दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की नैनोटेक्नोलाजी क्या है (What is Nanotechnology in Hindi) नैनोटेक्नोलाजी में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी (How to Make a career in Nanotechnology in Hindi) नैनोटेक्नोलाजी कोर्स की योगयता क्या होना चाहिए (Nanotechnology Eligibility) नैनोटेक्नोलाजी में करियर स्कोप (Career scope in nanotechnology) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगा तो इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।
दोस्तों आज हमारे विज्ञान में ऐसे बहुत से क्षेत्र है जिसमें बहुत से अवसर युवाओं के लिए हैं. बस उन्हें इस क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए और इस क्षेत्र में काम करने की लगन होनी चाहिए।

आप सब ने तो nanotechnology के बारे में सुना ही होगा यह एक ऐसा क्षेत्र है जो कि हमारे विज्ञान के हर एक विषय में आता है चाहे वह जीव विज्ञान हो चाहे वह फिजिक्स केमिस्ट्री हो या वह कंप्यूटर साइंस की चीज है हर चीज में नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अभी के समय में कृषि के क्षेत्र में भी research करने के लिए नैनो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. ग्लोबल इंफॉर्मेशन के रिपोर्ट के मुताबिक इस क्षेत्र में भविष्य में 10 लाख से ज्यादा नौकरियां हैं यानी जो भी युवा इस क्षेत्र में अभी से काम करना चाहते हैं उन्हें आगे चलकर बहुत ही अच्छा अवसर प्राप्त होंगे वह बहुत जल्दी इस में सफल हो सकते हैं।
दोस्तों अगर आप भी नैनोटेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाना चाहते हैं आपका यह मन है कि नैनोटेक्नोलॉजी में आप research करें और नई नई चीजों को खोजें तो उसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना हो कि नैनोटेक्नोलॉजी में कैरियर कैसे बनाएं. तो हमारे इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें मैं इसमें आपको नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में सारी जानकारी दूंगा.
नैनोटेक्नोलाजी क्या है (What is Nanotechnology in Hindi)
दोस्तो सबसे पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि nanotechnology kya hai जब तक हमें इसकी जानकारी नहीं होगी तब तक हम इस क्षेत्र में काम ही नहीं कर सकते इसीलिए हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि nanotechnology kya hai.
दोस्तों जैसे नाम से ही पता चल रहा है कि नैनो का मतलब बहुत ही छोटे भाग जैसे कि 1मीटर के 1अरब हिस्से को एक नैनोमीटर कहते हैं।
दोस्तों नैनोटेक्नोलॉजी अनु और परमाणुओं की इंजीनियरिंग है इसमें हम छोटे-छोटे कणों की परीक्षण करते हैं और उनके बारे में पढ़ते हैं और इन छोटे कणों द्वारा हम मशीन बनाते हैं ताकि हमारे काम और आसानी से हो सके।
जैसे अभी मेडिकल लाइन में नैनो टेक्नोलॉजी पर बहुत रिसर्च हो रहे हैं वह ऐसे ऐसे उपकरण बना रहे हैं जो कि हमारे धमनियों में जाकर खुद से इलाज कर सकें इतने छोटे उपकरण बना रहे यह भी आपके नैनोटेक्नोलॉजी में ही आते हैं।
ऑप्टिकल फाइबर का नाम तो सुना ही होगा यह भी नैनोटेक्नोलॉजी में ही आती है ऑप्टिकल फाइबर हमें बहुत अच्छा इंटरनेट की स्पीड देती है इसके द्वारा हम अपना डाटा का ट्रांसफर बहुत ही जल्दी कर सकते हैं।
नैनो टेक्नोलॉजी फिजिक्स केमिस्ट्री बायो बायो टेक्नोलॉजी इन सब को आपस में जोड़ती है ताकि इन सब का समन्वय करके हम एक अच्छा उपकरण और एक अच्छा टेक्नोलॉजी बना सके।
नैनोटेक्नोलाजी में करियर कैसे बनाये (How to Make a Career in Nanotechnology in Hindi)
दोस्तों बहुत कोई लोग बस इस कारण से इस क्षेत्र में नहीं जा सकते क्योंकि उन्हें यही मालूम नहीं रहता है कि nanotechnology mai career kaise banaye.
दोस्तों नैनोटेक्नोलॉजी में युवाओं के लिए बहुत अफसर है क्योंकि भविष्य में इस क्षेत्र में 10 लाख से ज्यादा नौकरियां हैं और यह क्षेत्र मार्केट में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है इस क्षेत्र में अभी कम से कम 3.5 ट्रिलियन डॉलर रुपया का कारोबार हो रहा है।
कुछ सालों में नैनो टेक्नोलॉजी हमारे देश में भी बहुत तेजी से फैल रही है क्योंकि नैनो टेक्नोलॉजी के द्वारा हम बहुत से काम बहुत आसानी से कर सकते हैं हमारे डाटा ट्रांसफर की स्पीड बढ़ती है हम बहुत से बीमारियों का इलाज कर सकते हैं इसीलिए यह क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
दोस्तों किसी भी क्षेत्र में कैरियर बनाने से पहले हमें उस क्षेत्र के बारे में जानना चाहिए और यह जानकारी हमें कहां से मालूम होती है उस क्षेत्र के बारे में कोई कोर्स करके ठीक इसी तरह नैनोटेक्नोलॉजी में कैरियर बनाने से पहले आपको नैनो टेक्नोलॉजी के courss को करना होगा जो कि अभी बहुत सी यूनिवर्सिटी और कॉलेज करा रही है।
नैनोटेक्नोलाजी के कोर्स (Nanotechnology Courses)
अब मैं आपको nano technology course की लिस्ट दूंगा जो कि कॉलेजेस कराती हैं।
- B.tech in nanotechnology
- M.tech in nanotechnology
- M.sc in nanotechnology
- Ph.D. in nanotechnology
नैनोटेक्नोलाजी की योगयता (Eligibility)
दोस्तों किसी भी पोस्ट को करने के लिए कुछ योग्यता की जरूरत होती है ठीक इसी तरह नैनो टेक्नोलॉजी को करने के लिए भी कुछ योग्यता की जरूरत होती है। अब मैं आपको eligibility for nano technology की पूरी जानकारी दूंगा इसके हरित कोर्स के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए यह सब मैं आपको बताऊंगा.
B.tech in nanotechnology के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science विषय में 50% अंकों के साथ पास करनी होती है।
M.tech in nanotechnology के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से biotechnology mechanical electrical material science computer science chemical जैसे विषयों से बीटेक की डिग्री करनी होती है।
P.hd in nanotechnology के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी कॉलेज से बायो टेक्नोलॉजी केमिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल मैटेरियल्स साइंस कंप्यूटर साइंस नैनोटेक्नोलॉजी से एमटेक की डिग्री करनी होती है।
Best Nanotechnology Colleges in India
वैसे तो हमारे देश बहुत सारे कॉलेज भेजो कि नैनोटेक्नोलॉजी का course करवाते हैं पर मैं आपको अब कुछ ऐसे कॉलेजेस के लिस्ट दूंगा जो हमारे देश में बहुत ही प्रसिद्ध है।
यह कॉलेज एक हमारे देश के बहुत ही प्रसिद्ध और अच्छे कॉलेज है जहां आपको पढ़ाई बहुत अच्छी कराए जाते हैं. Best nano technology colleges in india list.
- IIT ROORKEE
- IIT BOMBAY
- IIT Kanpur
- IIT GUWAHATI
- Delhi University
- Pune university
- Jawahar lal nehru centre of advance scientific research Bangalore
Job Profile in Nanotechnology
जो लोग नैनो टेक्नोलॉजी का कोर्स करते हैं उन लोगों को कंपनी में अलग-अलग पोस्ट पर नौकरी मिलती है आपने आपको नैनो टेक्नोलॉजी की सारी पोस्ट के बारे में बताऊंगा. Job profile in nano technology की लिस्ट.
- Optical engineer
- Manufacturing engineer
- Product manager
- Research scientist
- Technical program manager
- Application engineers
- Research and development engineer
इन सारे पोस्ट के लिए आपको अलग-अलग कंपनियों में नौकरी मिलती है.
Job Sector in Nanotechnology
किसी भी क्षेत्र में जाने से पहले हमें यह जान लेना भी बहुत जरूरी होता है कि उस चित्र के कोर्स को करने के बाद हमें किन किन जगहों पर नौकरी मिलेगी और किन-किन sector में इस तरह के लोगों का जरूरत पड़ता है अब मैं आपको job sector in nano technology की पूरी लिस्ट दूंगा जहां पर आपको नौकरी मिल सकती है।
- Military
- National security
- Environmental
- Food science
- Research institute
- Aerospace
- Information technology
- Medical field
- Pharmaceutical
- Manufacturing sector
यह मैंने आपको कुछ ऐसे क्षेत्र के नाम दिए जहां पर आपको बहुत ज्यादा नौकरी मिलती है और यह क्षेत्र नैनोटेक्नोलॉजी इंजीनियर को बहुत ज्यादा नौकरी देती है।
नैनोटेक्नोलॉजी इंजीनियर की वेतन (Salary)
नैनो टेक्नोलॉजी इंजीनियर की सैलरी के बारे में यही जानकारी मिली है कि इन्हें शुरुआत में ₹25000 से लेकर ₹40000 प्रति माह तक मिलती है फिर जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता और इस क्षेत्र में रिसर्च करते हैं उनकी सैलरी भी बढ़ती है।
सबसे बड़ी बात है कि यह क्षेत्र अभी नया और इस क्षेत्र में भी बहुत ही काम होने बाकी है इसीलिए इस क्षेत्र में वेतन की कमी तो नहीं होगी और रोजगार की भी जैसे जैसे इस क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे आपकी सैलरी वैसे वैसे बढ़ेगी और आपको क्षेत्र में नए नए अवसर मिलेंगे. भविष्य में इस क्षेत्र में आप लाखों रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं।
- फिटनेस ट्रेनर (Fitness Trainer) कैसे बने पूरी जानकारी
- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (Aircraft Maintenance Engineering) क्या है कैसे करे
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) क्या है डिजिटल मार्केटिंग में करियर कैसे बनाये
- एसीपी ऑफिसर (ACP Officer) क्या है कैसे बने
Conclusion
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको नैनो टेक्नोलॉजी के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराइए नैनो टेक्नोलॉजी से संबंधित मैंने हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दिए।
- Nano technology kya hai
- Nano technology mai career kaise banaye
- Nano technology course
- Best nano technology colleges in india
- Job sector in nano technology
- Career scope in nano technology
- Job profile in nano technology
यह सारी छोटी-बड़ी जानकारी आपको मैंने इस आर्टिकल में दिए ताकि आप इस आर्टिकल को पढ़े और आपको नैनोटेक्नोलॉजी की सारी जानकारी मिल जाए अगर फिर भी आपको नैनोटेक्नोलॉजी से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
आपका हमारा आर्टिकल कैसा लगता है यह भी आप जरूर कमेंट करके हमें बताएं अगर हमारे आर्टिकल के संबंधित आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप जरूर कमेंट करें क्योंकि आपका सजा हमारे लिए बहुत ही महत्व रखता है.