करते है जिन्हें आप बाद में उपयोग करना चाहते है यानी की उन अकाउंट को आप बार बार प्रयोग करते है इसीलिए वो सारे पासवर्ड को सेव करके रखते है इसलिए, इस आर्टिकल में एक मेथड आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ जो आपको Android पर क्रोम ब्राउज़र में save किये गए पासवर्ड को देखने में मदद कर सकती है।
Google Chrome वास्तव में PC users के लिए एक सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र है और यह सभी दूसरे OS जैसे Android, आईओएस (IOS) आदि के लिए उपलब्ध है। दोस्तों वैसे तो PC और android users के लिए google chrome एक बहुत popular browser है Google Chrome के मोबाइल की तुलना बहुत कम features होता है Desktop की तुलना में।

वैसे तो, Android के लिए google Chrome Browser में प्रत्येक महत्वपूर्ण विशेषता है जो Users को वास्तव में चाहिए होती है। क्या आपको मालूम हैं, कि Android के लिए Google Chrome में Password manager भी है? जिसे जो भी password save करके रखते है वो सारा password Password manager में सेव होता है जिसे आप बाद में प्रयोग करते है Notch Battery Indicator On Kaise Kare Notch Phone Me।
लेकिन दोस्तों Google Chrome का Password सेव किये गए यानी स्टोर किये गए पासवर्ड उतना सिक्योर नहीं है, दोस्तों जब आप google chrome में अपना password view करोगे तो आपको कुछ step का security प्रोवाइड करता है यानी की google chrome से password देखने के लिए आपको अपना PIN या Pattern lock खोलना पड़ेगा तब आपका Password view होगा वरना नहीं होगा।
गूगल क्रोम में सेव पासवर्ड हैक कैसे करे (How To Hack Google Chrome Save Password in Hindi)
दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपना Google Chrome को latest update कर ले ये सारे step follow करने से पहले क्यूंकि ये work google chrome browser के latest update में ही work करता है इसलिए आपको ये सारे बातों का ख़याल रखना है साथ ही, इस मेथड को को प्रयोग करने से पहले आपको अपने Chrome ब्राउज़र में अपने Gmail Account से लॉग इन करना चाहिए। तो अब Android के लिए Chrome में save किये गए पासवर्ड देखने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करें।
1 Open Your Google Chrome Browser
दोस्तों सबसे पहले आपको अपना android smartphone में या फिर अपने PC में google chrome को open कर ले.
2 Tap on The Three-dot Menus
तो जैसे ही आप अपना Googles Chrome को open कर लेते हो इसके बाद आपको three dot menus पे click करना हैयानी की आपको google chrome में right corner में three-dot दिखाई देगा तो आपको उसपे click करना है इसके बाद आपके सामने बहुत सारा option दिखाई देगा तो आपको Settings पे click करना है.
3 Save Passwords’ Option is Turned on
तो जैसे ही आप settings पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने save password का एक option दिखाई देगा तो आप sure हो जाये की ये On है या नहीं अगर है तो ठीक है वरना On करके रख ले।
4 You Will Find The Option ‘Passwords’
तो दोस्तों इसके बाद आपको उसी page में सबसे निचे एक password का option दिखेगा तो वो सारा पासवर्ड आपका ही रहेगा.
5 Enter Your Phone’s Password or Pattern
दोस्तों अब आपको निचे वेबसाइट का नाम, Users Name और Password दिखाएगा। हालांकि, पासवर्ड Hide रहेगा लेकिन वेबसाइट के नाम और पासवर्ड पर, आंखों के बटन पर टैप करें। अब आपको अपने फ़ोन का पासवर्ड या पैटर्न Enter करने के लिए कहा जाएगा तो आप Enter करे।
You are Done!
तो जैसे ही आपका Pattern सही हो जाता है इसके बाद आपका काम यहाँ पर हो गया है यानी की आप अपने Google Chrome का password दिख जायगा और आप इसतरह से अपना password देख सकते है.
Chrome Password Hack । Google Chrome Me Saved Password Kaise Dekhe
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की Google chrome save password हैक कैसे करे सकते है (How To Hack Google Chrome Saved Password in Hindi) पूरी जानकरी हिंदी में दिया है ताकि आपको हर चीज समझ में आये की Computer or Laptop या android smartphone में google chrome में save password को कैसे देखे.
वो भी step by step जिससे आपको कही भी दिकत नहीं होना चाहिए तो मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत है तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो।
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना
Thanks Dear Keep Supporting