दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एग्रीकल्चर साइंटिस्ट क्या है (What is agriculture scientist in Hindi) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a agriculture scientist in Hindi) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की योगयता (Agriculture Scientist Qualification) क्या है एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की कितनी सैलरी है (agriculture scientist Salary) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.
दोस्तों हमारा देश कृषि प्रधान देश है। हमारे देश में अधिकतर लोग खेती करते हैं या कृषि उद्योग से जुड़े हुए हैं। दोस्तों कृषि उद्योग में अभी युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर उपलब्ध है बस हमें उस उद्योग की सारी जानकारी होनी चाहिए उस उद्योग में कैसे काम करें इनकी जानकारी होनी चाहिए.

और इस उद्योग में रिसर्च और नए उपकरणों का उपयोग करके के लाभ को और बढ़ाएं इसकी जानकारी होनी चाहिए। दोस्तों आज बहुत सारे यूनिवर्सिटीज में एग्रीकल्चर की पढ़ाई होती है जिससे हमें कृषि उद्योग के बारे में ही सिखाया जाता है आज मैं आपको ऐसे ही एक पोस्ट के बारे में बताऊंगा कि आप एग्रीकल्चर वैज्ञानिक कैसे बने।
दोस्तों आज मैं एग्रीकल्चर वैज्ञानिक की आपको पूरी जानकारी अपने इस आर्टिकल में दूंगा तो कृपया करके आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें जैसे कि:-
- एग्रीकल्चर वैज्ञानिक क्या है और इनका काम क्या है.
- एग्रीकल्चर वैज्ञानिक कैसे बने (agriculture scientist kaise bane in hindi)
- एग्रीकल्चर की पढ़ाई कौन कौन सी यूनिवर्सिटी में होती है.
- एग्रीकल्चर वैज्ञानिक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता.
- एग्रीकल्चर वैज्ञानिकों को नौकरी कहां मिलेगी
- समीक्षा सधिकारी (RO Officer) कैसे बने पूरी जानकारी
एग्रीकल्चर वैज्ञानिक क्या है (What is Agriculture Scientist in Hindi)
दोस्तों हमारा देश कृषि प्रधान क्षेत्र पर हमने अभी तक अपने कृषि उद्योग को इतने अच्छे से विकसित नहीं किया है जिससे कि हमारे किसानों को बहुत ज्यादा लाभ होगा आज एग्रीकल्चर वैज्ञानिकों का यही काम है कि वह हमारे देश के कृषि उद्योग को विकसित करें वह नए-नए तकनीकों की खोज करते हैं रिसर्च करते हैं हमारे मिट्टी पर रिसर्च करते हैं.
ताकि हमारे मिट्टी को और कैसे उपजाऊ बना सकें आजकल एग्रीकल्चर वैज्ञानिकों का ध्यान ऑर्गेनिक खेती (organic farming) पर आ चुका है जो ऑर्गेनिक खेती से लोगों की अच्छी खासी कमाई भी होगी और उसे pollution भी नहीं बढ़ेगा और हमारे खेत हमेशा उपजाऊ रहेंगे।
दोस्तों आज के समय में एग्रीकल्चर वैज्ञानिकों की हमारे देश में बहुत ज्यादा मांगे आज सरकार यह जाते कि हम अपने किसानों को और ज्यादा विकसित करें और हम अपने खाने-पीने के सामानों के लिए अपने देश पर ही निर्भर हैं।
एग्रीकल्चर वैज्ञानिक कैसे बने (How To Become a Agriculture Scientist in Hindi)
दोस्तों एग्रीकल्चर वैज्ञानिक बनने के लिए आपको हाई स्कूल की पढ़ाई चाहिए शुरू करनी होती है इसके लिए आपको हाई स्कूल में ही 10+2 में कृषि विज्ञान का विषय लेकर पढ़ना होता है।
दोस्तों इसके बाद आपको स्नातक भी एग्रीकल्चर से ही करनी होती है इसके लिए आप बीएससी एग्रीकल्चर (B.sc agriculture) कर सकते हैं बी टेक इन एग्रीकल्चर (B.tech in agriculture) कर सकते हैं।
दोस्तों B.sc and B.tech in agriculture के लिए बहुत सारी यूनिवर्सिटीज course कर आती हैं और इस यूनिवर्सिटीज में आपको दाखिला लेने के लिए सबसे पहले परीक्षा देनी होती है मैं आपको इन यूनिवर्सिटीज के लिस्ट नीचे दे रहा हूँ।
- कृषि विश्वविद्यालय, उदयपुर
- आणन्द, कृषि विश्वविद्यालय, आणन्द, गुजरात
- असम कृषि विश्वविद्यालय (ए.ए.यू.), जोरहाट, असम-785013
- विधान चन्द्र कृषि विश्वविद्यालय (बी.सी.के.वी.वी.), पश्चिम बंगाल
- बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बी.ए.यू.) रांची, झारखंड
- केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सी.ए.यू.), इम्फाल, मणिपुर
- केन्द्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मुंबई
- डॉ. पंजाब राव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय (पी.के.वी.), अकोला, महाराष्ट्र
- आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्वविद्यालय, (ए.एन.जी.आर.ए.यू.), हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली
- भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आई.जी.के.वी.वी.), कृषकनगर, रायपुर
दोस्तों यह सारी यूनिवर्सिटी उसको इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च से मान्यता लेनी होती है भारत की यह मुख्य council जो कि एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और बीएससी की यूनिवर्सिटीज को सुचारू रूप से चलाती है यही काउंसिल एग्रीकल्चर के course को निर्धारित करती है।
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च इन सारे विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए परीक्षा आयोजित करती है जबकि कुछ स्टेट की यूनिवर्सिटीज भी अपनी खुद की परीक्षा आयोजित कर आती है बच्चों को दाखिला लेने लेने के लिए।
दोस्तों अगर इस परीक्षा की आपको पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पड़े इस आर्टिकल में मैंने आपको एग्रीकल्चर इन बीटेक की सारी जानकारी उपलब्ध कराइए आप एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
प्रमुख कोर्सेज (Major Courses)
- B.sc agriculture
- agriculture in B.Tech
- B.Sc in crop physiology
- M.Sc in agriculture
- Diploma courses in agriculture and applied practice
- M.Sc in biological science
- M.Sc in agriculture botany
दोस्तों एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन भी एग्रीकल्चर से ही करना होता है तो आप एग्रीकल्चर के किसी एक विषय को चुनने और उस विषय के चुने जिसमें आपकी रुचि है आप उसको अच्छे से पढ़े और पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% अंक के साथ उत्पन्न करें या उससे ज्यादा अंक के साथ उत्तर इन करें ताकि आप नेट की परीक्षा में बैठ सकें।
पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको नेट की परीक्षा देनी होती है। जो विद्यार्थी नेट की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफल हो जाते हैं । उन्हें ही पीएचडी करने दी जाती है क्योंकि पीएचडी के लिए विश्वविद्यालय में सीटें कम होती हैं इसीलिए विद्यार्थियों के लिए नेट की परीक्षा में अच्छे अंक लाना अनिवार्य हो जाता है।
- PHD courses in agriculture
- Doctor of philosophy in agriculture biotechnology
- Doctor of philosophy in agriculture
- Doctor of philosophy in agriculture entomology
उन्हें एक विश्वविद्यालय में किसी प्रोफेसर के under दिया जाता है जिसमें इन्हें अपने विषय पर रिसर्च करना होता है। दोस्तों आपका रिसर्च पूरा होने के बाद आपको एक रिसर्च पेपर पब्लिश्ड करना होता है उसके बाद ही आप को डॉक्टरेट की डिग्री मिलेगी।
पीएचडी पूरी करने के बाद भारत अनुसंसाधन केंद्र मैं सहायक वैज्ञानिक पद हेतु आवेदन कर सकते हैं।
दोस्तों भारत अनुसंसाधन केंद्र सहायक वैज्ञानिक पद हेतु परीक्षा आयोजित कराती आपको इस परीक्षा में सफल होना अनिवार्य हो जाता है ताकि आप सहायक वैज्ञानिक पद के लिए चुने जा सके। अगर आपका चयन हो जाता है और आप अच्छे काम अनुसंसाधन केंद्र में करते हैं तो कुछ वर्षों बाद आपकी पदोन्नति होने के बाद आपको वैज्ञानिक पद हासिल होता है।
Conclusion
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है की एग्रीकल्चर साइंटिस्ट क्या है (What is agriculture scientist in Hindi) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट कैसे बने पूरी जानकारी (agriculture scientist kaise bane) एग्रीकल्चर साइंटिस्ट की योगयता सारा कुछ मैंने आपको बताने का कोसिस क्या हूँ.
ताकि आपको सारा कुछ अच्छे से समझ में आये तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा खेर आपको इस आर्टिकल के रेलेटेड कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है