Android Phone Ka MAC Address Cahnge kaise Kare [New Method]

एंड्राइड मोबाइल का मैक एड्रेस कैसे बदले (How to Change MAC Address of your Android device information in Hindi) दोस्तों कई बार एशा होता है की अपना Android MAC Address बदलना चाहते है चाहे किसी भी कारन से हो तो में आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपना android device का MAC address चेंज कर सकते है वो भी बिलकुल आसानी से.

तो दोस्तों में आपको सिर्फ एक तरीका बताऊंगा बिना Android phone root किये क्यूंकि अगर आपलोग अपना android फ़ोन को रुट करते हो तो आपको बहुत जायदा नुकसान हो सकता है क्यूंकि रुट करने से mobile का guarantee and security सारा कुछ ख़तम हो जाती है.

तो ये सारे बातों का धेयान रखते हुए में ये आर्टिकल आपके सामने ला रहा हूँ लेकिन फिर भी अगर आपलोग चाहते हो की में आपको root करके android phone ka MAC address change karu तो आप एक बार जरूर कमेंट कर देना में जरूर बताऊंगा तो चलो अब जान लेते है की कैसे बिना रुट किये किसी भी smart phone ka MAC Address change kare स्मार्ट फ़ोन का मैक एड्रेस चेंज करे.

change mac address android
pixabay

Android Smart Phone Ka MAC Address क्यों बदले?

खैर, यह एक ऐसा सवाल है जो हर किसी के दिमाग में जरूर आएगा क्यूंकि कहा जाता है न उस काम को क्यों करूँ जिसमे कोई फ़ायदा न हो तो इसी तरह इसमें भी सवाल आता है की क्यों अपना Android device का MAC Address चेंज करू तो दोस्तों में आपको पूरी विस्तार से बताऊंगा की मैक एड्रेस आपको क्यों चेंज करना चाहिए।

 1  तो दोस्तों देखो, आजकल privacy बहुत इम्पोर्टेन्ट है और मैक एड्रेस के माध्यम से, कोई भी आपके एंड्राइड डिवाइस को आसानी से ट्रैक कर सकता है। क्यूंकि कई बार एशा होता है की आपका कोई गलती के वजह से कोई आपका दोस्त या हैकर आपका MAC address जान लेता है. तो ये जाहिर सी बात है की MAC Address के द्वारा आपको कोई भी ट्रैक कर सकता है यही कारण है कि android user अक्सर स्मार्टफोन खरीदने के बाद अपने MAC Address को बदलना चाहते हैं।

 2  इसके अलावा, यदि आप अक्सर पब्लिक विफई (Public Wifi) नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं, या फिर आपने कॉलेज में wifi कनेक्ट करते हो तो कॉलेज वाले आपको एक FIX data को उपयोग करने देते है तो जैसे ही उस limit को पार कर लेते हो आपका Internet चलना बंद हो जाता है तो जो कॉलेज वाले होते है.

 3  वो आपका android phone का मैक एड्रेस से wifi का connectivity बंद कर देते है एक तो ये कारण है और दूसरा सबसे इम्पोर्टेन्ट आपका privacy और भी बहुत कारण हो सकते है खेर आपको मालूम चल गया होगा की mac address क्यों बदलना चाहिए.

एंड्राइड फ़ोन का मैक एड्रेस कैसे बदले (How To Change MAC Address Of Your Android Device In Hindi)

अपने Android डिवाइस के मैक एड्रेस कैसे देखे

अगर आप अपने android phone का MAC एड्रेस देखना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Menu > Settings > About device > MAC Address ये पूरा करने के बाद आपका mac address दिख जायेगा तो ये स्टेप फॉलो करे

दोस्तों ES फाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) को कई कारणों के कारण Google Play Store से remove कर दिया जाता है। लेकिन अभी फ़िलहाल में google play store में आपको Ex file Explorer मिल जायगा हालाँकि, आप अपने Android के mac address को बदलने के लिए third party website से डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलो अब जानते है सारे स्टेप.

Alert:- दोस्तों ये जो मेथड है वो without Root में वर्क बहुत कम करता है लेकिन मैंने 2 – 3 मोबाइल फ़ोन में चेक क्या है without root का भी MAC Address change हुई है तो आप एक बार जरूर कोशिश करे ये मेथड

 1  Download Ex File Explorer 

सबसे पहले आपको Ex File Explorer को डाउनलोड कर लेना है फिर इसे इनस्टॉल करे आपने android डिवाइस में फिर इसे स्मार्ट फ़ोन में ओपन करे
Ex File Explorer

change mac address step:-1

 2  Click show hidden files

तो जैसे ES फ़ाइल एक्सप्लोरर को डाउनलोड करके ओपन कर लोगे इसके बाद आपको Ex File Explorer के settings में जा कर show hidden files को इनेबल करे और फिर बैक आये

change mac address step:-2

 3  Browse EFS Folder

तो जैसे ही आप show hidden file option को enable कर देते हो इसके बाद जितने सारे hidden फोल्डर होगा आपको सारा फोल्डर दिखने लगेगा तो आपको “EFS” नाम के Folder को Browse करना है यानी की select करके ओपन करे।

change mac address step:-3

 4  Find WIFI Folder

तो जैसे ही “EFS” फोल्डर को browse कर लेते हो इसके बाद आपको wifi नाम का फोल्डर को खोजना है और फिर उस फोल्डर को ओपन करना है.

 5  Open mac.cob Folder

तो जैसे ही आप wifi फोल्डर को open करोगे इसके बाद आपको वहां 2 folder दिखेगा जिसका नाम रहेगा mac.cob और दूसरा mac.info तो अब आपको mac.cob फोल्डर को open करना है किसी text editor से वैस आपका Ex file Explorer से ही ओपन हो जायेगा अगर नहीं होता है तो आप किसी टेक्स्ट editor से ओपन करे.

change mac address step:-4

 6  mac.cob Folder Save करे

तो जैसे ही आप उस folder को किसी text Editor से ओपन करते हो इसके बाद उसको अपने अनुशार से edit कर सकते हो तो जैसे ही एडिट कर लोगे इसके तुरत बाद आपको Save करना है जिस तरह से आपको image में दिख रहा होगा.

change mac address step:-5

तो जैसे ही save करोगे आपके सामने एक pop message आएगा जिसमे लिखा रहेगा Do you want to save mac.cob तो आपको yes पे click करना then आपका काम हो गया

You are Done!
तो अब आपका MAC address change हो चूका है और अब आप new mac address से apna Android phone access करोगे तो देखा कितना आसान तरीका था mac address change करने का

Android Smart Phone Me MAC Address Change Kaise Kare [New Method]

तो दोस्तों आप ऊपर बताये गए पुरे step को अच्छे से पढ़े और apply करे आपका जरूर मैक एड्रेस आपके android फ़ोन में चेंज होगा तो आप ने देखा कैसे आप अपना MAC address चेंज कर सकते हो मैंने आपको पूरी जानकारी दी है जिससे आप अपना आसानी से MAC address change कर सकते हो मैंने आपको पूरा process एक्सप्लेन क्या है तो आप इसतरह से आप अपना MAC Address change कर सकते हो kisi भी Android phone में.

तो guys agar ये पोस्ट के releted आपका कोई भी सवाल हो या फिर सुझाव हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो में इसका रिप्लाई जरूर दूंगा और इसे अपने social मीडिया में जरूर शेयर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here