सीडीपीओ ऑफिसर (CDPO Officer) क्या है कैसे बने

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि सी डी पी ओ क्या है ? (What is a CDPO in Hindi) सी डी पी ओ कैसे बने (How to become a CDPO in Hindi) सीडीपीओ बनने के लिए आपकी योगयता (CDPO Eligibility) क्या होनी चाहिए। सीडीपीओ की काम (Duties) क्या होती है. सीडीपीओ की सैलरी (SALARY) कितनी होती है.

दोस्तों आज हर किसी की ख्वाहिस और जरूरत होती है की उसे सरकारी नौकरी मिल जाय । परन्तु आज के इस कम्पटीशन के दिनों में सरकारी नौकरी मिल पाना इतना आसान भी नहीं है। लेकिन अगर आप जिस फील्ड में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उसकी सही जानकारी और अच्छी तैयारी हो तो यह इतना मुश्किल भी ही है।

cdpo kaise bane
pix: pixabay

बस हमें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की जरूरत है । दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी के तहत छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के हित के लिए कुछ करना चाहते हैं तो आप भी सीडीपीओ बन कर छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के हित के लिए काम कर सकते हैं। दोस्तों इस आर्टिकल में मैं सी डी पी ओ (CDPO) की पूरी जानकारी देने वाली हूँ। चलिए जानते है सी डी पी ओ ऑफिसर क्या है.

सी डी पी ओ क्या है ( What is a CDPO in Hindi)

सीडीपीओ (CDPO) जिसका पूरा नाम चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (Child Development Project Officer) है। जिसे हिंदी में बाल विकास परियोजना अधिकारी कहते हैं यह एक सरकारी नौकरी है । जिसका उद्देश्य 6 साल से कम उम्र के बच्चों के विकास और गर्भवती महिलाओं के शारीरक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करना है । जिससे देश में आंतरिक और बाहरी रूप से विकास हो सके।

सीडीपीओ ऑफिसर कैसे बने (How to Become a CDPO officer in Hindi)

दोस्तों अगर आपने भी समाज शास्त्र (Sociology subject ) सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया हुआ है तो आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. तो दोस्तों चलिए जानते हैं जानते हैं कि सी डी पी ओ ऑफिसर बनने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए।

सी डी पी ओ बनने के लिए योगयता क्या होनी चाहिए (Eligibility to Become a CDPO)

सीडीपीओ बनने के लिए निचे दी गयी योग्यताए आप में होना आयश्यक है तभी आप CDPO बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

सीडीपीओ में आवेदन करने के लिए अभियार्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाज शास्त्र (Sociology subject) सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए । इसके अलावा आप मास्टर ऑफ़ सोशल वर्कर(MSW) हैं तब ही अप्लाई कर सकते हैं ।

आयु सीमा (Age Limit)

सीडीपीओ में आवेदन करने के लिए अभियार्थी का उम्र 21 से 37 साल होना चाहिए ।

सीडीपीओ (CDPO) ऑफिसर बनने के लिए लोअर सबोर्डिनेट (Lower subordinate) के तहत इसकी परीक्षा ली जाती है। इसमें आवेदन किये गए अभियार्थी को 3 स्टेज से गुजरना पड़ा है।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)

इसमें वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें पूछे जाने वाले विषय निम्न है जैसे सामान्य ज्ञान , सामान्य हिंदी , सामान्य अध्ययन -1 , सामान्य अध्ययन – 2 , इसमें कुल 850 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाते हैं।

मुख्य परीक्षा (Main exam)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination) क्लियर कर लेने के आप का मुख्य परीक्षा (Main exam) होता है जिसमे आपको वर्णनात्मक (DESCRIPTIVE) टाइप के प्रश्न पुछे जाते हैं । मुख्य परीक्षा (Main exam) में कुल 300 अंक और 3 घंटे का समय दिया जाता है। मुख्या एग्जाम में निम्न विषय जैसे गृह विज्ञान , मनोविज्ञान , समाजशास्त्र और श्रम एवं समाज कल्याण से प्रश्न पूछे जाते हैं।

साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination) और मुख्य परीक्षा (Main exam) क्लियर कर लेने के बाद
आपका Interview के आधार पर सिलेक्शन होता है जो 120 अंको का होता है ।

सीडीपीओ की काम क्या होती है (What is a Duties of a CDPO)

  • 6 साल से कम उम्र के बच्चों के विकास और गर्भवती महिलाओं को पोषण मुहैया कराना और उनकी शारीरक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करना है।
  • CDPO का काम शिशुओं के मृत्यु दर को कम करने में सहयोग करते हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण से शिकार बच्चों के लिए सुविधाएं प्रदान करके उन्हें कुपोषण से बचाने का काम करती है ।

CDPO की सैलरी कितनी होती है (What is the SALARY of CDPO)

CDPO की सैलरी (सैलरी) अलग अलग स्टेट में अलग अलग होता है। परन्तु लगभग इसकी सैलरी 10000 से 40000 तक होती है।

Conclusion

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सीडीपीओ क्या है (What is a CDPO in Hindi) सी डी पी ओ कैसे बने How to become a CDPO in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी देने कि कोशिश की हूँ जैसे सी डी पी ओ क्या है सी डी पी ओ कैसे बने (What is a CDPO) How to become a CDPO) सीडीपीओ बनने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए.

(What should be your eligibility to become a CDPO) सीडीपीओ बनने के लिए 3 स्टेज होती है। (There are 3 stages to become a CDPO ) । CDPO बनने के लिए आपकी Age Limit कितनी होनी चाहिए ? CDPO सैलरी कितनी होती है ? CDPO की Duties क्या होती है।

दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CDPO से जुड़ी सारी जानकारी मिल पायी होगी और मैं ये भी उम्मीद करती हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सारे SOCIAL MEDIA पर SHARE जरूर कर दे ताकि आपकी मदद से दूसरों को भी HELP मिल सके ।

******* THANK YOU *******

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई डाउट हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए हो तो तो आप हमें COMMENT SECTION में पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here