कोई भी गेम कैसे हैक करे क्या आपके मन में भी यही सवाल चल रहा है अगर हां तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हो क्यूंकि में आपको बताने वाला हूँ की कैसे offline android game hack कर सकते हो (How to hack any game on android in hindi) और दोस्तों इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दूंगा.
दोस्तों आज के समय में लाखो एंड्राइड गेम इंटरनेट पे मौजूद है और हर किसी का पसंद अलग अलग होता है कई सारे लोग तो फ़ोन में ही गेम खेलने में अच्छा लगता है और कई सारे लोग computer में गेम खेलने में मज़ा आता है और कई सारे लोग ऑनलाइन गेम खेलते है जैसे की pubg, free fire और भी बहुत गेम लेकिन ऑफलाइन को खेलना हर किसी का पसंद होता है.
पर कई Android offline game paid होता है यानी की जायदातर गेम का coins paid होता जिनको आपको पैसे देकर खरीदना पड़ता है तो दोस्तों अगर आप free me unlimited coins लेना चाहते हो और कई सारे game features free में अनलॉक करना चाहते हो तो ये आर्टिकल आगे पढ़ते रहिये।
दोस्तों में आपको इस पोस्ट में सिर्फ एक game को हैक करके दिखाऊंगा जिसका नाम है subway Surfers ये बहुत जायदा पॉपुलर गेम है लेकिन आप लगभग सारे गेम को हैक कर लोगे.
pixabay
Alert:- यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose के लिए इसका कोई गलत प्रयोग न करे
इस आर्टिकल में आपको 2 तरीका बताऊंगा जो एक Root मेथड होगा और दूसरा Without Root इसके बाद आपको सारा कुछ पता चल जायेगा।
एंड्राइड फ़ोन में गेम हैक कैसे करे (How to Hack Any Game On Android in Hindi)
1 सबसे पहले आपको एंड्राइड फ़ोन में GameCIH App को डाउनलोड करना हगा इसके बाद इसे install कर दे https://goo.gl/6hTj0V.
2 इसके बाद आप अपने adnoid phone को root कर दे क्यूंकि बिना root के ये application ओपन नहीं होगा इसलिए अपने फ़ोन को root करे
3 अपने Android डिवाइस को रूट करने के बाद सबसे पहले GameCIH App को ओपन करे । यह आपसे Superuser access के लिए पूछेगा, इसे Allow कर दे। (यह केवल तभी आएगा जब आपने अपने Android Device को अच्छे से रूट किया होगा। तो जैसे ही ओपन हो जायेगा.
ये आप्लिकेशन उसके बाद आपके फ़ोन में Hot key का ऑप्शन दिखाई देगा, उनमें से कोई भी चुनें जिसे आप अपने एंड्रॉइड में उपयोग करते समय अधिक सुविधाजनक (convenient) महसूस करते हैंऔर इस एप्लीकेशन को Minimize करे दे।
4 अब उस game को ओपन करे जिसे अपने andoid phone में hack करना चाहते हो इसके बाद गेम को रोके और फिर जिसे आप minimize किये दे उसे ओपन करे इसके बाद hot key में कोई भी Value को सेलेक्ट करे जिसे आप अपने गेम में edit करना चाहते हो कोई भी text value subway surfer गेम का key हो सकता है
5 अब आपको text field बॉक्स में अपने Desired value को फील करना है यानी की अपने अनुशार नंबर डाले इसके बाद Done पर क्लिक करे इसके बाद आप देखोगे की default value आपके वैल्यू के साथ replace हो जायगा इसी तरह आप अपने अकॉर्डिंग किसी भी गेम में किसी भी value को बदल सकते है
6 Now You are Done! अब आपका काम हो गया है यानी आपका गेम hack हो गया इस हैक से आप गेम का कोई resource का प्रयोग कर सकते हो
7 तो ऊपर बातये गए मेथड किसी भी Android game hack करने के बारे में है सिर्फ मैंने एक गेम को हैक करके दिखाया इससे आप coins, money, weapons power और बहुत सारे कुछ बदल सकते हो online game hack kaise kare
Lucky Patcher से Android Game kaise hack kare
1 Download Lucky Patcher
सबसे पहले आपको lucky patcher Apk को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको इसे इंसटाल करना होगा
तो सबसे पहले lucky patcher apk को ओपन करे इसके बाद आपके सामे बहुत सारे apps और game दिखेंगे तो जिसे हैक करना चाहते हो यानी की कोई भी game पे क्लिक करे जिसे गेम को हैक करना चाहते हो
3 Click Open Menu of Patches
तो जैसे ही गेम पे click करोगे उसके बाद बहुत सारा ऑप्शन दिखेगा तो आपको open Menu of Patches पे click करना है
4 Click Create Modified APK File
तो जैसे ही open Menu of Patches पे click करोगे अब आपके सामने कुछ इसतरह से ऑप्शन दिखेगा तो अब आपको Create Modified APK File पे click करना है
5 Click Apk Rebuilt for Inapp and LVL Emulation
तो जैसे ही Create Modified APK File पे click कर दोगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से इंटरफेस होगा तो अब आपको Apk Rebuilt for Inapp and LVL Emulation पर क्लिक करे
6 Rebuild The App पे क्लिक करे
तो जैसे ही क्लिक कर दोगे अब आपके सामने नेक्स्ट ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको Rebuild The App पर क्लिक करना है इसके बाद आपको कुछ समय के लिए रुकना पड़ेगा वो अपना लोड होगा.
7 Go to File पे क्लिक करे
तो जैसे ही process पूरा हो जायेगा आपके सामने एक success का window ओपन हो जायगा अगर आपका सारा कुछ सही है तो सक्सेस का message आएगा वरना failed का message आएगा तो इसके बाद आपको Go to File पे क्लिक करना है.
8 Unistall and Install पे क्लिक करे
फ़ाइल पर click करें और फिर uninstall और install पर click करे
9 Delete Game
इसके बाद इसको minimize कर देना है और फिर आपको उस game को delete करना है जिसे aap hack करना चाह रहे हो.
10 Go To Sdcard
इसके बाद आपको sdcard>Android>data>com.forpda.lp>files>lucky patcher>modified>subway surfers पे क्लिक करे जो आप हैक किये है वही गेम यहाँ होगा फिर इसको इन्सल्ल कर दे.
तो जैसे ही install कर दोगे इसके बाद आपको वो game को ओपन करना है तो जैसे ही game ओपन होगा आपके सामने एक box ओपन होगा उसमे आपको Save purchase for restore पे सेलेक्ट करे और yes button पे क्लिक करे
Than You are Done!
अब आपका काम हो गया है अब जो चाहो वो free में buy करो सारा कुछ ओपन हो जायेगा इसके बाद एन्जॉय करो
Android Phone Me Koi Bhi Game Hack Kaise Kare 2 New Trick Puri Jankari Hindi Me
तो दोस्तों आप इस मेथड को प्रयोग करके कोई भी game को हैक कर सकते हो मैंने आपको सारा कुछ डिटेल्स में बताया की कैसे Android phone me koi bhi game hack kare (How to hack any Game On Android information in Hindi) हैक कर सकते हो तो अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो एक बार अपने दोस्तों के साथ share जरूर कर देना.