Top 10 Best Video Calling Apps For Android in 2020 (हिंदी में)

Top 10 Best Video Calling Apps For Android in 2020 (हिंदी में) अगर आप भी अपने Android smartphone में video calling से बात करना चाहते है तो में आपको टॉप 10 बेस्ट वीडियो कालिंग apps के बारे में बताऊंगा जिससे आप एक अच्छी quality से video call अपने girlfriend या boyfriend से बात कर सकोगे इसलिए ये आर्टिकल को पूरा पढ़ना.

मैंने पिछले आर्टिकल में Top 10 Best Video Calling Apps For windows in 2020 के बारे में बताया था और ये भी बताया था की notch phone me battery indicator कैसे सेट करे अगर आप जानना चाहते हो तो ये article यहाँ से पढ़ सकते हो.

पिछले कुछ वर्षो में, हमारे आसपास की तकनीक बहुत develope हुई है। एक दिन था जब एक call करने के लिए market जाना पढता था तब जा के हमलोग call कर पाते थे और आज के टाइम में लोग वीडियो कॉल करना पसंद करते है। आजकल Android smartphone के लिए बहुत सारे वीडियो कॉलिंग ऐप internet पर उपलब्ध हैं जो video calling को आसान बनाते हैं।

लेकिन कई सारे app होने के कारण हमलोग समझ नहीं पाते है की हमलोग के लिए best video calling apps for android के लिए कोनसा अच्छा हो सकता है क्यूंकि किसी भी apps पर trust करना बहुत मुश्किल है क्यूंकि इंटरनेट पर बहुत ही froude scam होता है क्यूंकि video कॉल बात करते समय बहुत सारा बातें करते है जो पर्सनल भी होता तो इसीलिए ये सारे बातों का भी धेयान में रख कर बात करना पड़ता है

top 10 best video calling apps for android
pixabay

तो में आपको ऐसे ही top 10 best video calling apps for android के बारे में बताऊंगा जिस पर आप अच्छे से बात कर सकोगे अगर, आप उन लोगों में से हैं, जो text message से जायदा वीडियो कॉल करना पसंद करते हैं, तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इस आर्टिकल में, हम कुछ best free कॉलिंग apps share करने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर उपयोग कर सकते हैं।

टॉप 10 बेस्ट वीडियो कालिंग ऐप फॉर एंड्राइड इन 2020 (Top 10 Best Video Calling Apps For Android in 2020 (Hindi)

तो में आपको निचे सारा एप्लीकेशन के बारे में details में बताऊंगा तो ये सारे apps की link भी निचे दिए गए हैं, जिन्हें आप निश्चित रूप से उपयोग करना पसंद करेंगे क्योंकि ये ऐप आपको आसानी से (free video calling) मुफ्त वीडियो कॉलिंग करने दे सकते हैं। तो नीचे इन सभी ऐप का लिस्ट एक बार आप नज़र जरूर डालें।

 1  Skype Video Calling app For Android

skype video calling for android

Skype एक सबसे अच्छा online video calling और voice calling app है जो पूरी दुनिया में अपना नाम बना रखा है इसकी security बहुत ही अच्छा अगर आप अपना girlfriend या boyfriend से जायदा पर्सनल बात करना चाहते है तो skype one of the best android video calling apps हो सकता है.

इसमें कई सारे features है जो बिलकुल फ्री है और इसकी खास बात यह है की video का quality बहुत ही अच्छा है जिससे users ओर जायदा impress होता है skype का उपयोग करने का एक ओर banefits है, आपको इस नेटवर्क पर अधिकांश लोग मिलेंगे और इसलिए यह संभव हो सकता है.

कि आपके friend भी इसका उपयोग कर रहे हों जिससे आप बात कर सको और इसकी interface भी बहुत ही अच्छी है जिसे use करना और भी आसान बनाता है ये android iphone or pc सब device में support करता है।

Download

 2  Hike Messenger Video Calling App For Android

तो Guys इस लिस्ट की दूसरे नंबर पर Hike Messenger Video Calling App For Android है ये भी काफी जायदा popular एंड सबका पसंदीदा वीडियो कालिंग app है इस app की खास बात यह है की इसका interface कोई भी प्रयोग कर सकता है इसमें आप text message से बात कर सकते है.

साथ ही इसमें एक साथ बहुत सारे लोग conference हो कर video call बात कर सकते है इसमें कई सारे language को भी support करती है जैसे की Tamil, Hindi, Telugu, Bengali, Gujarati इत्यादि और इसके अंदर photo filter है जिससे photo edit करना और easy बनाता है यानी की इसमें बहुत features है तो आपको इसको use करना चाहिए.

Download

 3  Whatsapp Video Calling App For Android

whatsapp video calling for android

whatsapp नाम सुनते ही इसके बारे में सब कुछ जान गए होंगे व्हाट्सएप एक simple और personal रियल-टाइम मैसेजिंग ऐप है। यह दुनिया भर में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले apps में से एक है,

और बात करे device support की तो ये लगभग सभी device जैसे कि iPhone, ब्लैकबेरी, एंड्रॉइड और विंडोज इत्यादि के लिए इंटर्नेट्ज़ पर उपलब्ध है।

आप whatsapp से दोस्तों के साथ video कॉल के साथ मुफ्त कॉल कर सकते हैं। वैसे whatsapp से ही सब कोई बात करते है चाहे video call हो या फिर voice call हो सारा कुछ whatapp पे ही करते है

Download

 4  Instagram

तो दोस्तों instagram भी most popular app है instagram क्या है इसमें कितने सारे features है ये सारे चीज आप पहले से जानते होंगे लेकिन वीडियो call का बात करे तो आप इसमें भी बहुत ही आसानी से बात कर सकते हो.

इसमें free voice video और photo send कर सकते हो ये कितना protect और secure है वो आप अच्छी तरीके से जानते है क्यूनि इसका use आज के टाइम में सबसे जायदा क्या जाता है तो में आपको इसके बारे में जरूर suggest करूँगा की इसका आप जरूर use करे.

Download

 5  Google Voice

Google voice free वॉयस कॉल के लिए एक एंड्रॉइड ऐप है, जो users को free टेक्स्ट message भेजने की अनुमति देता है और साथ ही साथ मुफ्त कॉल को घरेलू भी बनाता है। users को केवल मुफ्त कॉल करने या message भेजने के लिए कुछ इंटरनेट डेटा खर्च करने की आवश्यकता है। users voice message भी सुन सकते हैं और यहां तक कि message भी पढ़ सकते हैं।

Download

 6  Google Duo Video Calling App For Android

गूगल डुओ एक मात्र भरोषा मंद android video calling app है जिसम video calling से बात करना आसान बनाता है और इसमें video की quality बहुत hd होता है और इसकी खास बात यह है की इसमें आपकी privacy बहुत protected होती है इसलिए इसमें आपकी privacy का टेंशन नहीं होता है.

और google duo लगभग सभी device में support करती है तो इसलिए इसको भी आपको एक बार use करना चाहिए

Download

 7  WeChat

wechat video calling for android

खैर में आपको बताना चाहता हूँ, यह एक और सबसे अच्छा एंड्राइड वीडियो कॉलिंग टूल है जो एंड्रॉइड और आईओएस जैसे प्लेटफार्मों पर बहुत लोकप्रिय है। इसमें आप एक साथ 10 लोग आपस में बात कर सकते है और इसके साथ आप 500 का एक group बना कर आपस में chat कर सकते है.

और इसमें आप अपने खास लोगो से आराम से बात कर सकते हो जिस तरह से आप चाहो बिलकुल सिक्योर WeChat दूसरे WeChat users को वीडियो कॉल करने की अनुमति देता है। न केवल वीडियो कॉल, बल्कि आप transfer video photo documents और भी बहुत कुछ send कर सकते है.

Download

 8  Messenger Video Calling App For Android

messenger video calling for android

Facebook messenger आपको अपने दोस्तों के साथ बाते करना आसान बनाता है यानी की इसमें आप किसी से भी बात कर सकते हो चाहे आप text message करो या video call करो सबकुछ ये आपको provide करता है जो लोग facebook चलाते है वो अपने android phone में messenger app जरूर रखा होगा।

मैसेंजर टेक्सटिंग की तरह ही है, लेकिन आपको हर message के लिए pay नहीं करना होगा। आप जब तक चाहें, अन्य देशों के लोगों के साथ भी बात कर सकते हैं।

Download

 9  Hangouts

यह एक लोकप्रिय web based video calling android app है जिसे Google Hangouts सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के एक भाग के रूप में पेश किया गया था। Google Hangouts की video chat service लगभग 10 लोग एक समय में video calling बात कर सकते हो।

यदि आप सबसे अच्छी और सबसे secure वीडियो चैटिंग करने का इच्छुक रखते हैं तो यह केवल आपके लिए है क्यूंकि ये google का product है और आपको मालूम होगा की google का product कितना secure होता है तो आप hangouts का प्रयोग कर सकते है.

ये सभी device में support करती है android के लिए google playstore में आसानी से मिल जायगा तो आप इसे consider कर सकते है

Download

 10  Viber Video Calling Apps For Android

viber video calling for android

Viber एंड्रॉइड के लिए एक और free video call एप्लिकेशन है जो फोन कॉल, टेक्स्ट और मल्टीमीडिया संदेश, वीडियो संदेश भेजता है और आपके साथ जो कुछ भी हो रहा है और आप अपने location भी share कर सकते है। आप स्टिकर और emotion का उपयोग करके अपने message को रोचक और सुंदर बना सकते हैं.

और इसमें आप 100 लोगो का ग्रुप भी बना सकते है। सूचना से Viber को देखने में आसानी होगी कि आपको कौन कॉल कर रहा है, ये भी एप्लीकेशन playstore पर आसानी से मिल जाती है तो आप इसे use कर सकते है।

Download

(Top 10 Best Video Calling Apps For Android in 2020 (Hindi)

तो दोस्तों मैंने आपको 10 बेहतरीन application के बारे में बताया है जो आपकी Android smartphone के लिए बेस्ट है अगर आप video call बात करना चाहते है तो मैंने आपको Top 10 Best Video Calling Apps For Android in 2020 के बारे में बता दिया लेकिन फिरभी अगर आप और best application के बारे में जानते है तो आप हमें comment जरूर कर देना ताकि और कोई को हेल्प मिल सके

guys एक बात और अगर आप सबसे secure से video calling बात करना चाहते है यानी की आप private बात करना चाहते है तो google hangouts या google duo का use कर सकते है मेरा recommendation यही रहेगा क्यूंकि ये application secure है पर आपको जो अच्छा लगे वही प्रयोग करे मैंने आपको 10 Best Free Video Calling Apps for android in 2020 in hindi बता दिया है

अगर आपको इस post के रेलेटेड कोई भी doubts हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते है में इसका रिप्लाई जरूर दूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here