Slow Android Phone की Speed कैसे बढाए 5 Best Apps

how to increase android smartphone performance in hindi? दोस्तों अगर आपका स्मार्ट फ़ोन अगर पुराण है या फिर कम RAM है यानी की आपका अगर android smartphone बहुत slow है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे android phone ki speed fast kar sakte hai Top 5 best Android Application for your fast performance in hindi.

अब हम कंप्यूटर की तुलना में अपने Android phone पर अधिक समय बिताते हैं। एंड्रॉइड स्मार्टफोन अब धीरे-धीरे एक लोगों के दिलों में पूरी तरह से बस्ता जा रहा है यानी की एक Android phone व्यक्तिगत कंप्यूटर की आवश्यकता की जगह ले रहे हैं। Android ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक विशाल ऐप इकोसिस्टम है और आपको Google Play Store पर या फिर third party Website पर हर अलग कामो के लिए Apps पा सकते हैं।

चूंकि Android smart phone के लिए Apps की कोई कमी नहीं है, इसलिए हमारे Device को एक नियमित रूप से साफ़ करना Important हो जाता है। दरअसल, हम सभी अपने Android Device की जंक फाइल्स (Junk Files), कैश फाइल्स (Cash Files) आदि को साफ करने के बारे में सोचते हैं. जब कुछ गलत होने लगता है।

android phone ki speed kaise badhaye
pixabay

हालाँकि, Android Smart Phone को नियमित रखरखाव की जरुरत नहीं होती है, फिर भी यह हमेशा हमारे Android Phone को ऑप्टिमाइज़ (Optimize) करने का सबसे अच्छा तरीका है।

दोस्तों वैसे तो आपको हज़ारो Google Play Store पर apps मिल जायेंगे लेकिन आपको ये पता कैसे चलेगा की कौनसी आप्लिकेशन हमारे smartphone के लिए अच्छा सबसे best है तो में आपको बेस्ट 5 आप्लिकेशन के बारे में बताऊंगा जिससे आपका फ़ोन अच्छे से optimize हो सके और एक अच्छा performance दे सके तो इसके लिए आर्टिकल को पूरा धेयान से पढ़ना.

Slow Android Phone की Speed कैसे बढाए 5 Best Apps ?

दोस्तों किसी भी android smartphone में speed or performance के slow होने के बहुत ऐसे कारण होते है लेकिन अगर आप निचे बताये हुए किसी भी android application का प्रयोग करते हो तो आपका स्पीड में जरूर पहले से फरक पड़ेगा तो चलो अब जान लेते है कैसे किसी भी android phone me speed ko बढ़ा सकते है.

 1  Droid Optimizer

droid optimizer

दोस्तों Droid Optimizer कुछ कारणों के कारण लिस्ट में सबसे ऊपर रखा गया है। ये आप्लिकेशन में आपको सब कुछ मिलता है जो आपको अपने android phone में speed को बढ़ाने के लिए चाहिए होती है। यह ऐसे एप्लीकेशन में से एक है जो आपको वास्तव में आपके Android के performance को बेहतर बनाता है।

Droid Optimizer

यह स्पेस, क्लीन रैम, लिमिट बैकग्राउंड ऐप्स आदि को फ्री कर देता है इसलिए, Droid optimizer निश्चित रूप से सबसे अच्छा एंड्रॉइड ऐप है जिसका आपको आज उपयोग करना चाहिए अगर आप अपने android फ़ोन के speed से परेशान हो तो।

 2  All in One Toolbox

all in one toolbox

साथियो ऑल-इन-वन टूलबॉक्स (All in One Toolbox) एक Multi purpose Application है जो Google Play Store पर उपलब्ध है। यह बसीकली आपके android phone में जंक क्लीनिंग (Junk Cleaning), CPU Cooling, Speed boosting, Battery saving आदि के लिए All in One Toolbox एप्लीकेशन है इस app की खास बात ये है की आपके speed को काफी जायदा बूस्ट देती है.

All in One Toolbox

और ये बहुत कम size की है जिससे आपके फ़ोन में जरा सा भी फरक नहीं पड़ेगा इस एप्लीकेशन को रखने में, ये app आपको हर सुविदा provide करती है जैसे की performance को बेहतर बनाने के लिए image को compress करना, सिस्टम ऐप को sd card में ले जाना, आदि, All in One Toolbox एक ऐसा ऐप है.

जो वास्तव में आपके Android Device को साफ करता है और आपको अच्छी परफॉरमेंस प्रोवाइड करता है इसलिए आपको एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर प्रयोग करना चाहिए।

 3  SD Maid

sd maid

तो मित्रो एसडी मेड (SD Maid) ऑल-इन-वन टूलबॉक्स (All in One Toolbox) के समान ही है दोस्तों जो ऊपर आपको लिस्ट में बताया गया है उससे ये थोड़ा normal है ये जायदा advance नहीं है। पर फिरभी ये बहुत काम की एप्लीकेशन है इसकी size बहुत कम है यह एक हल्का application है.

SD Maid

जो आपके Android डिवाइस को clean करने में आपकी help कर सकता है। ये ऐप में एक खास विशेषता है जिसे ‘CorpseFinder’ के रूप में जाना जाता है जो किसी भी एम्प्टी (Empty) फ़ाइल या फ़ोल्डर को खोजता है.

और उसे delete यानी हटाता है। इसके अलावा, इसे डेटाबेस ऑप्टिमाइज़र (Database), ऐप क्लीनर (app cleaner) आदि जैसी सुविधाएँ भी provide की है, इसलिए, SD Maid आपके Android के performance को बेहतर बनाने के लिए एक और सबसे अच्छा Android Application है इसलिए आप इसे एक बार जरूर प्रयोग करके देखे।

 4  Norton Clean

norton clean

तो guys नॉर्टन क्लीन (Norton Clean) सबसे अच्छा junk cleaner एप्लीकेशन है जो आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Android Smartphone) पर उपयोग कर सकते हैं। यह CCleaner के सबसे बड़े Competitors में से एक है और यह अपने अच्छे interface के कारण ये उसका टक्कर दे रहा है।

Norton Clean

CCleaner की तरह, नॉर्टन क्लीन भी जो फाइल एम्प्टी होता है या फिर कुछ मिसलिसियस कोड होता है, या फिर जंक फाइल्स, कैशे फाइल्स और कूकीज आदि को स्कैन और क्लीन करता है।

और इसके अंदर और कुछ भी कंट्रोलिंग है जैसे की app manager आप अपने फ़ोन के app को शार्ट लिस्ट कर सकते हो या फिर उसे रिमूव भी कर सकते है तो ये भी आपके लिए अच्छा एप्लीकेशन हो सकता है तो आप इसे चाहे तो try कर सकते हो.

इसे भी पढ़े
Pubg hack कैसे करे
Free fire hack कैसे करे
Online game hack कैसे करे

 5  Phone Master

phone master

दोस्तों फ़ोन मास्टर (Phone master) लिस्ट का अंतिम एप्लीकेशन है जो आपके एंड्राइड डिवाइस को पूरी ढंग से साफ करता है। phone master के साथ, आपको जंक क्लीनर (Junk Cleaner), ऐप लॉकर (App locker), ऐप मैनेजर (App Manager), कैश क्लीनर (Cash Cleaner), डेटा मैनेजर (Data Manager), और बैटरी सेवर (Battery Server) भी मिलता है।

Phone master

बैटरी की life को बचाने के लिए, और ये डिटेक्ट भी करता है की कौनसी एप्लीकेशन जायदा बैटरी consume कर रहा है ये सारे चीज का पता लगाता है और और उसे safe रखता है। इसी तरह, अपने फोन के performance को speed करने के लिए, यह बेकार ऐप्स, फ़ाइलों, कैश, जंक आदि को स्कैन करता है.

और रिमूव करता है, इसलिए, फोन मास्टर एक और सबसे अच्छा ऐप है जो वास्तव में एंड्रॉइड के परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है और आपके android devise को बिलकुल अच्छा रखता है तो इसे भी सेलेक्ट कर सकते हो।

तो दोस्तों में आपको 5 सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन बताया है जो आपकी android device की performance को बढ़ाता है और आपकी मोबाइल को सेफ भी रखता है अगर आप और अच्छे application के बारे में जानते है तो आप एक बार जरूर कमेंट कर देना ताकि हमें भी हेल्प मिल सके.

Slow Android Phone की Speed कैसे बढाए 5 Best Apps Puri Jankari

guys में आपको 5 android application के बारे में बताया है और मैंने आपको हर एप्लीकेशन के बारे में अच्छे से बताय है ताकि आप decide कर सको की आपके लिए कौनसी एप्लीकेशन बेस्ट है ताकि आपकी android मोबाइल की performance ठीक हो सके और आप अच्छे आनंद ले सके ये सारे एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है तो आप एक बार जरूर use करना.

तो दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप एक बार अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर देना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here