एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (Aircraft Maintenance Engineering) क्या है कैसे करे

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग क्या है (What is Aircraft Maintenance Engineering in Hindi) एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में करियर कैसे बनाये पूरी जानकारी (How to Make a Aircraft Maintenance Engineering Marketing in Hindi) एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कैसे बने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कैसे करे इसकी योगयता क्या होना चाहिएएयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में करियर स्कोप (Career scope in Aircraft Maintenance Engineering) दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है तो आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

बहुत से युवाओं का सपना होता है कि वह airline industry में जाएं और अपना भविष्य बनाएं. airline industry मैं भविष्य में बहुत ही अच्छे अवसर और रोजगार हैं युवाओं के लिए अभी तो यह इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है लेकिन भविष्य में यह और तेजी से बढ़ी है क्योंकि भविष्य में अधिकतर लोग एरोप्लेन से सफर करेंगे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए क्योंकि लोग भी चाहते हैं कि उनका समय बचे और वह अधिक से अधिक समय अपने कामों में अपने घर वालों को दे सके।

aircraft maintenance engineering kya hai
pic:- pixabay

भारतीय उद्यान मंत्रालय द्वारा एक रिपोर्ट में कही गई है कि हमारा एयरलाइन इंडस्ट्री world नौवीं सबसे बड़ी इंडस्ट्री में से एक है और कुछ समय बाद लगभग 2030 में यह इंडस्ट्री विश्व की नंबर एक इंडस्ट्री में से एक हो जाएगी क्योंकि हमारे देश में रोजगार की ओर बहुत तेजी से बढ़ रही है।

आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि भविष्य में इस क्षेत्र में कितने रोजगार है युवाओं के लिए और यह क्षेत्र युवाओं को कितना सफल बना सकते हैं. अगर आप भी एयरलाइन इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं और अपना भविष्य बनाना चाहते तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में एक ऐसे ही पोस्ट के बारे में बात करूंगा जो कि एयरलाइन इंडस्ट्री की जान है।

इस पोस्ट को airline industry की backbone कही जाती है. आज मैं अपने इस आर्टिकल में आपको एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर (aircraft maintenance engineer) के बारे में बताऊंगा. और आपका भी सपना है कि आप aircraft maintenance engineer बने और airline में एक अच्छा future बनाएं तो हमारे इस article को पूरा पढ़ें इसमें मैं एयरक्राफ्ट मेंटिनेस इंजीनियर की पूरी जानकारी दूंगा।

all information about aircraft maintenance engineering 

  • Aircraft maintenance engineering kya hai
  • Aircraft maintenance engineer ka kya kam hai
  • Aircraft maintenance engineering kaise kare
  • Education qualification for aircraft maintenance engineering
  • Best aircraft maintenance engineering college
  • Aircraft maintenance engineer salary

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग क्या है (What is Aircraft Maintenance Engineering in Hindi)

किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स के बारे में जान लेना बहुत जरूरी होता है कि उस course में किस चीज की पढ़ाई कराई जाती है क्योंकि इससे आपको यह पता चल जाता है. कि आपको यह पोस्ट करना है. या नहीं जब आप इस कोर्स के बारे में जानते तब इसमें आपकी रुचि के बारे में पता चलता है.

अगर आपको उसमें इंटरेस्ट है तभी आप उसको करें वरना नहीं करें इसीलिए  aircraft maintenance engineering करने से पहले हमें aircraft maintenance engineering kya hai इसकी पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी है।

दोस्तों एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में आपको airplane spacecraft jet plane fighter jet इन सब के बारे में पढ़ाया जाता है इसमें आपको इन सब की पूरी जानकारी दी जाती है।

Aircraft maintenance engineering मैं आपको एरोप्लेन स्पेसक्राफ्ट जेट प्लेन को बनाने डिजाइन करने और उनकी रिपेयर करने से संबंधित सारे चीज पढ़ाई जाती है।

इस course में आपको airplane spacecraft jet plane के बारे में सारी जानकारी दी जाती है. यह कैसे उड़ते हैं. इनके मशीन कैसे काम करते हैं यह सारी जानकारी आपको इस course में दी जाती ताकि आप अच्छे से इस क्षेत्र में काम कर सकें।

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर का काम क्या है (Aircraft Maintenance Engineer Work)

किसी भी क्षेत्र में काम करने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि हमें उस क्षेत्र में क्या काम करना पड़ सकता है और उस काम का उस चित्र में कितना महत्व है. और आपके ऊपर कितनी जिम्मेदारी आती है।

यह सब जानकारी आपको काम करने में बहुत मदद करती है. अब हम यह जानेंगे कि aircraft maintenance engineer ka kam kya hai  ताकि हम उस क्षेत्र की महत्वता को जान सके और अपनी जिम्मेदारी को समझ सके इससे आपको इस क्षेत्र में काम करने में बहुत मदद मिलेगी।

Aircraft maintenance engineer का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है इसमें छोटी सी गलती भी आपको बहुत बड़े नुकसान तक पहुंचा सकती है। क्योंकि किसी भी प्लेन को उड़ाने से पहले एयरक्राफ्ट maintenance engineer उसकी पूरी तरह जांच करता है और फिर उसे उड़ने के लिए permission देता है। 

हरि के एयरपोर्ट में जब भी कोई प्लेन उड़ता है तो सबसे पहले एयरक्राफ्ट maintenance इंजीनियर उस प्लेन की पूरी अच्छी तरह से जांच करता है वह देखता है कि प्लेन में कोई खराबी तो नहीं है उसके सारे पार्ट्स अच्छे से काम कर रहे  उसके इंजन में कोई खराबी तो नहीं है यह सारी चीज जांच करने के बाद ही वह प्लेन को उड़ने का आदेश देता है.

तो आप सोच सकते हैं कि एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर का काम कितना जिम्मेदारी वाला है. क्योंकि हर एक प्लेन में ढाई सौ से 300 व्यक्ति सवार होकर एक एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं उन 300 व्यक्ति की पूरी जिम्मेदारी एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर के हाथों में होती है आपकी थोड़ी सी चूक लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. इसीलिए यह काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला और इसमें आपको एक्टिव रहना होता है।

Aircraft maintenance engineer का काम aircraft बनाने का भी है और अगर किसी एयरक्राफ्ट में कोई खराबी होती है या कोई उसके parts काम नहीं करते तो उसकी रिपेयरिंग भी एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर ही करते हैं।

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कैसे करे (How To DO Aircraft Maintenance Engineering in Hindi)

सबसे बढ़िया सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि युवा इस course को कैसे करें तो अब मैं आपको aircraft maintenance engineering kaise kare इसकी पूरी जानकारी दूंगा।

एयरक्राफ्ट मेंटिनेस इंजीनियर बनने के सारे कोर्स DGCA  ministry of civil aviation  के द्वारा ही approved की जाती है जिनको स्कोर के मंत्रालय approve करती है यही सब कोर्स को कॉलेजेस पढ़ाती है अब मैं आपको इसकी हर एक course की जानकारी दूंगा. इसके कोर्स को दो भागों में बांटा गया है.

  • Mechanical stream
  • Avionics stream

मैकेनिकल स्ट्रीम (Mechanical Stream)

इस स्ट्रीम में आपको एयरक्राफ्ट के मैकेनिकल पार्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है. इस stream में आपको 2 साल की एकेडमी ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें आपको aircraft के mechanical parts के बारे में पढ़ाया जाता है।

Turbine powered heavy aircraft:-  इस टॉपिक को पढ़ने के लिए 2400 घंटे दिए जाते हैं।

Piston engine aircraft about 2000 kg:- इस टॉपिक को पढ़ने के लिए 2000 घंटे दिए जाते हैं इतने समय में ही आपको इस टॉपिक की सारी जानकारी और ट्रेनिंग दी जाती है।

Turbine power helicopter:- इस टॉपिक को पढ़ने के लिए आपको 2400 घंटे दिए जाते हैं।

Piston engine power helicopter:- इस टॉपिक को पढ़ने के लिए आपको 2000 घंटे दिए जाते हैं।

इन सारी topic को करने के बाद आपको ट्रेनिंग करनी होती है और इसके बाद आपको सरकार द्वारा B1 licence आपको दी जाती है ताकि आप इस क्षेत्र में काम कर सकें।

अविविक स्ट्रीम (Avionic Stream)

 avionics stream  मैं आपको एयरक्राफ्ट के इलेक्ट्रिकल सिस्टम और नेविगेशन सिस्टम के बारे में पढ़ाया जाता है. इस stream में आपको और आपके सारे इलेक्ट्रिकल सिस्टम की हर छोटी-बड़ी जानकारी दी जाती है। अब मैं आपको इस stream में पढ़ाए जाने वाली चीजों की लिस्ट दे रहा हूं.

  •  Instrument system
  • Automatic pilot system
  • Automatic Throttle system
  • Automatic landing system
  • Radio communication radar
  • Navigation system
  • Electrical power generation
  • Distribution  to Aviation system

यह सारी चीजें आपको इस course में पढ़ाए जाते हैं और इस course में ट्रेनिंग करने के बाद आपको सरकार के द्वारा लाइसेंस प्राप्त करना होता है. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद सरकार आपको B2 licence प्रदान करती है।

Aircraft maintenance sector में आप तभी काम कर सकते जब आपको सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त हो बिना लाइसेंस प्राप्त किया आप इस क्षेत्र में काम कर ही नहीं सकते।

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कोर्स की फीस (Aircraft maintenance engineering Course Fee)

Aircraft maintenance engineering course fee लगभग ₹200000 से लेकर ₹500000 तक है अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको कम फीस लगती है।

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कोर्स के क्वॉलिफिकेशन्स (Educational Qualifications)

aircraft maintenance engineering course करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा math science  विषय में पास करनी होती है।

Best Aircraft Maintenance Engineering Colleges in India

दोस्तों aircraft maintenance engineering course में एडमिशन लेने के लिए आपको aircraft maintenance engineering द्वारा आयोजित combined admission test की परीक्षा देनी होती है जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल होते हैं. उन्हें ही इस कोर्स में दाखिला मिलता है और इस परीक्षा के अंकों के अनुसार ही आपको कॉलेज में दाखिला मिलता है।

हमारे देश में बहुत सारे कॉलेजेस में जो कि aircraft maintenance engineering का कोर्स करवाती हैं पर अब मैं आपको best aircraft maintenance engineering college in India की लिस्ट दूंगा जहां से आती है कोर्स कर सकते हैं यह सारे कॉलेज हमारे देश के प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक हैं।

  • Indian Institute of aeronautical science Jamsedpur
  • Indian institute of aeronautical science new delhi
  • Bharat institute of aeronautics patna
  • Hindustan Institute of aeronautics bhopal
  • Indian institute of aeronautical science kolkata
  • Alpine institute of aeronautics
  • Flytech aviation academy
  • Center of civil aviation
  • Budha institute of engineering and aeronautics

एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर की वतन (Aircraft Maintenance Engineer Salary)

 शुरुआत में aircraft maintenance engineer  सैलरी ₹25000 से लेकर ₹30000 प्रति माह होती है। जैसे-जैसे आपका अनुभव और समय उसमें बीता है आपकी सैलरी भी बढ़ती है आपको ₹50000 से लेकर ₹60000 प्रति माह तक मिलती है।

Conclusion 

जस्टिन मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं आपको किसी भी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे सकूं आज मैंने इसके हर एक छोटी बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में चाहिए जैसे कि एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग क्या है (Aircraft maintenance engineering kya hai) एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर का काम क्या है (Aircraft maintenance engineer ka kam kya hai) एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कैसे करे.

(Aircraft maintenance engineering kaise kare) बेस्ट एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग कॉलेज इन इंडिया (Best aircraft maintenance engineering college in India) एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर सैलरी.

यह सारी जानकारी मैंने इस आर्टिकल में दिए अगर फिर भी आपको एयरक्राफ्ट मेंटिनेस इंजीनियर के संबंधित को भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगता है और हमारे आर्टिकल के संबंधित आपको कोई सुझाव देता तो में कमेंट करके जरूर बताएं।

हमारे इस आर्टिकल को आप शेयर करें ताकि और लोगों तक यह सारी जानकारी पहुंच सके और लोग इस क्षेत्र में जाने के लिए मेहनत कर सकें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here