व्हाट्सप्प में डार्क मोड इनेबल (Whatsapp Dark Mode Enable) कैसे करे

Whatsapp me dark mode enable kaise kare दोस्तों अगर आप भी अपने व्हाट्सप्प में dark mode enable करना चाहते है तो ये article आपके लिए है क्यूंकि में आपको बताऊंगा की whatsapp dark mode enable कैसे करे (How To enable WhatsApp dark mode on desktop in hindi) हालाँकि beta whatsapp me dark mode androide phone के लिए पर अगर आप desktop में dark mode enable करना चाहते है तो ये आर्टिकल को पूरा पढ़ना तो चलो अब जानते है की whatsapp dark mode enable कैसे करे पूरी जानकारी।

guya अगर आप instagram dark mode enable कैसे करे या rdxhd bllywood movie download कैसे करे तो में इसके बारे में पहले बता रखा है आप एक बार जरूर पढ़ ले पूरी जानकारी हिंदी में है।

क्या आपको मालूम है की व्हाट्सप्प कितना पॉपुलर इंस्टेंट मेस्सेंजिंग app है whatsapp हर दिन लगभग 55 मिलियन वीडियो कॉल (video call) दुनिया के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, whatsapp हर प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गया है तो जाहिर सी बात है की इसका users भी बहुत जायदा होगा guys क्या आपको मालूम है की whatsapp में voice कॉल भी बहुत जायदा होती है whatsapp कि वॉयस कॉल हर दिन 2 बिलियन मिनट के करीब हैं बात होती है ये पुरे वर्ल्ड का आकड़ा है।

whatsapp dark mode enable on desktop
pic: Techno Drollness

guys अगर आप, मेरी तरह एक चाहत रखते है की, यार whatsapp में officially dark mode का features आ जाये पर अभी आया नहीं लेकिन आप whatsapp dark mode का मज़ा लेना चाहते है तो ये article को एक बार last तक जरूर पढ़ लेना, क्यूंकि इस article में आपका इंतजार खत्म होने वाला है। इस में आपसे एक नया तरीका share करने जा रहे हैं जो आपको windows pc या mac पर व्हाट्सएप डेस्कटॉप (Whatsapp Desktop) पर डार्क मोड इनेबल करने में हेल्प करेगी।

Download For MAC

दोस्तों वैसे तो आज के समय में फेसबुक (Facebook) मैसेंजर (Massenger) जैसे दूसरे instant messaging apps पर एक अगर एक नजर डालें, जो कि व्हाट्सएप का ही दोस्त है, तो इसमें dark mode features है सिर्फ मैसेंजर ही नहीं, कई दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप्स में पहले से ही डार्क मोड है। वैसे कुछ ही दिनों इसमें भी dark mode आने वाला है इस्पे भी काम चल रहा है।

व्हाट्सप्प डार्क मोड इनेबल कैसे करे (How To Get Whatsapp Dark Mode On Desktop in Hindi)

दोस्तों whatsapp desktop पर डार्क थीम पाने के लिए, आपको उन्हें अपने desktop device पर WADark डाउनलोड करना होगा। ये theme अभी windows 32 और 64-बिट कंप्यूटर और (MAC OS) मैकओएस डिवाइसेस दोनों के लिए available है। तो निचे download link पे क्लिक करके download कर ले जो आपका desktop डिवाइस हैं इसके बाद निचे कुछ step को फॉलो करे then आपका whatsapp dark theme में तब्दील हो जायगा।

Download For Windows

 1.  Launch the WhatsApp desktop app

guys आपको अपने desktop पर व्हाट्सएप ऐप launch करें। एक बार हो जाने के बाद, एंड्रॉइड या आईफोन पर whatsapp को open करे और Settings > WhatsappApp Web पर जाएं। वहां आपको QR कोड को स्कैन करना होगा।

 2.  Extract the zip file on the computer

तो इसके बाद आपको अपना WADark को अपने computer पर zip file को extract करना है इसके बाद WADark।exe or WADark को run करे यानी install करे।

 3.  WhatsApp running on the computer

तो आपको यहाँ पर कुछ मिनट के लिए wait करना है जब तक आपका WADark app install न हो जाये और एक बात धेयान रखे की आपको whatsapp को अपने desktop पर run होने ही रखना है यानी की अपने copmuter background में whatsapp को चलने ही दे इसे close नहीं करना है।

whatsapp dark mode finally enable on desktop

 4.  Finally See Dark Mode

तो जैसे ही आप उस application को open करोगे आप देखोगे की आपका whatsapp dark mode eable हो गया है और आप निचे इमेज में भी देख सकते है।

Then you are done
तो जैसे ही आप open करोगे आपका यहाँ पर हो गया होगा इसके बाद आप whatsapp dark mode का enjoy ले सकते है.

How To Get Whatsapp Original White Mode in hindi

आप अपने windows pc पर whatsapp डेस्कटॉप में डार्क मोड को enable कर सकते हैं। dark mode को original mode में वापस लाने के लिए, बस स्क्रिप्ट फ़ोल्डर को फिर से चलाएँ। फिर आपसे पूछेगा कि आप backup version को restore करना चाहते हैं या नहीं। changing को वापस करने के लिए बस restore पे click करें।

Most Read:- Top video calling apps for android

तो guys आप इसतरह से अपने whatsapp पे dark mode enable कर सकते हो ये बहुत ही cool tricks है जिसे देखर कर आपके दोस्त लोग चौक जायेंगे तो अगर आप दिखाना चाहते है या फिर whatsapp dark mode का मज़ा लेना चाहते हो तो आप इसतरह से whatsapp dark mode का मज़ा ले सकते हो

तो guys मुझे उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा की कैसे अपना Whatsapp dark mode enable कर सकते हो (How to enable dark mode on whatsapp in hindi) पूरा step by step बताने का कोसिस क्यां हूँ फिर भी अगर आपको कोई doubt है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो में उसका रिप्लाई जरूर दूंगा

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here