Income Tax Officer kaise bane दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताया है कि इनकम टैक्स ऑफिसर क्या है ? (What is an income tax officer in Hindi) इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ? (How to become an income tax Officer in hindi) इनकम टैक्स अफसर बनने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए। इनकम टैक्स ऑफिसर का काम (Duties) क्या होती है ? इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी (salary) कितनी होती है.
दोस्तों कई छात्रों का सपना होता है पुलिस ऑफिसर बने कई छात्रों का सपना होता है डॉक्टर , इंजीनियर , और आई ए एस ऑफिसर बने कई स्टूडेंट का सपना होता है कि वो इनकम टैक्स ऑफिसर बने। लेकिन उस स्टूडेंट को इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए तैयारी कैसे करे ? इसकी सही जानकारी नहीं होने कारण इसकी तैयारी नहीं कर पाती।

परन्तु दोस्तों अगर आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते है और आपको उसके बारे में कुछ भी नहीं पता तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल मैं आपको इनकम टैक्स ऑफिसर क्या है ? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ? इसकी पूरी जानकारी दूंगी। क्योंकि दोस्तों कहा जाता है न अगर मंजिल तक पहुंचने के सही रास्ते पता हो तो मंजिल जल्दी ही मिल जाती है। तो चलिए जानते हैं Income Tax Officer Kya Hai इनकम टैक्स ऑफिसर क्या है ?
इनकम टैक्स ऑफिसर क्या है ? (What is an Income Tax Officer in Hindi)
दोस्तों इनकम टैक्स ऑफिसर (आयकर अधिकारी) का जॉब काफी Exciting और challenging (चुनौतीपूर्ण) जॉब है इसमें आप अपने देश के लिए काम करते है। आप इनकम टैक्स ऑफिसर डायरेक्ट नहीं बन सकते। इनकम टैक्स ऑफिसर (आयकर अधिकारी) बनने के पहले आपको कुछ दिनों तक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) के तौरपर काम करना होता हैं.
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको पहले इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) बनना होगा। इनकम टैक्स ऑफिसर Entry लेवल की जॉब नहीं है। इसलिए सबसे पहले हम जानते हैं कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) क्या होता है.
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर क्या होता है (What is Income tax Inspector in Hindi)
दोस्तों अगर हम बात करे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) के जॉब की तो यह C Grade का जॉब है। इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) बनने के बाद हम इनकम टैक्स इन सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट एक्सेस (Income Tax in Central Board of Direct Access) के लिए काम करते हैं। हमारे देश में 2 तरह के इनकम टैक्स ओथोरिटी (Income Tax Authority) है।
- CBDT :- सेंट्रल बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्ट एक्सेस (Central Border Of Direct Access)
- CBEC :- सेंट्रल बॉर्ड ऑफ़ एक्साइज एंड कस्टम्स (Central border of excise and Customs)
दोस्तों इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , CBDT सेंट्रल बॉर्ड ऑफ़ डायरेक्ट एक्सेस (Central Border Of Direct Access) के लिए काम करते हैं। यह एक नॉन यूनिफार्म (Non uniform) जॉब है अर्थात इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को पुलिस के जैसा ड्रेस पहिनना नहीं होता है । इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) को 2 तरह का जॉब करना होता है।
- डेस्क जॉब (Desk Job)
- फील्ड जॉब (Field Job)
1 डेस्क जॉब (Desk Job)
शुरुआत के दिनों में आपको ज्यादातर डेस्क जॉब (Desk Job) करनी होती है। अर्थात आपको ऑफिस में
बैठ के जॉब करना होता है। डेस्क जॉब (Desk Job) में आपको इनकम टैक्स फाइल (Income tax file) को चेक और वेरीफाई करना होता है।
2 फील्ड जॉब (Field Job)
डेस्क जॉब (Desk Job) में जब एक्सपीरियंस हो जाते हैं तब फील्ड जॉब (Field Job) के लिए भेजा जाता है ।
जब आप फील्ड में जाते ऐन तब आपको इनकम टैक्स (Income tax) की Raid (छापा) में शामिल होना पड़ता है और छान – बीन करना (Investigate) पड़ता है ।
इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपकी योगयता क्या होनी चाहिए (Eligibility For income tax officer)
Educational Qualification :- इनकम टैक्स अफसर बनने के लिए आपको किसी भी ट्रेड से Graduate (B.A , B.SC , B.Tech , B.COM , BCA ETC) होना जरूरी हैं। और जिस यूनिवर्सिटी से आप Graduate हो वहां का सर्टिफाइड गवर्नमेंट का Authority होना चाहिए।
उम्र सिमा (Age Limit)
इनकम टैक्स अफसर बनने के लिए आपकी उम्र 20 – 30 साल होनी चाहिए यदि आप ST / SC / OBC में आते हैं तो आपको कुछ सालों की छूट भी देती हैं। इनकम टैक्स अफसर बनने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
शारीरिक योग्यता (Physical Ability)
दोस्तों पुरुषों के लिए हाइट – 158 सेमी , सीना फुलाया हुआ 81 सेमी तथा पैदल चल कर 15 मिनट में 1600 मीटर दूरी तय करना और साइक्लिंग करके 30 मिनट में 8 किमी दूरी तय करना होता हैं और महिलाओं के लिए हाइट – 152 सेमी , वजन 48 किग्रा तथा पैदल चल कर 20 मिनट में 1 किलो मीटर दूरी तय करना और साइक्लिंग करके 20 मिनट में 3 किमी दूरी तय करना होता हैं.
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने (How to become an Income Tax Officer in Hindi)
दोस्तों अब हम बात करते हैं कि इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ? (How to become an income tax Officer), इनकम टैक्स अफसर बनने के लिए हमें कौन कौन से स्टेज से गुजरना पड़ता हैं।
* जब आप किसी भी ट्रेड से Graduate (B A , B SC , B Tech ,B COM , BCA ETC) हो जाते हैं तब आप अप्लाई कर सकते हैं SSC – CGL इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ( Income tax Inspector) आपको लेक्ट करना होता हैं।
* इनकम टैक्स अफसर बनने के लिए आपको 4 स्टेजेस से हो कर गुजरना पड़ता हैं.
1 Preliminary Exam
इसमें आपको 200 मार्क्स का Questions होते हैं , जिसमे आपको MCQ टाइप के Questions पूछे जाते हैं।
यहाँ पे आपको Reasoning , English , Maths , G S (General Awareness ) से Questions पूछे जाते हैं।
2 Mains Exam
Preliminary Exam क्लियर कर लेने के बाद आपको Mains Exam देने होते है जिसमे आपको 200 मार्क्स का
Questions होते हैं इसमें भी आपको ऑब्जेक्टिव टाइप Questions पूछे जाते हैं । इसमें आपको Quantitative Aptitude , English , Static और General Awareness से Questions पूछे जाते हैं।
3 Descriptive Paper
जब आप Preliminary Exam और Mains Exam क्लियर कर लेते है अब आता है स्टेज 3 अर्थात Descriptive Paper जिसमे आपको हिंदी या इंग्लिश में Essay / letter Writing टेस्ट की जाती हैं । इस स्टेज में आपकी राइटिंग स्पीड टेस्ट की जाती हैं।
4 Computer Skill Test
जब आप Descriptive Paper अर्थात स्टेज 3 क्लियर कर लेते हैं तब आता हैं स्टेज 4 जिसे कहते हैं जिसमे
आपकी Computer Skill Test की जाती है। अब आप ये चारो स्टेज क्लियर कर लेते हैं तब आप एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर आप जब इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन जाते हैं जब इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (Income tax Inspector) का काम करते हुए जब 5 से 6 साल का एक्सपीरियंस हो जाता है तब आप इनकम टैक्स ऑफिसर (आयकर अधिकारी) बन जाते हैं।
इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी (What is the salary of an Income Tax Officer)
इनकम टैक्स ऑफिसर की स्टार्टिंग सैलरी (salary) लगभग 50 हजार तक होती है । जैसे जैसे आपकी एक्सपीरियंस बढ़ती है आपकी सैलरी (salary) भी बढ़ती जाती है। दोस्तों आपको इस जॉब में अच्छी सैलरी तो मिलती ही है साथ ही समाज में इज्जत भी बहुत मिलती है।
- ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग (Graphics Designing) क्या है कैसे बने
- ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) क्या है? कैसे बने पूरी जानकारी
Conclusion
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर क्या है ? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने ? (What is an income tax officer? How to become an income tax Officer ?) से जुड़ी सारी जानकारी देने कि कोशिश की हूँ जैसे “इनकम टैक्स ऑफिसर क्या है ? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपकी Eligibility क्या होनी चाहिए ? (What should be your eligibility to become a income tax Officer?).
इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी (salary) कितनी होती है ? इनकम टैक्स ऑफिसर Duties क्या होती है ? दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इनकम टैक्स ऑफिसर (income tax Officer) से जुड़ी सारी जानकारी मिल पायी होगी और मैं ये भी उम्मीद करती हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सारे SOCIAL hai MEDIA पर SHARE जरूर कर दे ताकि आपकी मदद से दूसरों को भी HELP मिल सके।
******* THANK YOU *******
अगर आपको इस आर्टिकल में कोई डाउट हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए हो तो तो आप हमें COMMENT SECTION में पूछ सकते हैं।
Written By: Gajala