दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की डीएनवाईएस कोर्स क्या है (What is DNYS Course in Hindi) डीएनवाईएस कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to DO DNYS Course in Hindi) डीएनवाईएस कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For DNYS) डी एन वाई एस कोर्स करने के बाद करियर स्कोप (Career scope in DNYS Course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा.
दोस्तों आज के समय में सभी लोग चाहते हैं कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें. आज हर एक देश और हर सरकार अपने स्वास्थ विभाग को और मजबूत बनाने के लिए बहुत से काम कर रहे हैं. हमारे प्रकृति में जो जड़ी बूटी मौजूद है वह हमारे बहुत जटिल रोगों का इलाज कर सकते हैं और बहुत से ऐसे रोगों का इलाज करती हैं जिनका का इलाज होना मुश्किल है।
दोस्तों आजकल लोग एलोपैथिक दवाइयों का इस्तेमाल बहुत कम करने लगे क्योंकि एलोपैथिक दवाइयां के कारण कुछ कुछ side effect होने लगा जिसके कारण उनके शरीर को और भी नुकसान हो होता है।

इसलिए आज के समय में naturopathy में बहुत ही अच्छे अवसर है क्योंकि यह क्षेत्र अभी बहुत ज्यादा विकसित नहीं हुआ है और इस क्षेत्र में अभी बहुत रिसर्च होने बाकी है बहुत से काम होने बाकी है इसलिए इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होगा।
दोस्तों नेचुरोपैथी के द्वारा इलाज करना सस्ता भी हो जाता और कारगर भी हो जाता है क्योंकि उनकी दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह बहुत जल्दी असर करती है।
हमारे देश की सरकार इस क्षेत्र में बहुत ही काम कर रही है ताकि लोग इस क्षेत्र में आए और इस क्षेत्र की नई नई चीजों को खोजें ताकि हमारा स्वास्थ्य विभाग और मजबूत हो।
सरकार आज इस क्षेत्र से संबंधित बहुत से course करवा रही हैं ताकि लोग इन course को करें और इस क्षेत्र के बारे में जाने और इस क्षेत्र में अच्छे से काम करें और अपना भविष्य बनाएं. आज मैं इस क्षेत्र से संबंधित एक ऐसे हि course के बारे में आपको बताऊंगा जिसे करके आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं और यह course बहुत ही फेमस कोर्स है।
किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले हमें उस क्षेत्र की जानकारी ले लेना बहुत जरूरी है अगर हमारे पास उस क्षेत्र की जानकारी है तो हम उस क्षेत्र में बहुत अच्छे से काम कर सकते हो और बहुत कुछ जल्दी सीख सकते हैं. अब मैं आपको DNYS course kya hai इसकी पूरी जानकारी दूंगा।
डीएनवाईएस का फुल फॉर्म है (Full Form Of DNYS) Diploma in Naturopathy and yoga science.
DNYS course में आपको प्राकृतिक पद्धति द्वारा रोगों का इलाज करने सिखाया जाता है। इस course में आपको प्राकृतिक में मौजूद जड़ी बूटियों के बारे में बताया जाता है जिसके द्वारा इलाज कर सकते हैं।
इस course में आपको योगा साइंस के बारे में बताया जाता है इसमें आपको योगा से संबंधित सारे आसन और प्राणायाम बताए जाते हैं। इस कोर्स में आपको योगा के संबंधित सारी जानकारियां दी जाती है।
DNYS course 2 साल का होता है आपकी एकेडमी की पढ़ाई पूरी होने के बाद 6 महीने की ट्रेनिंग कर रही हो तो उसके बाद ही आपको इस कोर्स का सर्टिफिकेट मिलता है। इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए आपको कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होती।
किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको कुछ eligibility की जरूरत होती है ठीक इसी तरह इस पोस्ट को भी करने के लिए आपको कुछ शैक्षणिक योग्यता की जरूरत होती है अब मैं आपको educational qualifications for DNYS course की पूरी जानकारी दूंगा.
DNYS course को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
अब मैं आपको DNYS course syllabus की पूरी जानकारी दूंगा ताकि आप यह जान सके कि इस कोर्स में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा मदद मिलेगी।
- Introduction of yoga- meaning and definition of yoga and objective of yoga
- Type of yoga
- Life sketch of ancient contemporary Yogies
- Introduction of contemporary Yoga Institute of India
- Massage therapy
- Practical paper
- Environment sanitation
- Health laws of food
मेडिकल फील्ड कोर्स (Medical field courses) बहुत ही महंगे होते पर यह course इतना महंगा नहीं है इस कोर्स के लिए आपको ₹10000 ₹50000 प्रति वर्ष लग सकते हैं अगर आपने किसी सरकारी कॉलेज में दाखिला लिया है तो यह course आपको बहुत कम में ही करा दिया जाएगा।
Best college For DNYS Course in India
दोस्तों DNYS course बहुत ही प्रसिद्ध course है जिसकी वजह से यह को बहुत से राज्यों और बहुत से शहरों में कराया जाता है। पर आप जब इस कोर्स के लिए दाखिला लें तो सबसे पहले उस कॉलेज की जांच पड़ताल कर लें क्योंकि अगर आपने कहीं किसी खराब कॉलेज में दाखिला ले लिया आपका पैसा तो जाएगा ही साथ में आपका समय भी जाएगा इसीलिए कॉलेज में दाखिला लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें।
अब मैं आपको best college for DNYS course in india की लिस्ट दूंगा।
- Banaras hindu university
- Bharti vidyapith
- Ayush hospital and research centre
- Gujrat Ayurveda university
- National college of health science
- Swami Vivekanand institute of management
- Jain vishav bharti university
- Bareilly college
यह सारे कॉलेज हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध कॉलेज में से एक है जहां से आप dnys course को कर सकते हैं।
दोस्तों आज के समय में dnys course करने के बाद आपको बहुत सारे scope मिल जाएंगे जहां से आप अच्छी नौकरी कर सकता बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों यह क्षेत्र बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है क्योंकि प्राकृतिक पद्धति से इलाज करने से सबसे बड़ी बात है कि इसमें इलाज बहुत सरल और कारगर तरीके से होता है और इसके दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता इस कारण से यह क्षेत्र बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस क्षेत्र में भी बहुत से काम होने बाकी है इस वजह से इस क्षेत्र में आज युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर हैं।
अब मैं आपको कुछ क्षेत्र के लिस्ट दूंगा जहां पर आप इस कोर्स को करने के बाद नौकरी पा सकते हैं.
- Hospital
- Ayurvedic research center
- Government health and wellness center
- Fitness center
इसके अलावा किसी भी मेडिकल कॉलेज में dnys course teacher बन सकते हैं. इसके अलावा खुद का मेडिकल सेंटर खोल सकते हैं और खुद की योगा क्लासेस शुरू कर सकते हैं।
वेतन (Salary)
इस कोर्स को करने के बाद आपको शुरुआत में ₹10000 से लेकर ₹30000 प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है पर जैसे-जैसे इस क्षेत्र में आप अपना समय देते हैं और अनुभव पाते हैं आपका वेतन भी उतना बढ़ता है आपको ₹50000 से लेकर ₹60000 प्रति माह तक मिल सकते हैं।
अगर आपने खुद का कोई मेडिकल सेंटर या योगा क्लासेस शुरू किया तो आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं बस इस क्षेत्र में आपको कड़ी मेहनत करनी होगी।
- रिज्यूमे (Resume) कैसे बनाये पूरी जानकारी
- डीएमएलटी (DMLT) क्या है कैसे करें पूरी जानकारी
- नैनोटेक्नोलोग्य (Nanotechnology) में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको diploma in naturopathy and yoga science(dnys course) की सारी छोटी-बड़ी जानकारियां उपलब्ध कराई जैसे कि
- DNYS course kya hai
- Eligibility for dnys course
- DNYS course syllabus course
- DNYS course fees
- Best college for dnys course
- Career scope in dnys course
इस कोर्स को करने के बाद आप को कितनी सैलरी मिलती है यह सारी छोटी बड़ी जानकारी है मैंने इस आर्टिकल में आपको दि है।
मेरी कोशिश रहती है कि मैं आपको सारी जानकारियां उपलब्ध करा सकूं ताकि आप उस क्षेत्र में जाकर अच्छे से काम कर सकें और अपना एक अच्छा भविष्य बना सकें। अगर फिर भी आपको इस कोर्स के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे आर्टिकल के संबंधित आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। आपका सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्व रखता है।