How To Run Root Apps On Unrooted Android phone in hindi अगर आप भी अपने unrooted Android smartphone में rooted apps को run करवाना चाहते हो तो आप ये आर्टिकल बिलकुल सही पढ़ रहे हो क्यूंकि में आपको बताऊंगा Root Apps Ko Unrooted Android Phone Me kaise Chalaye दोस्तों ये सारे चीज details में जानने के लिए बस article को पूरा पढ़ना.
अगर आप अपने फ़ोन में freefire hack करना चाहते हो या फिर आप Top 5 Best Video Calling Apps For android in 2020 के बारे में जानना चाहते हो तो आप यहाँ से पढ़ सकते हो मैंने details में बताया है.
अगर आप मानो तो Android smartphone वास्तव में एक बहुत ही सुन्दर ऑपरेटिंग सिस्टम है, और लाखों करोडो users अभी इसका उपयोग करते हैं। हर दूसरे मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में, एंड्रॉइड users को अधिक customization option प्रोवाइड करता है। न केवल customization, बल्कि हर एक चीज के लिए apps भी उपलब्ध है और इसकी खास बात यह है की इसका price भी थोड़ा कम होता है जिसके कारण और users attract होते है।
यदि हम ऐप्स के बारे में बात करते हैं, तो वहाँ दो प्रकार के ऐप उपलब्ध हैं – Rooted Apps और Unrooted Apps दोस्तों में आपको एक बात बता देता हूँ दोनों में फरक इतना सा होता है की rooted apps में super power बहुत है और जो जनरली हमलोग use करते है वो unrooted apps होती है.

बहुत सारे modded एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए अपने स्मार्टफोन को रूट करना पढता है क्यूंकि कई सारे modded apps unroot smartphone में नहीं चलता है जिसके कारण फ़ोन को root करना पड़ता है। न केवल मॉड, बल्कि एंड्रॉइड के लिए बहुत सारे usefull एप्लिकेशन उपलब्ध हैं जिन्हें काम करने के लिए रूट एक्सेस की आवश्यकता होती है।
हालाँकि, एंड्रॉइड स्मार्टफोन को रूट करना आसान काम नहीं है, खासकर अगर आपको इसके बारे में कोई पता नहीं है तो पहले इसके बारे में जान ले इसके बाद ही root करे। क्यूंकि Rooting करने से बहुत कुछ चला जाता है खेर में आपको details में बताऊंगा रुट ऐपस को Unrooted एंड्राइड फ़ोन में कैसे चलाये How To Run Root Apps On Unrooted Android Device in hindi ताकि ये सारी चीजों से आप बच सको.
रुट ऐपस को Unrooted एंड्राइड फ़ोन में कैसे चलाये (How To Run Root Apps On Unrooted Android Device in hindi)
दोस्तों आपको मालूम होगा मोबाइल रुट करने से बहुत प्रॉब्लम झेलना पड़ता है, इसलिए जब आप अपना डिवाइस को रूट करते है तो थोड़ा घबरा जाते होंगे। पर अब आपको घबराना नहीं पड़ेगा क्यूंकि में आपको बताने वाला हूँ (How To Run Root Apps On Unrooted Android Device in hindi), वो भी पूरी details में।
इसके लिए VMOS का प्रयोग करेंगे
में आपको थोड़ा VMOS के बारे में बता देता हूँ की VMOS एक एंड्रॉइड ऐप है जो users को एक unroot एंड्राइड फ़ोन पर रूट ऐप चलाने की अनुमति देता है। यह एक वर्चुअल (Virtual Machine) मशीन पर आधारित एप्लीकेशन है और ये रूट को एक-क्लिक में activate कर सकता है। तो जो भी apps unroot android में चलेगा उसे ये सारी चीज प्रोवाइड करता है।
Root Apps Ko Unrooted Android Phone Me kaise Chalaye
तो Guys root apps को anroot device में चलाने के लिए आपको VMOS application को डाउनलोड करना होगा और फिर आप ये सारे steps को follow करे step by step फिर आपको कहीं भी दिकत नहीं होगा।
1. Download & Install VMOS Apps
तो सबसे पहले आपको VMOS apps को download और install करना होगा आने android smartphone में.
2. Open VMOS Android Apps
जैसे ही आपका VMOS application install हो जाता है इसके बाद आपको उस application को open करना है ओपन करने के बाद आपके सामने उसका कुछ इंट्रो show होगा तो आपको उसे skip कर दे या आप उसे पढ़ सकते है.
3. Allow All Permission
तो जैसे ही आप skip करोगे इसके बाद आपके सामने कुछ permission मांगता है open करने के टाइम में तो आपको सारा permission allow कर देना है फिर आप final page पर पहुँच जाओगे.
4. Install The ROM to Access
तो जैसे ही सारा permission allow हो जाता है इसके बाद ये खुद से एक ROM install होगा access करने के लिए। जब तक virtual machine पर ROM को install नहीं करता है तबतक आपको कुछ मिनट तक wait करना है.
5. Wait For a Few Minute
तो जैसे ही virtual machine पर ROM install हो जाता है इसके बाद आपके सामने कुछ इसतरह का screen दिखाई देगा जो निचे दिखाया जा रहा है तो अब आपको कुछ मिनट wait करना होगा virtual machine start होने के लिए क्यूंकि इसमें थोड़ा time लेता है.
6. Then Finally See Virtual Android
तो अब आपको finally एक Virtual Android का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसे आप use कर सकते हो खेर आगे step देखो।
7. Open The Settings
अब VMOS के अंदर सेटिंग्स ऐप खोलें और बिल्ड नंबर (Build number) पर सात बार टैप करें। यह डेवलपर option को ‘रूट’ टॉगल के साथ enable करेगा। अब रूट option को on करे।
Then You are Done!
अब आपका काम हो गया है आप अब सभी तरह का games या apps को चला पाएंगे जिसे चलाने के लिए root की जरुरत होती थी अब आपको किसी भी तरह का दिकत नहीं होगा और आप इसतरह से अपने mobile को root होने से बचा सकते है और एक वर्चुअल machine से आसानी से किसी भी root apps को चला पाएंगे.
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपको सारा कुछ details में बता पाया हूँगा की (How To Run Root Apps On Unrooted Android Device in hindi) किसी भी root apps ko unroot android phone me kiase chalaye ये सारी चीज आपको डिटेल्स में बता पाया हूँ.
अगर फिरभी इस post के रेलेटेड आपको कुछ दिकत आती है तो आप comment section में पूछ सकते है इसका reply में जरूर दूंगा.