ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग (Graphics Designing) क्या है कैसे बने

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग क्या है (What is Graphics Designing in Hindi) ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a Graphics Designing in Hindi) हाउ तो बिकम ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग इन हिंदी ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग की योगयता क्या ओना चाहिए (Graphics Designing Qualification) इसकी वेतन कितनी होती है दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है तो आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये.

दोस्तों अभी के समय में युवाओं के लिए रोजगार की कमी नहीं है बस उन्हें अपने हुनर को पहचान कर सही दिशा में मेहनत करनी होती है। आज मैं एक ऐसे ही क्षेत्र के बारे में बात करूंगा जहां आज अधिकतर युवा जा रहे हैं और इस क्षेत्र में बहुत अच्छे अवसर युवाओं के लिए निकल रहे हैं।

Graphic designing kaise bane
Graphic designer kaise bane

दोस्तों आपने ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphics Designing) का नाम तो सुना ही होगा आज के समय में यह चित्र बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है और इस चित्र में युवाओं के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है।

अगर आपको भी पेंटिंग डिजाइनिंग और क्रिएटिविटी में बहुत मजा आता है तो आपको इस लाइन में जाना चाहिए। इस लाइन में आपको बहुत जल्दी ही सफलता प्राप्त होगी बस आपको अपने हुनर को और अच्छे से तराशना है। अगर आप भी इस लाइन में जाना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े आज मैं इस आर्टिकल में आपको ग्राफिक डिजाइनर की पूरी जानकारी दूंगा जैसे कि:-

  • Graphic designing kya hai
  • Graphic designer kaise bane
  • Eligibility for graphic designer
  • Scope in graphic designing
  • Graphic designer salary

ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग क्या है (What is Graphics Designing in Hindi)

ग्राफिक डिजाइनिंग  मैं आपको अपने client के लिए अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए उसके इंस्टिट्यूशन के लिए एक ग्राफिक को डिजाइन करना होता है। आपको डिजाइन ऐसा करना होता है कि वह मार्केट में ट्रेंड करें और लोगों को बहुत जल्दी attract करें।

ग्राफिक डिजाइनिंग में बहुत से लोगों का मानना होता है कि वही लोग ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं जिन्हें ग्राफिक डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर (graphic designing software) के सारे टूल्स की बहुत अच्छे से जानकारी होती यह पूरी तरह सच नहीं है अगर आपके पास क्रिएटिविटी ही नहीं है तो आप इन tools  को जानते हुए भी अच्छे ग्राफिक डिजाइनर (graphic designer)नहीं बन सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए सबसे पहले चीज होती कि आपके अंदर बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी हो आप जितने ज्यादा क्रिएटिव होंगे आप उतनी अच्छी तरह से किसी भी चीज को imagine कर सकते हैं और आप उतने अच्छे तरीके से किसी भी चीज को डिजाइन कर सकते हैं।

क्रिएटिविटी के साथ-साथ आपको अभी के समय के सारे ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर के टूल्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए आप इन tools का इस्तेमाल अच्छे से आपको  आना चाहिए यह भी बहुत जरूरी होता है ताकि आप उनका इस्तेमाल करके एक अच्छा डिजाइन तैयार कर सके।

आपको नए-नए ट्रेंडिंग डिजाइनिंग और लोगों को क्या पसंद आते हैं यह सारी चीजों के समझ होनी चाहिए ताकि आप जिस इंस्टिट्यूशन के लिए  या संस्थान के लिए ग्राफिक डिजाइन कर रहे हैं आप की डिजाइन पसंद आनी चाहिए।

यह क्षेत्र बहुत तेजी से अभी के मार्केट में बढ़ रहा है क्योंकि हर एक कंपनी हर एक स्कूल कॉलेज सरकारी ऑफिस कुछ भी हो सभी चीज के लिए अभी लोग ग्राफ़िक डिज़ाइनर को बुलाते हैं ताकि वह उनके संस्थान के लिए logo बना सके क्योंकि logo  उनके संस्थान को एक यूनिक पहचान देती है।

ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a Graphics Designing in Hindi)

आज के समय में ग्राफिक डिजाइनर कि  बहुत ज्यादा मांग है क्योंकि हर क्षेत्र में graphic designer की जरूरत पड़ती है। इसीलिए आज हमारे देश में बहुत सारे college or university है जो कि ग्राफिक डिजाइनिंग की कोर्स करवाते हैं।

अब मैं आपको ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स की लिस्ट दे रहा हूं जिसे आज बहुत सारे युवा कर रहे हैं। आप इन course को करके ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं।

  • Bachelor in fine arts
  • post graduate diploma in designing
  • graduate diploma in designing
  • printing and media engineering
  • applied arts and digital arts
  • visual communication design
  • advertising and visual communication

आप इन कोर्स को करके ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं। आप इन course में ग्राफिक डिजाइनिंग तो सीखेंगे ही साथ में आपको  कई तरह के module के बारे में बताया जाएगा जो कि अभी के समय में बहुत ही उपयोगी है और इन module के सहारे आप एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं।

  • ​business card designing
  • website layout designing
  • magazine cover and page designing
  • advertisement poster and promotion designing
  • brochure books notebooks cover page designing
  • logo designing
  • digital marketing advertise men

यह सारे मॉड्यूल आपको सिखाया जाएगा यह सारी मॉडल अभी सबसे ट्रेंडिंग module में से एक है जिन्हें करके आप एक successful ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते हैं। इसमें आपको भिन्न प्रकार के art design abstract art logo raster and vector images सिखाया जाता है।

graphic designing  में सारे मॉडल में काम करने के बाद graphic designer किसी एक मॉडल को लेकर आगे काम करने ताकि उस मॉडल पर महारत हासिल कर सकें।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग की योगयता (Educational Eligibility For Graphic Designing)

सारे bachelor programme के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी विषय में पास करनी होती है।

सारे  पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से bachelor of designing in graphic designing or communication designing or fine arts  की डिग्री होनी चाहिए।

Best Graphics Designing College 

ग्राफिक डिजाइनिंग एक बहुत ही प्रसिद्ध कोर्स में से एक है इसी वजह से बहुत सारे कॉलेज इस कोर्स को कराते हैं लेकिन मैं आपको कुछ प्रसिद्ध कॉलेजेस की लिस्ट दे रहा हूं जहां पर ग्राफिक डिजाइनिंग के कोर्स कराए जाते हैं।

  • ​ National Institute of Designing Ahmedabad
  • Industrial designing Centre IIT Bombay
  • Department of Designing IIT Guwahati
  • Indian Institute of art and design
  • Sir JJ Institute of art design and Technology
  • GD Goenka School of fashion and designing
  • Delhi College of art Delhi

दोस्तों यह सारे प्रसिद्ध कॉलेज हमारे देश के जहां से आप ग्राफिक डिजाइनिंग की कोर्स कर सकते हैं इन कॉलेजों से आपको प्रेसिडेंट की गारंटी मिलती है और इन college में आपको बहुत अच्छी पढ़ाई कराई जाती है।

Scope in Graphic Designing 

वैसे तो दोस्त ग्राफिक डिजाइनिंग करके आप बहुत सारे क्षेत्र  में जा सकते हैं पर मैं आपको अभी कुछ ऐसे क्षेत्र के लिस्ट दे रहा हूं जहां पर इनकी बहुत ज्यादा मांग है।

  • entertainment industry
  • newspaper agency
  • advertisement agency
  • packaging industry
  • website development
  • video gaming industry
  • animation industry
  • offset printing

ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर की जरुरी टूल्स और सॉफ्टवेयर (Important Tools and Software)

दोस्तों ग्राफिक डिजाइनर बहुत सारे टूल और सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करते हैं ग्राफिक डिजाइन के लिए। यह tools सॉफ्टवेयर इनके काम को बहुत ही आसान बनाते हैं और ग्राफिक डिजाइन को बहुत ही attractive  बनाते हैं अब मैं आपको कुछ अच्छे ग्राफिक सॉफ्टवेयर एंड टूल्स का लिस्ट दे रहा हूं जिन्हें ग्राफिक डिजाइनर इस्तेमाल करते हैंं।

  • ​adobe illustrator
  • adobe photoshop
  • adobe after effects
  • pan tablets
  • ​notebooks
  • adobe inDesign
  • corelDRAW

ग्राफ़िक डिज़ाइनर की वेतन (Salary)

शुरुआत में ग्राफिक डिजाइनर की सैलरी 25000 से लेकर ₹35000 तक होती है फिर जैसे-जैसे इनका अनुभव बढ़ता है  लाखों तक में कमा सकते हैं अभी हमारे देश में ऐसे बहुत से ग्राफ़िक डिज़ाइनर है जो कि अपने एक ग्राफिक डिजाइन के लिए 20000 से ₹30000 लेते हैं।

आज ग्राफिक डिजाइन के कारण बहुत सारे युवा लाखों रुपए हर महीने कमा रहे है यह क्षेत्र में युवा बहुत ही अधिक सफल हो रहे हैं।

Conclusion

Graphics designing आज बहुत ही पसंदीदा इंडस्ट्री में से एक है जहां पर बहुत से युवा अपना किस्मत आजमा रहे हैं। आज मैंने इस आर्टिकल में आपको graphics designing के बारे में सारी जानकारियां आपको दिए जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग क्या है ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे करें.

ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने best graphics designing college in India  कौन से इंडस्ट्री में आपको नौकरियां मिलेंगी और ग्राफिक डिजाइनर्स की सैलरी कितनी है मैंने आपको ग्राफिक डिजाइनर की हर छोटी-बड़ी जानकारी दी है मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपका कोई भी सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

अगर ग्राफिक डिजाइनर के बारें सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here