How To Check Your iPhone Is Fake or Real in hindi दोस्तों अगर आप अपने iphone को असली और नकली पहचानना चाहते हो तो आपको ये आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए क्यूंकि में आपको बताऊंगा की iphone real or fake hai kaise jaane (iphone रियल और फेक कैसे जाने) तो चलो अब जान लेते है आसानी तरीके से।
दोस्तों आज के समय में, बाजार में, बहुत सारी chines Company कम कीमत पर नकली आईफोन बेचती हैं, लेकिन वो फ़ोन बिलकुल आईफोन की तरह दिखते हैं लेकिन आईफोन की तरह नहीं होता है। यानी की देखने में सिर्फ iphone की तरह होगा यदि आप official Apple स्टोर से एक नया iPhone खरीद रहे हैं, तो आपको इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन जब आप किसी दूसरे दुकान से खरीदते हो तो आपको दिकत हो सकता है।

दोस्तों iPhone का चलाना हर युवा का सपना होता है, लगभग सभी मशहूर हस्तियों, व्यवसायी अपनी security और अपने आप को अच्छा दिखने के लिए आईफोन का प्रयोग करते है क्यूंकि आईफोन एक ब्रांड है जिससे यह पता चलता है जो लोग इसे प्रयोग करते है.
वो बड़े लोग है यानी की लोगों के सामने एक value मिलता है इसीलिए सबसे जायदा celebrities लोग iPhone का प्रयोग करते है तो एक बात आती है की कैसे पहचाने की मेरे पास आईफोन real है या fake तो बस ये आर्टिकल पढ़ते रहिये।
आईफोन असली है या नकली कैसे पता करे (How To Check Your iPhone Is Fake or Real in Hindi)
दोस्तों हर iPhone एक unique hardware serial नंबर के साथ आता है, जिसके हेल्प से से आप बहुत जल्दी से जान पाएंगे कि आप असली या नकली आईफोन का उपयोग कर रहे हैं तो दोस्तों बस निचे का step follow करे इसके बाद बहुत आराम से जान जाओगे।
1 Open checkcoverage.apple.com Website
दोस्तों सबसे पहले आपको checkcoverage.apple.com ये website को visit करना है यानी की ओपन करना है इसके बाद आपको अपना आईफोन का unique hardware serial number enter करना है.
- सबसे पहले General settings में जाए.
- इसके बाद आपको About पे click करना है.
- Then आपके वहां पर serial number दिख जायगा जिसे आपको copy कर लेना है.
- Call Of Duty Hack । Call Of Duty Game Hack Kaise Kare
2 Enter Hardware Support Number
इसके बाद आपको hardware support number को Enter करना है इसके बाद आपको captcha fill करना है then continue पे click करना है.
3 You are Done!
अब यहाँ पर आपका काम हो गया है यानी की जब आप continue button पे click कर दोगे और अगर आपका वेब पेज invalid or wrong hardware serial number आता है तो आप समझलीजिये की आपका आईफोन नकली है। और अगर iphone के बारे में जानकारी दिखाता है, तो आप चिंता न करें, आप एक real iPhone का उपयोग कर रहे हैं।
iPhone Real or Fake कैसे जाने [नया तरीका]
दोस्तों आप कैसे देख सकते हैं iPhone असली है या नकली, मैंने आपको details में बताया है तो मुझे उम्मीद है की यह article आपके आईफोन की जाँच करने के तरीकों पर नकली या असली आपके लिए उपयोगी लगी हो, अगर आपको कही भी दिकत ही की How To Check Your iPhone Is Fake or Real in hindi तो आप हमें comment section में पूछ सकते हो.
अगर ये article अच्छा लगा हो तो आप अपने सभी social media पे share कर देना.