Top 5 Best Free Online Virus Scanners [New Edition]

Top 5 Best Free Online Virus Scanners in 2020 in Hindi अगर आप एक Laptop या computer users है तो कभी न कभी virus से जरूर परेशान हुए होंगे तो आज की इस आर्टिकल में 5 free online virus scanner के बारे में आपको बताने वाले है जिससे आपको काफी जायदा हेल्प मिलेगी तो बस आपको ये आर्टिकल को पूरा ध्येयन से पढ़ना है ताकि आपको हर virus scanner के बारे में चल सके.

वैसे आज के समय में हमारे आसपास की तकनीक तीव्र गति से प्रगति कर रही है, और इसी तरह वायरस (Virus) और मैलवेयर (Malware) अटैक करते हैं। इन दिनों, हैकर्स अच्छे users को फंसाने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। अपने इंटरनेट से जुड़े टूल्स जैसे कंप्यूटर (Computer), लैपटॉप (Laptop) और स्मार्टफोन को वायरस और मैलवेयर से बचाने के लिए, हम आमतौर पर एंटीवायरस (Antivirus Tools) टूल इंस्टॉल करते हैं।

वैसे तो, अधिकांश कार्यशील और विश्वसनीय एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर एक प्राइस टैग के साथ आता है और हर कोई एक प्रीमियम एंटीवायरस (Premium Antivirus) नहीं खरीद सकता है। लेकिन वेब पर बहुत सारे Free Antivirus Tool उपलब्ध हैं, लेकिन वे प्रीमियम के रूप में रिलाएबल नहीं हैं।

top 5 best free online virus scanners
top 5 best free online virus scanners

तो अगर आप अपने android smartphone या computer laptop में virus scan करना चाह रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्यूंकि आज की इस article में top 5 Best Free Online Virus Scanners in 2020 के बारे में बताने जा रहे है जिससे आपको काफी जायदा help मिलेगी तो अगर आप जानना चाहते है तो आप ये article पढ़ते रहिये।

टॉप 5 बेस्ट फ्री ऑनलाइन वायरस स्कैनर्स (Top 5 Best Free Online Virus Scanners in Hindi 2020)

इसलिए, यदि कीमत वह issue है जो आपको प्रीमियम एंटीवायरस खरीदने से रोक रहा है, तो आपको ऑनलाइन वायरस स्कैनर का जरूर उपयोग करना चाहिए। अच्छी बात यह है कि वहाँ बहुत सारे free online वायरस स्कैनर उपलब्ध हैं जो फाइलों से खतरों का पता लगा सकते हैं और रिमूव कर सकते हैं। इसलिए, इस लेख में, हम फ़ाइलों को स्कैन करने के लिए बेस्ट ऑनलाइन वायरस स्कैनर (Top 5 Best Free Online Virus Scanners in Hindi 2020) की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं।

 1  Bitdefender Quick Scan

दोस्तों ये है इस लिस्ट की 1st scanner टूल जिसका नाम है Bitdefender Quick Scan दरअशल बिटडिफ़ेंडर क्विक स्कैन एक सबसे अच्छा और पॉपुलर कंप्यूटर सिक्योरिटी उपकरण है जिसका आप अभी उपयोग कर सकते हैं। BitDefender के ऑनलाइन स्कैनर के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह कम से कम मैलवेयर (Malware) और वायरस का आसानी से पता लगा सकता है।

Users को बस BitDefender क्विक स्कैन का एक मिनी टूल डाउनलोड करने की आवश्यकता है और यह आपके computer या laptop pc को 1 मिनट से कम समय में वायरस के लिए स्कैन करेगा। बड़ी बात यह है कि, BitDefender आपके कंप्यूटर को रिमोट सर्वर के माध्यम से स्कैन करता है, इसका मतलब है कि यह आपके personal computer के कामो में कोई भी अलग से इफ़ेक्ट नहीं होगा यानी की आपका कंप्यूटर को फ़ास्ट करेगा।

 2  VirusTotal

तो guys ये है हमारा लिस्ट का दूसरा टूल जिसका नाम है VirusTotal ये भी सबसे अच्छा फ्री ऑनलाइन वायरस स्कैनर (Virus scanner) में से एक है जिसे आप विचार कर सकते हैं। VirusTotal की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सस्पेक्टेड मैलवेयर के लिए किसी भी वेबसाइट के URL या फाइलों को स्कैन कर सकता है।

VirusTotal

आप अंदाज़ा लगा सकते है? VirusTotal में पहले खोजे गए वायरस का एक बहुत बड़ा डेटाबेस है, और यह मैलवेयर और वायरस के लिए आपकी फ़ाइलों को अच्छी तरह से स्कैन करता है। और इसकी खास बात यह की ये एक बहुत ही पॉपुलर टूल है जो हर किसी न किसी लोग इसे एक बार जरूर use क्या होगा तो, आप इसे एक बार प्रयोग कर सके है.

 3  Eset Online Scanner

तो अब ये है इस लिस्ट का तीसरा टूल जिसका नाम Eset Online Scanner है यानी की एसेट ऑनलाइन स्कैनर लिस्ट पर एक और सबसे अच्छा ऑनलाइन सिक्योरिटी टूल है जिसका उपयोग removable disk, local drives, और network drives को scan करने के लिए किया जा सकता है।

Go: https://www.eset.com/int/home/online-scanner/

यूजर्स को बस Eset Online Scanner को डाउनलोड करना होगा जो कि size में केवल 7MB का है और एक बार डाउनलोड किए गए web app को वेब ब्राउजर के जरिए चलाया जा सकता है। हालांकि, एसेट ऑनलाइन स्कैनर केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर के साथ काम करता है.

लेकिन जब आप इंटरनेट का use करते है और google में जब कुछ सर्च करते है और open करते है तब आपको ये बताता है की आपके लिए ये वेबसाइट अच्छा है या नहीं। तो, Eset ऑनलाइन स्कैनर एक और सबसे अच्छा फ्री ऑनलाइन है जिसे आप use कर सकते है.

 4  VirSCAN

तो अब ये लिस्ट का चौथा वायरस स्कैन है जिसका नाम VirSCAN tool है VirSCAN इस लिस्ट में एक और बेस्ट ऑनलाइन स्कैनर है जो users को free में फाइलें स्कैन करने की अनुमति देता है। VirSCAN के बारे में बेस्ट बात यह है कि यह zip और RAR files के माध्यम से भी हो सकता है।

बेहतर find के लिए VirSCAN कई AV engines के माध्यम से आपकी अपलोड की गई फ़ाइलों को स्कैन करता है। तो आप इसे भी प्रयोग कर सकते है इसमें भी बहुत जायदा ही features को ऐड किया गया है तो आपके लिए ये tool बेस्ट हो सकता है तो आप इसे भी use कर सकते है.

 5  Hybrid Analysis

तो ये हमारा लिस्ट के सबसे आखिरी app जिसका नाम Hybrid Analysis है तो हाइब्रिड एनालिसिस लिस्ट में एक और बेस्ट फ्री मैलवेयर d Analysis tool है जो एक Hybrid Analysis तकनीक का उपयोग करके unknown threats का पता लगाने और उनका analysis करने में capible है।

Hybrid Analysis के बारे में बेस्ट बात यह है कि यह 66 से अधिक विभिन्न एंटीवायरस विक्रेताओं के साथ result दिखाता है। Hybrid Analysis की एक और खास बात यह है की यह लगभग हर तरह का फ़ाइल को स्कैन कर सकता है तो ये भी आपके लिए एस्ट हो सकता है और ये इस लिस्ट का last antivirus scanner tool भी है तो आप चाहे तो इसे use कर सकते है.

Top 5 Best Free Online Virus Scanners [New Edition]

तो दोस्तों आप इसतरह से ये सारे tool को use करके virus को scan कर सकते हो तो मैंने आज की इस article में आपको बताया है की टॉप 5 बेस्ट फ्री ऑनलाइन scanner tool फॉर pc इन हिंदी (Top 5 Best Free online scanner tool for pc 2020 in Hindi) तो मुझे उम्मीद है.

की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जिसमे मैंने आपको बताया की Best Free Online Virus Scanners in 2020 in hindi जितना जायदा हमसे हो सका पूरी ज्ञान देने का कोसिस किया हूँ ताकि आपका सारा solution मिल सके और आपको जानकारी हो सके तो अगर आपको ये article अच्छा लगा हो तो जरूर शेयर कर देना अपने social मीडिया में.

अगर आपको इसके अंदर कोई doubt है तो आप हमें comment section में पूछ सकते है

Previous articleTop 5 Best Fake Call Apps For Android [New Edition]
Next articleTop 5 Best Lock Screen Apps For Android [New Edition]
Hello Guys मैं Aabid Ansari (RALEARN) का Technical Author & Co-Founder हूं Or Baat करूं Education कि तो मैं एक Computer Science से Diploma Kiya Hua हूं मुझे नई नई Technology से संबंधित चीजों को सीखना और दूसरों को सिखाने में बड़ा मजा आता है मेरी आपसे विनती है कि आप लोग इसी तरह हमारा सहयोग देते रहिए और हम आपके लिए नए-नए जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here