How To Control Your Android Device Fully With Your Voice in Hindi दोस्तों अगर आप एंड्राइड फ़ोन का प्रयोग कर रहे तो शायद आप कभी न कभी चाहते होंगे की हम अपने एंड्राइड फ़ोन को अपनी voice से control कैसे करे l तो में आपको बताऊंगा की Android Mobile Ko Apne Voice Se Control Kaise Kare (एंड्राइड मोबाइल को अपने वौइस् से कण्ट्रोल कैसे करे) बस ये आर्टिकल आप पढ़ते रहिये.
दोस्तों आजकल, के समय में लगभग लोग एंड्राइड फ़ोन का प्रयोग करते है और उसमे गूगल का प्रोडक्ट का प्रयोग करते है, और इसके लिए हमें Google Home, Smartphone, Amazon के इको जैसे स्मार्ट उपकरणों और बहुत कुछ धन्यवाद करना चाहिए। इसलिए, मूल रूप से, अधिक से अधिक लोग अपनी आवाज के साथ अपने स्मार्ट टूल को कण्ट्रोल करना चाहते है.
दोस्तों हम उन स्मार्ट उपकरणों की तरह ही हम अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टूल को आवाज द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं, और मैसेज भेज सकते है और साथ ही गाना भी सुन सकते है इंटरनेट पर सर्च कर सकते है और भी बहुत कुछ कर सकते है यह सब हम केवल अपनी आवाज के साथ स्मार्टफोन को छूने के बिना कर सकते हैं।
एंड्राइड मोबाइल को अपने वौइस् से कण्ट्रोल कैसे करे (How To Control Your Android Device With Your Voice in Hindi)
दोस्तों Google Assistant को active करने के लिए केवल “Ok Google” कहें या फिर आप इसे केवल अपने Android डिवाइस के होम बटन को दबाकर भी एक्टिव कर सकते हैं। और आपको निचे कुछ इम्पोर्टेन्ट चीजें बताई गई हैं जिससे हम अपने एंड्रॉइड डिवाइस को कंट्रोल कर सकते है तो आप निचे का स्टेप फॉलो करे:-
1 Open Google Assistant
दोस्तों सबसे पहले आपको google assistant को open करना है अपने एंड्राइड फ़ोन में और फिर आपको Ok Google कहना है.
2 Speak ‘Set alarm’
दोस्तों अलार्म या रिमाइंडर सेट करने के लिए, आपको ‘Set Alarm’ बोलना है.
दोस्तों किसी पर्टिकुलर दिन (calendar) पर Appointment या Meetings को खोजने के लिए। ‘वर्तमान दिन के लिए अपॉइंटमेंट (appointments for the current day) या ‘Today’s appointments’ बोले.
3 To make calls
दोस्तों आप बोल कर कॉल भी किसी के पास कर सकते है यानी की कॉल करने के लिए Google assistant को भी command दे सकते हैं। कॉल करने के लिए , ‘Call (Contact name)‘। में बोलें यानी की call बोले फिर अपना कांटेक्ट नाम बोले जिस किसी के पास कॉल लगाना चाहते है।
4 Send Messages via Google Assistant
इसके बाद आप Google assistant के माध्यम से भी message भेज सकते हैं। यानी की आप जिस किसी के पास मैसेज सेंड करना चाहते है उसका पास सेंड कर सकते है बस आपको ‘Send messages’ बोलना है और यह आपसे पूछेगा कि कौन है। फिर आपको contact name और message बोलने की आवश्यकता है then आपका काम हो गया है।
नोट:- इसमें कई सारे और भी कमांड है जिससे आप अपने फ़ोन को कंट्रोल कर सकते है.
Conclusion
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की google assistant से कैसे अपना फ़ोन को कंट्रोल कर सकते है (How To Control Your Android Device Fully With Your Voice in Hindi) दोस्तों मैंने आपको सारा कुछ डिटेल्स में बताने का कोसिस किया हूँ खेर अगर आपको इस आर्टिकल के रेलेटेड कुछ भी डाउट हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है।