Google पर Search कैसे करे नई तरीका

क्या आपको मालूम है की सही तरीके से Google पर Search कैसे करें? अगर आपको मालूम है तो आपको शायद पूरी तरह से Google पर सर्च करने के बारे में नहीं जानते होंगे में आपको Google पर Search करने का सही तरीका बताऊंगा जिससे आपको काफी हेल्प होगा Google पर Image Search करना, या फिर Google पर Videos Search करना तो अगर जानना कहते है तो आर्टिकल पूरा पढ़ना।

दोस्तों आज के समय में जो कुछ भी होता है सभी इंटरनेट के माधियम से होता है आपको कोई भी जानकारी जानने का होता है तो आप गूगल में सर्च करते है. Google Par Search kaise kare लेकिन बहुत सारे येसे भी लोग है. जीनको गूगल में सर्च करने का तरीका पता नहीं होता है. आज की इस आर्टिकल के माधियम से आपको बताने वाले है की गूगल क्या है google kya hai और गूगल में हम सर्च कैसे कर सकते है.

Google par Search kaise kare
pic: pixabay

आपने ये तो देखा होगा की सभी लोग अपना टाइम बचाने के लिए सबसे short तरीका अपनाते है. यदि आपको कोई सवाल का जवाब जानना है और वह जवाब आपको याद भी है लेकिन आपको उस समय याद नहीं आ रहा है जिस समय आपको उसकी जरूरत है तो आपको सीधे गूगल में सर्च करने का उपाए याद आता है और आप अपना जवाब गूगल के माधियम से देते है.

मेरे कहने का मतलब यह है की आज के समय में कोई ऐसा सवाल नहीं है जो गूगल में न हो क्यूंकि अभी के टाइम में बहुत सारे website बन चुके है जिसके Help से हमें किसी भी प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाता है. यदि कोई इंसान गूगल में सर्च करने का तरीका नहीं जनता है तो ये उसके लिए अच्छी बात नहीं है.

Google पर Search कैसे करे नई तरीका?

दोस्तों गूगल में सर्च करने के लिए आपके पास इंटरनेट का एक्स्सेस होना चाहिए यानि की आपके phone में इंटरनेट होना चाहिए उसके बाद आप कोई भी सवाल को Google में Search कर सकते है अब सर्च कैसे करना है ये जाने जैसे की आपको किसी चीज की जानकारी जननी है तो आपको केवल अपना Google App ओपन करना होगा.

इसके बाद आपके सामने में Search Box पे क्लिक करना है और आपका जो भी सवाल है उसे लिख देना है. इसके बाद सर्च के बटन पे क्लिक करना है तो जैसे ही आप क्लिक कर दोगे आपके सामने में 10 वेबसाइट का लिस्ट आ जायेगा लेकिन आपको सभी वेबसाइट को छोड़ के उस वेबसाइट को देखना है.

जिसका टाइटल आपका क्वेश्चन से मैच कर रहा है और अगर आपका क्वेश्चन वेबसाइट के टाइटल से मैच नहीं करता है तो आपको उसका डिस्क्रिप्शन को देखना है अगर मैच करता है तो आप समझ जाए की आपका question का answer इस website के article में है तो बस आपको उसे वेबसाइट को ओपन करना है.

यदि आप बिना टाइटल और डिस्क्रिप्शन पढ़े किसी भी वेबसाइट पे किलिक कर देते है तो आपका टाइम बर्बाद होगा और आपको question का answer भी नहीं मिलेगा तो गया Google में Search करने का नया तरीका.

 नोट:-  धेयान रहे बहुत सारे वेबसाइट में table of Content होता है तो अगर उसके title में आपका question नहीं है तो आपको टेबल को देखना है उसमे जरूर होगा।

Most Read: TikTok Kaise chalaye Ban Hone Ke Baad Neya Tarika

Desktop Mode में कैसे सर्च करे

अगर आपको लगता है की ये जानकारी हम डेस्कटॉप मूड में जाने तो आप अपने फ़ोन का क्रोम ब्राउजर ओपन करे और 3 Dots पे क्लिक करे और फिर आपको Desktop Mode का option दिखाई देगा तो आपको उसपे क्लिक कर देना इसके बाद आपका desktop mode ओपन हो जायेगा इसमें भी सर्च करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप शेम तरीके को फॉलो करे सब कुछ शेम है बस इसमें computer की जैसा result show होंगे।

Google में जल्दी Search कैसे करे

दोस्तों अब आपके मन में ये सवाल जरूर चलता होगा की आपलोग गूगल में जल्दी से सर्च कैसे करे कई बार एशा होता है की हमलोग पूरा क्वेश्चन मालूम नहीं होता है और हमलोग उसके बारे में जानना चाहते है तो गूगल आपके लिए बहुत काम करता है क्यूंकि जब आप Google में कुछ type करते है तो आपको निचे suggest करता है आपके query के अनुशार जिससे आपको काफी जाएदा फायदा मिलता है।

और आप अपने Query को और अच्छे तरीके से सर्च कर पाते है वैसे तो आपको पता होगा की Google बहुत स्मार्ट काम करता है क्यूंकि आपने google में कभी कुछ सर्च किये होंगे जैसे google Me search Kaise kare तो result के सबसे निचे और भी query आपके रिलेटेड आ जाता है जिससे आपको बहुत सारा ज्ञान इससे मिल जाता है।

वैसे गूगल में एक ओर सही तरीका है जिसका प्रयोग करके आप बेहतरीन तरीके से सर्च कर सकते है। उसका नाम है गूगल डोरक्स आपने Google Dorks के बारे में सुना ही होगा अगर आप इसका प्रयोग करते है तो आपको हर किसी चीज का एक एक उत्तर मिल जायेगा। यानी ये एक एडवांस सर्च करने का तरीका है।

Most Read: GTA 5 Hack कैसे करे 

Google Dorks से जल्दी सर्च कैसे करे

दोस्तों गूगल में जल्दी सर्च करने के लिए आपको कुछ तरिके बताएं गए जिसका नाम है google dorks इसका प्रयोग जाएदा तर हैकर किया करते है क्यूंकि इसका प्रयोग करके आप किसी भी चीज का सही जानकारी निकल सकते है। वैसे इसका प्रयोग आप भी बहुत आराम से कर सकते है लेकिन इसका कुछ मेथोड होता है जिसका आपको प्रयोग करना होगा सर्च करने के समय में।

 1  Include Keywords: मतलब ये होता है की आप किसी ऐसे keyword को सर्च करते है जिसका नाम वेबसाइट के अंदर होना चाहिए मान लीजिये की आप Google में Ralearn keyword search करते है ओर आप चाहते है की गूगल वेबसाइट दिखाए जिसमे Ralearn keyword हो तो उसके लिए आप Google Dorks का प्रयोग कर सकते है।

बसीकली गूगल दोरकस आपको वही दिखता है जो आप चाहते है मान लीजिये की आप कुछ सर्च करते है ओर गूगल में नहीं है तो वो नहीं दिखायेगा ओर वही अगर आप सिम्पली Google में search करेंगे तो वो चीज गूगल रहे या न रहे आपको कुछ रिजल्ट शो कर ही देगा में आपको एक एक्साम्पल देता हूँ।

मान लीजिये आप Ralearn का keyword जिसमे वहींदिखै दे तो उसके लिए आप (google Me search Kaise kare”ralearn”) ऐसे लिखते है ओर सर्च करते है तो आपको वही वेबसाइट show होंगे जिसके टाइटल में Ralearn keyword होगा तो Google Dorks कुछ इस प्रकार से काम करता है इसका प्रयोग बहुत सारे हैकर लोग करते है।

 2  Exclude Keywords: का मतलब ये होता है की यदि आप किसी kyeward को गूगल में सर्च करते हो और आप सिर्फ उसका मीन्स ही लिखते हो तो भी आपके सामने में गूगल आपको रिजल्ट देता है लेकिन इससे क्या होगा की आप जल्दी बाजी में सर्च तो कर लेंगे लेकिन आपको सही वेबसाइट नहीं मिल पायेगा यदि आप Exclude Keywords: से सर्च करते है तो उसका exampal (google Me serch krene ka-trika).

लेकिन आपको कोई क्वेश्चन सर्च करते है तो औ क्वेश्चन माक्स जरूर एड करे (google Me Hindi search Kaise kare?) इससे गूगल को कुछ समझ में अच्छे से आता है ओर आपको वो सही जानकारी देता है।

SEARCH WITH IN WEBSITES 

दोस्तों कई बार एशा होता है की हम चाहते है की google में सिर्फ एक वेब्सीटेका सारा आर्टिकल्स दिखे यानी की अगर मान लीजिये आपको किसी वेबसाइट का आर्टिकल पढ़ने बहुत अच्छा लगता है ओर आप चाहते है की दूसरा आर्टिकल भी शेम वेबसाइट का ही पढ़े लेकिन आप वो आर्टिकल उस वेबसाइट में नहीं देख पाते है तो आप छोड़ देते होंगे या फिर Google में search करते होंगे।

लेकिन आपसे अगर में ये कहूं की आप जो कुछ भी सर्च करेंगे वो सिर्फ वही वेबसाइट का आर्टिकल दिखेगा जिस वेबसाइट का आर्टिकल आप पढ़ना चाहते है तो शायद ये बात सुनके थोड़ा अजब लगेगा लेकिन आप Google Dorks का प्रयोग करके बहुत आसानी तरीके से ये आकर सकते है।

तो सबसे पहले आपको सर्च बॉक्स में कुछ इस प्रकार लिखें जैसे की (google Me search kaise kare site:ralearn.com) यानी की आप पहले अपना query लिखे ओर फिर आप लास्ट में आप उस वेबसाइट का नाम लिखे जिस वेबसाइट का आर्टिकल सिर्फ देखना चाहते है फिर आप सर्च करे आपको रिजल्ट सामने मिल जायेगा तो ये सब तरीके एडवांस सर्चिंग होता है।

Most Read: Jio Phone में Shareit कैसे चलाये [नया तरीका]

SEARCH PERSONAL

यदि आप गूगल में अपना पर्सनल फोटो वगेरा सर्च करना चाहते है तो आप ये भी कर सकते है लेकिन इसके लिए कुछ तरिके है जो आपको जानना चाहिए यदि हम गूगल में कुछ सर्च करते है तो हमारे सामने कोई भी इमेजेस आ जाता है लेकिन उसमें अपना परसनल फोटो कैसे देखते है ये सभी आपको सायद पता नहीं होगा।

यदि आप अपने फोटो को गूगल ड्राइव में save करते है तो आप उसे अपने Browser पर जा कर देख सकते है लेकिन आपको डायरेक्ट वही फोटो गूगल में देखना है तो आप डायरेक्ट गूगल में भी देख सकते है ऐसा पॉसिबल है।

और ऐसा तब होता है जब आपका फ़ोन के ब्राउजर में वही gamil होना चाहिए जिसमे आपके पर्सनल फोटो है उसके बाद आप अपने ब्रूजर में my photo लिख कर सर्च करे आपके सामने जो भी रिजल्ट आता है उसे ओपन करे आपको अपना फोटो दिख जायेगा तो आप इस तरह से आप अपना फोटो देख सकते है।

Conclusion

तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा की Google पर Search कैसे करें? मैंने आपको बहुत साड़ी जानकारी देने का कोसिस किया है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद अत है तो आप अपने दस्तों के साथ जरूर शेयर कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here