नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की गूगल में हम अपनी फोटो कैसे डाल सकते हैं (Google Me Apni Photo Kaise Daale) Google में Photo Upload करना एक trend बन चुका है और यह लोग शौक से करते हैं खेर आज के इस आर्टिकल में इसी चीज के बारे में बताऊंगा की Google में Photo Publish कैसे करे यानी की अपना खुद का फोटो कैसे डाले पूरी जानकारी।
हर कोई चाहता है कि उसे बहुत सारे लोग जाने और वह पॉपुलर बने आजकल के इंटरनेट के युग में यह सबसे आसान तरीका है अपना नाम बढ़ाने का तो दोस्तों आप गूगल में अपनी फोटो डालना चाहते हैं और इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये है हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप गूगल पर फोटो कैसे डाल सकते हैं।
उसके कितने तरीके हैं कौन से फ्री और कौन से paid तरीके हैं और सबसे आसान तरीका कौन सा है आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताने वाली हूं वह सारे पक्के उपाय हैं गूगल में फोटो डालने के लिए स्टेप बाई स्टेप जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।
Google में Photo Upload करने का Meaning क्या होता है गूगल में फोटो डालने का मतलब यह होता है कि जब भी कोई गूगल में आपके नाम सर्च करें या आपके बारे में कुछ लिखे तो आपके फोटो इमेजेस वाले tab में दिखनी चाहिए हम यह बात जानते हैं कि जो लोग बहुत पॉपुलर और बहुत फेमस होते हैं उनकी फोटो हमें गूगल में आसानी से मिल जाती है।
पर हमारे जैसे नॉर्मल लोग की फोटो गूगल पर कोई अपलोड नहीं करता है और इससे जब हम अपलोड करते हैं तो बहुत सारे लोग सिर्फ हमारा नाम सर्च करते हैं हम ही हमें ढूंढ सकते हैं.
Most Read: Google पर Search कैसे करे नई तरीका
गूगल में फोटो डालने के फायदे (Benefits of Upload Photos in Google Hindi)
अगर आपका फोटो गूगल में है तो आपकी जॉब प्रोफाइल मजबूत हो जाती है या आप कोई सिंगल या सोल प्रोपराइटर से बिजनेस करना चाहते हैं तो लोग अब तक पहुँच सकते हैं या अगर आप कोई इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो लोग आपके पास तक पहुंच सकते हैं।
या हर तरह की fields में आपको सहायता मिलेगी बहुत सारे लोग तो ऐसे भी होते हैं जो लोग सिर्फ शौक के लिए यह काम करते हैं लेकिन बहुत सारे लोग इसके फायदे भी देखते हैं जिसके कारण वह अपना फोटोज गूगल में डालते हैं इससे उन्हें recognition मिलता है। किन लोगों को यह फीचर से ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सकता है?
युटयुबर्स कंटेंट क्रिएटर्स उन सबको बहुत सारा फायदा मिल सकता है क्योंकि उनकी रीच बढ़ेगी गूगल में यह फीचर कैसे आता है गूगल SEO यूज करता है जिसका अर्थ होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जिसका अर्थ होता है जब भी कोई व्यक्ति अपने फोटो के साथ कुछ लिखकर उसके डेटाबेस में सेव कर देता है और दूसरा व्यक्ति उसी नाम से फिर से सर्च करता है तो उसको वह सारी इनफार्मेशन दिखने लगती है।
Google पर अपनी Photo कैसे डाले [नया तरिका]
अब मैं आपको बताने वाली हूं गूगल में फोटो कैसे डालें जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं आपको 3 तरीकों के बारे में बताऊंगी देखा जाए तो तरीका तो बहुत आसान है पर आपको उसकी ट्रिक पता होनी चाहिए.
1 सभी सोशल मीडिया पर अपना फोटो डाले
सबसे पहला तरीका यह है कि आपकी सोशल मीडिया साइट्स जैसे Instagram, Facebook, Twitter, Snapchat पर Profile होना ही चाहिए अगर ये आर्टिकल पढ़ने से पहले अगर आपकी सोशल मीडिया साइट है तो बहुत अच्छी बात है हर फोटो का 1 नाम होता है जो उसके डिस्क्रिप्शन में लिखा रहता है तो जब भी आप सोशल मीडिया साइट पर अपनी फोटो डालते हैं।
तो यह ध्यान रखिएगा कि उसके नाम को रिनेम करके आप अपना नाम उसमें लिखें यह करने से क्या होगा कि जब भी कोई व्यक्ति आपका नाम गूगल पर सर्च करेगा तो उससे वह फोटो देखेगी क्योंकि आपने अपने फोटो का नाम अपने नाम पर ही रखी है आपको गूगल प्लस जैसे एक सोशल मीडिया साइट पर भी अकाउंट बनाना बहुत जरूरी है।
क्योंकि आपको अपना नाम हर किसी को पढ़ाना है और अपने चित्र एवं नाम को फेमस करना है तो आपको अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर हर सोशल मीडिया साइट से प्राइवेट से हटा कर उसे पब्लिक अकाउंट में करना होगा क्योंकि प्राइवेट अकाउंट में लोग आपको जल्दी सर्च नहीं कर सकते हैं और आपका नाम ऊपर दिखेगा भी नहीं इसीलिए आप Public करके ही अपना photo को upload करें।
Most Read: Jio Phone में Shareit कैसे चलाये
2 वेबसाइट बना कर
अब बात करेंगे गूगल में फोटो डालने का दूसरा तरीका जो कि एक बहुत आसान तरीका है और इस तरीके से आपके फोटो जल्दी गूगल में rank करने लगेगी जैसा कि मैंने आपको बताया कि पहले वाले तरीके में आपको कुछ समय लगेगा जब आपका अकाउंट पॉपुलर हो जाएगा या लोग आपके बारे में सर्च करने लगेंगे तो कोई भी सर्च करेगा तो वहां आपका नाम आ जाएगा पर जो मैं अभी तरीका बताने वाली हूं।
उसका प्रोसेस थोड़ा लंबा है लेकिन उसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा है Google में बहुत सारे फ्री वेबसाइट के ऑप्शन हैं जैसे कि Blogger जोकि गूगल का अपना ही प्रोडक्ट है इसके अलावा blogspot वर्डप्रेस मीडियम यह सब ऐसे blogs के साइट है जिसमें आप अपने blogs लिख कर डाल सकते हैं उन्हें डिजाइन कर सकते हैं और लोगों के यूटिलिटी के हिसाब से अपना काम कर सकते हैं।
इस तरीके से जब आपकी blogs बहुत ही मशहूर जाएगी या नहीं भी होती है तो भी लोग आपका नाम blog के सहारे खोज लेंगे यह करने के लिए आपको गूगल पर अपनी एक प्रोफेशनल वेबसाइट खुद के नाम से बनाने होगी तभी जाकर जब लोग आपके नाम को सर्च करेंगे तो वह दिखेगा।
3 YouTube पर Video बना कर
अब हम बात करने वाले हैं तीसरे तरीके की जो कि होता है यूट्यूब वीडियो मेकिंग यूट्यूब वीडियो मेकिंग के सहारे आपका नाम भी गूगल में आ जायेगा और आपकी photo भी Google में आ जायेगा यानी की जब भी आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं जो अकाउंट आपके नाम का होता है उस प्रक्रिया में भी जब भी कोई आप के चैनल की रिलेटेड वीडियोस देखता है या कुछ भी सर्च करता है।
तो आपके चैनल का नाम लिखता इससे आपका नाम और चित्र भी दिखता है इस तरीके में आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है पर धीरे-धीरे यह आपको बहुत पॉपुलर बना देगा यह एशा तरीका है जिसे लोग लंबे समय तक चलाने के लिए यूज कर सकते हैं मेरे इस आर्टिकल को पढ़कर मुझे यह ज्ञात हो रहा है कि आपको गूगल में फोटो कैसे डालें यह कुछ हद तक समझ में आ गया होगा।
आपको गूगल में फोटो डालने के लिए मैंने जितने भी Website के नाम बताये है वो आपको सब चीज गूगल पर सर्च करनी है उस पर अकाउंट बनाना है और फिर उसमें मैंने जो बताए हैं तरीके उसे उपयोग करना है जब हमें कुछ पता नहीं रहता है तो हम वो चीज सोचने लगते है जैसे मैंने आपको बता दिया तो अब आपको यह पूरा प्रक्रिया बहुत ही आसान सा लगेगा आशा करती हूं मेरे सरल शब्दों में आपको यह टॉपिक अच्छे से समझ में आ गया होगा।
Most Read: Jio Phone को Format कैसे करे [100% नया तरीका]
Conclusion
आशा करती हूं कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा की गूगल में हम अपनी फोटो कैसे डाल सकते हैं (Google Me Apni Photo Kaise Daale) और मेरे चारों तरीकों में आपको सब कुछ भली-भांति समझ में आ गया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स में परिवार में शेयर करिए और मेरे समझाएंगे प्रक्रिया मैं कुछ डाउट लगे तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।