सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer) क्या है कैसे बने

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि सीबीआई ऑफिसर क्या है (What is a CBI officer in Hindi) सी बी आई ऑफिसर कैसे बने (How to become a CBI officer in Hindi) सी बी आई ऑफिसर बनने के लिए आपकी योगयता (CBI Eligibility) क्या होनी चाहिए। सीबीआई में कितने डिवीज़न और काम (Duties) क्या होती है ? सीबीआई ऑफिसर की सैलरी (CBI Officer SALARY) कितनी होती है.

दोस्तों आपने सीबीआई ऑफिसर्स के बारे में जरूर सुना होगा या टीवी में देखा होगा. सीबीआई ऑफिसर भारत का सबसे आकर्षक जॉब है सीबीआई ऑफिसर एक पुलिस ऑफिसर की तरह होते है परन्तु सीबीआई ऑफिसर (CBI Officer) पूरे भारत में कहीं भी जा कर इन्वेस्टीगेशन कर सकती है।

CBI Officer kaise bane
CBI Officer kaise bane

दोस्तों अगर आप भी सीबीआई ऑफिसर बनने का सपना देख रहे है। और आपको सीबीआई से जुड़ी जानकारी चाहिए तो यह आर्टिकल के द्वारा आपको सीबीआई से जुड़ी बहुत सारे सवालों के जवाब मिल सकते हैं जैसे सीबीआई क्या है ? सी बी आई ऑफिसर कैसे बने (What is a CBI officer? How to become a CBI officer) सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए।

सी बी आई ऑफिसर की Duties क्या होती है ? सी बी आई ऑफिसर की सैलरी (SALARY) कितनी होती है ? तो चलिए जानते हैं सी बी आई ऑफिसर क्या है.

  • सीबीआई क्या है (cbi officer kya hai in hindi)
  • सीबीआई ऑफिसर कैसे बने (cbi officer kaise bane in hindi)
  • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (educational qualifications for cbi officer in hindi)
  • सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा (age limit for cbi officer exam)
  • सीबीआई ऑफिसर की परीक्षा का पैटर्न (cbi officer exam pattern)
  • सीबीआई ऑफिसर की सैलरी (cbi officer salary)

सीबीआई क्या है (What is a CBI in Hindi)

सीबीआई एक प्रीमियर जांच एजेंसी (Premier investigation agency) है । सीबीआई का पूरा नाम CBI – (Central Bureau investigation) केंद्रीय जांच ब्यूरो है। जो MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES & PENSIONS (व्यक्तिगत, सार्वजनिक अनुदान मंत्रालय) के अंतर्गत आती है। यह एक भारत सरकार का मंत्रालय है। सीबीआई पूरी तरह प्राइम मिनिस्टर (प्रधान मंत्री) के अधिन है।

अर्थात सीबीआई के जितने भी डिपार्टमेंट हैं उसके अंदर पूरी तरह कण्ट्रोल सिर्फ देश के प्रधान मंत्री का होता है. सीबीआई को कोई भी प्रभावशाली (इन्फ्लुएंटीएल) या हाई प्रोफाइल व्यक्ति आपको प्रभाव ही पंहुचा सकता।

जब कि किसी पुलिस ऑफिसर उसी एरिया में इन्वेस्टीगेशन कर सकती है जिस थाने में उसका पोस्टिंग हो सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी है. सीबीआई की स्थापना मुख्यारूप से देश में जितने भी सरकारी विभाग है उसके अंदर के भ्रष्टाचार (CORRUPTION) दूर करने के लिए किया गया था। परन्तु आज सीबीआई के 8 अलग अलग डिवीज़न हो चुके हैं. अर्थात सीबीआई अपने आप में बहुत बड़ी आर्गेनाइजेशन (Organization) बन चुकी है। और दुनिया की सबसे अच्छी जांच एजेंसी में से एक है।

सी बी आई में कितने डिवीज़न और काम क्या होती है ? (How many divisions and Duties are there in CBI)

दोस्तों सी बी आई को 8 डिविशंस में बाटा गया है जिसके आधार पर उनकी काम (Duties) होती है जिसके बारे में नीचे बताया गया है.

 1  SPECIAL CRIME DIVISION

इसमें जो देश स्पेशल क्राइम होते हैं जैसे ऐसा क्राइम हुए है जिसमे हाई प्रोफाइल लोग शामिल हो या फिर ऐसा क्राइम जिसे स्टेट पुलिस नहीं सुलझा सकती । तो ऐसे केस को सीबीआई को सौंप दी (हैंडोवर) जाती है.

 2  ANTI- CORRUPTION

दोस्तों भारत सरकार के अंतर्गत कई सारे डिपार्टमेंट ,मंत्री , कर्मचारी और कई सारे ऑफिसर काम करते हैं इन सारे ऑफिसर्स और कर्मचारियों के अंदर सम्भवा होती है करप्शन हो आय या करप्शन करने लगे तो ,इनके करप्शन को रोकने के लिए ANTI- CORRUPTION BRANCH बनाया गया।

सीबीआई भारत की प्रभाशाली पद जैसे इनकम टैक्स ऑफिसर्स , कस्टम्स ऑफिसर या रेलवे या किसी भी मंत्रालय या डिपार्टमेंट में कोई अधिकारी या कर्मचारी भरष्टाचार में लिप्त होता है तो सीबीआई को पूरा पूरा अधिकार है उसके खिलाफ केस दर्ज और करवाई करने का.

 3  ECONOMIC OFFENCE WING

कोई ही ऐसा डिपार्टमेंट जिसमे फाइनेंसियल से सम्बंदित ज्यादा काम होता है , जैसे कि बैंक , बैंक के कोई भी कर्मचारी या अधिकारी उस बैंक के फाइनेंस में कोई हेरा फेरी या करप्शन करता है तो उससे निपटने के लिए ECONOMIC OFFENCE WING ब्रांच है।

 4  CYBER CRIME

आपको तो पता होगा आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड कितना ज्यादा हो गया है. ऑनलाइन तरीके से किस तरीके से लोगो को लूटा जा रहा है. तो उससे निपटने के लिए सीबीआई का CYBER CRIME BRANCH है।

 5  FORENSIC SCIENCE LABORATORY

आपने फिल्मों में देखा होगा कि किसी ने खून कर दिया चाकू में उँगलियों के निशान हैं तो उसकी जांच फॉरेंसिक लैब में की जाती है. अर्थात सीबीआई की भी एक फॉरेंसिक साइंस लैब होती है जिसमे किसी भी एलिमेंट का निरिक्षण (INSPECT) करना हो तो फॉरेंसिक लैब में की जाती है.

 6  ADMINISTRATIVE DIVISION

इस डिवीज़न मे सिर्फ एडमिनिस्ट्रेशन का काम किया जाता है। यह एक ऑफिसियल वर्क है।

 7  DIRECTORATE OF PROSECUTION

जितने भी लोग करप्शन या क्राइम में पकड़े जाते हैं उसे सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में मुकदमा चलायी जाती है।

 8  POLICY AND COORDINATION

सीबीआई के जितने ही अलग अलग डिपार्टमेंट हैं उनके अंदर कोआर्डिनेशन बैठना ।किसी भी एक डिवीज़न को दूसरे डिवीज़न की जरूरत पड़ने पर उसकी अट्रैक्शन करना करना । इस प्रकार से सीबीआई के 8 डिवीज़न है।

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने (How to Become a CBI Officer in Hindi)

दोस्तों अगर आप सीबीआई अफसर एना चाहते हैं तो आप 2 तरीके से एंट्री पा सकते हैं

  • UPSC सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (UPSC Civil Service Examination)
  • SSC CGL EXAM

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (Eligibility to Become a CBI officer)

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपकी निम्न एलिजिबिलिटी का होना बहुत आवशयक है तभी आप अप्लाई कर सकते हैं. जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

आपको किसी ही मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से जैसे B A , B.COM , B.SC , B.TECH ETC में ग्रेजुएशन होना आवशयक है।

PHYSICAL STANDARD

MALE CANDIDATE:- HEIGHT – 165 CMS
CHEST:- 76 CMS WITH EXPANSIONS
MALE CANDIDATE:- HEIGHT – 150 CMS

VISION

EYE -SIGHT (WITH AND WITHOUT GLASSES)
DISTANT VISION – 6/6 IN ONE AND 6/9 IN THE OTHER EYE
NEAR VISION – 0।6 IN ONE AND 0।8 IN THE OTHER EYE

इसमें मेडिकल टेस्ट नहीं होता परन्तु सीबीआई ज्वाइन करने के ठीक पहले सीबीआई डिपार्मेंट एक मेडिकल फॉर्म देता है उस मेडिकल फॉर्म को अपने DISTRICT HOSPITAL से CMO से कई सारे टेस्ट जैसे ECG , BP के रिपोर्ट अटैच करवाना होता है.

सीबीआई ऑफिसर की सैलरी (What is the CBI Officer’s Salary)

सी बी आई ऑफिसर की बेसिक सैलरी (SALARY) लेवल 7 में 44,900 होती है इसके अलावा D A आपको 3143 रु और T A – 3852 H R A 10776 रु मिलती है. यदि आपको गवर्नमेंट रेंट मिल जाती है रहने के लिए तो आपको H R A नहीं मिलती है। इसके अलावा आपको सिक्योरिटी अल्वेंस 8980 रु मिलती है अर्थात कुल सीबीआई की सैलरी 71651 रु मिलती है.

Conclusion 

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सी बी आई ऑफिसर क्या है ? सी बी आई ऑफिसर कैसे बने (What is a CBI officer? How to become a CBI officer) से जुड़ी सारी जानकारी देने कि कोशिश की हूँ जैसे सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए ? (What should be your eligibility to become a CBI officer) सी बी आई में कितने डिवीज़न और Duties क्या होती है (How many divisions and Duties are there in CBI) सीबीआई ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है.

दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CBI officer से जुड़ी सारी जानकारी मिल पायी होगी और मैं ये भी उम्मीद करती हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सारे SOCIAL MEDIA पर SHARE जरूर कर दे ताकि आपकी मदद से दूसरों को भी HELP मिल सके।

******* THANK YOU *******

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई डाउट हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए हो तो तो आप हमें
COMMENT SECTION में पूछ सकते हैं।

Written By:- Gajala Praveen

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here