Top 5 Best Voice Changer Apps For Android in 2020 hindi अगर आप भी अपने Android smartphone में voice change करना चाहते है और किसी भी call पर अपनी आवाज बदलना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम की होने वाली है क्यूंकि में आपको बताऊंगा की voice change kaise kare । how to change voice during call in hindi ये सारी चीज जानने के लिए article पूरा पढ़ना।
दोस्तों मैंने पिछले आर्टिकल में Top 5 Best Video Calling Apps For android in 2020 के बारे में बताया था और ये भी बताया था की notch phone me battery indicator कैसे सेट करे अगर आप जानना चाहते हो तो ये article यहाँ से पढ़ सकते हो.
दोस्तों आज कल के समय में हर कोई को किसी न किसी चीज की जरुरत पढ़ती है जैसे की अगर आपका कोई friend है और आप उसे मुर्ख बनाना चाहते है या फिर उससे मजाक करना चाहते है तो ऐसे में आप अपनी आवाज को बदल कर उसे ये सारी चीज कर पाओगे तो top 5 best voice changer application निचे लिस्ट में है.

यदि आप कुछ समय से Android ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं, तो आप जान सकते हैं कि ऑपरेटिंग सिस्टम highly customizable है और इसमें बहुत सारे features है। और एक खास बात ये है की android में बहुत सारा application है किसी दूसरे mobile operating system से इसीलिए तो सारे लोग android smartphone का प्रयोग करते है।
आवाज बदलने वाला 5 ऐप एंड्राइड के लिए (Top 5 Best Voice changer Apps For Android in 2020 (Hindi)
इस आर्टिकल में, हम कुछ बेहतरीन एंड्रॉइड ऐप शेयर करने जा रहे हैं जो आपको अपनी आवाज बदलने में मदद करेंगे। तो, आइए एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए सर्वश्रेष्ठ वॉयस चेंजर ऐप्स (best voice changer apps for Android smartphones in hindi) देखें और सारे एप्लीकेशन का लिंक भी वहीँ मिल जायगा जिस apps का प्रयोग करना चाहे उसे प्रयोग करे।
1. Call Voice Changer App For Android
guys हमारे लिस्ट का सबसे पहला Call Voice Changer application है इस apps की खास बात यह है की जब आप किसी भी friend से बात करते हो और उस टाइम अपना voice को change करना चाहते हो तो इस application से आप आसानी से बदल सकते हो बस आपको इस एप्लीकेशन को download करना होगा.
तो जैसे ही डाउनलोड कर लोगे इसके बाद Call Voice Changer apps को ओपन करे और फिर अपना number dial करे और call लगाए तो जैसे ही call लगाओगे इसके बाद आपके सामने बहुत सारा voice चेंज का ऑप्शन दिखेगा जैसे की Male, Female, baby, bomb इत्यादि तो आपको जिस voice में आप बात करना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे Then आपका काम हो गया.
Note:- Guys इस application के अंदर आपको first time 1 minute बात करने दिया जायगा अगर आप जायदा बात करना चाहते हो तो आपको minute buy करना होगा और दूसरा ऑप्शन आपके पास यह है की उसी application के अंदर बहुत सारा apps रहेगा उसे download करना होगा इसके बाद आपको call करने के लिए minute दिया जायगा.
तो जैसे ही select कर लोगे इसके बाद उसी आवाज में बात होने लगेगा इस तरह से आप बात कर सकते हो तो इसका आप जरूर उपयोग करना
2. Voice changer with effects For Android
दोस्तों यह सबसे अच्छे ऐप में से एक है जो आपके दोस्तों के साथ मजाक करने में आपकी बहुत मदद कर सकता है। साथ ही, इस ऐप की positive feedback and user rating है। इस एप्लिकेशन के साथ, आप अपनी आवाज़ बदलते हैं और अपनी मॉडिफाइड आवाज़ सुनने के लिए मज़े करते हैं.
और आसानी से अपनी मॉडिफाइड आवाज़ रिकॉर्ड करते हैं दोस्तों हमलोग इस apps के help से बहुत सारा आवाज में कन्वर्ट कर सकते है, और उन्हें अपने दोस्तों के साथ share करते हैं और guys इस एप्लीकेशन में बहुत सारा features जो आपको एक बार जरूर प्रयोग करना चाहिए.
3. Snapchat Voice Changer App For Android
वैसे, आपको मालूम (snapchat) स्नैपचैट सबसे अच्छे ऐप में से एक है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ टेक्स्ट मैसेज, अपडेट स्टोरी और बहुत कुछ कर सकते हैं। खैर, इस ऐप को वॉइस चेंजर ऐप के रूप में भी लिया जा सकता है क्यूंकि आपको मालूम है snapchat एक social apps है जिसे हर कोई प्रयोग करता है.
और आपको ये भी मालूम होगा की इसमें फिल्टर का एक गुच्छा है जो आपकी उपस्थिति, आवाज़ और यहां तक कि आपका environment को बदल सकता है। तो, यह एप्लीकेशन एक वॉयस चेंजर के लिए बेस्ट हो सकता है जिसे आप अपने एंड्रॉइड पर रख सकते हैं और इसका मजा ले सकते है.
वैसे खास voice changer के लिए इस एप्लीकेशन को रखना एक प्रकार सही नहीं पर अगर आप इसका और features को use करना चाहते हो तो आप इस application को जरूर रखे आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
4. RoboVox Voice Changer Pro
अगर में बात करूँ RoboVox Voice Changer Pro apps की तो आप इस एप्लिकेशन के साथ, आप आसानी से रोबोवॉक्स के साथ अपनी आवाज को बदल सकते हैं और अपनी आवाज को डरावना या मजाकिया, सोंग, बुराई या फेमस रोबोट की तरह लगा सकते हैं!
RoboVox वोकैडर तकनीक का उपयोग कर एक वॉयस रिकॉर्डर और आवाज बदलने वाला एप्लीकेशन है। इस ऐप की खास बात यह की इसमें आपको 32 अलग-अलग वॉयस स्टाइल में से किसी एक को चुन सकते हैं और अपनी उंगली को X-Y कंट्रोल फील्ड पर स्लाइड करके पिच (Pitch) और मॉड्यूलेशन (Modulation) सेटिंग्स के साथ कण्ट्रोल कर सकते हो।
तो इतना सारा फीचर्स के बाद आपको यह apps Android फ़ोन में जरूर रखना चाहिए क्यूंकि इसमें और भी बहुत कुछ है जैसे की लाइव कॉल वॉयस चेंजर है। और भी बहुत कुछ जो मैंने इस आर्टिकल में mention नहीं किया है तो आप इस app को try कर सकते है.
5. Best Voice Changer
guys हमारे लिस्ट का सबसे आखिरी Best Voice Changer Android application है इस एप्लिकेशन के साथ, आप एक voice रिकॉर्ड कर सकते हो या मेजिक कन्वर्शन करने के लिए एक अपना ऑडियो फ़ाइल को सेलेक्ट कर सकते हैं। और इसके बाद उस फाइल को खूब आराम से बदल देगा जो आपको बहुत मज़ा आएगा.
अगर आपका कोई youtube channel या फिर video edit करते है तो ये आप्लिकेशन आपके लिए बहुत ही बेस्ट हो सकता है क्यूंकि इसके अंदर आपको बहुत सारा फीचर्स मिल जाता है जिससे आपको वीडियो edit में काफी जायदा features add कर पाओगे तो आप इसे use कर सकते हो.
और guys आपके परिवारों का भी आवाज़ को बदलने के लिए बहुत ही मज़ेदार है और फिर आप व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, लाइन आदि के माध्यम से उनके साथ शेयर कर सकते हो।
तो दोस्तों में आपको 5 सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन बताया है जो आपकी android device voice change करने में काफी जायदा हेल्प करेगी और आपकी मोबाइल दूसरों से अलग लगेगी जिससे आपको अच्छा फील भी होगा लेकिन अगर आप ओर अच्छे application के बारे में जानते है तो आप एक बार जरूर कमेंट कर देना ताकि हमें भी हेल्प मिल सके ओर दुसरो को भी।
guys में आपको 5 voice changer apps के बारे में बताया है की voice change kaise kare? Top 5 best voice changer apps for android in hindi और मैंने आपको हर एप्लीकेशन के बारे में अच्छे से जानकारी दी है ताकि आप decide कर सको की आपके लिए कौनसी एप्लीकेशन बेस्ट है तो जो आपको पसंद आये उसे प्रयोग करे।
अगर आपको इस post के रेलेटेड कोई भी doubt हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते है में इसका reply जरूर दूंगा