व्हाट्सप्प वीडियो कॉल रिकॉर्ड (Whatsapp Video Call Record) कैसे करे

Whatsapp video call record kaise kare अगर आप भी अपने व्हाट्सप्प वीडियो कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते है तो में आपको बताऊंगा की whatsapp video call record कैसे करे (How To Record WhatsApp Video On Android in hindi) कई बार एशा होता है की हमलोग को अपना whatsapp call को record करना चाहते है इसके कई वजह हो सकते है तो चलो अब जानते है की whatsapp video call record कैसे करे पूरी जानकारी।

guya अगर आप bank of baroda net baking कैसे शुरू करे या rdxhd bllywood movie download कैसे करे तो में इसके बारे में पहले बता रखा है आप एक बार जरूर पढ़ ले पूरी जानकारी हिंदी में है।

दोस्तों हमलोग को मालूम है की व्हाट्सप्प कितना पॉपुलर इंस्टेंट मेस्सेंजिंग app है और ये भी जानते है की हर दिन लगभग 55 मिलियन वीडियो कॉल (video call) दुनिया के सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, जो व्हाट्सएप के through से किए जाते हैं, guys क्या आपको मालूम है की whatsapp में voice कॉल भी बहुत जायदा होती है अगर में बताऊ तो जो whatsapp कि वॉयस कॉल हकी वो हर दिन 2 बिलियन मिनट के करीब हैं।

whatsapp video call record
pic: pixabay

इसलिए, अकेले इस कारण से, दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप न केवल दुनिया में उपलब्ध सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लिकेशन है, क्योंकि यह users को अपने family, girl friend, boy friends और भी relation के साथ बात करने के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफार्मों में से एक भी है इसलिए आज सिर्फ भारत की नहीं पुरे world का एक लौता एप्लीकेशन है।

व्हाट्सप्प वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करे (How To Record Whatsapp Video Call in Hindi)

Guys आप आने रियल लाइफ में देखे होंगे की जब कोई चीज वायरल होती है तो वो व्हाट्सप्प से ही होती है तो आप जरा सोचो की whatsapp कितना पॉपुलर है चलो एक चीज बताते है, बिजनेस ऑफ एप्स के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsapp के जरिए हर दिन लगभग 55 मिलियन वीडियो कॉल (Video Call) किए जाते हैं, जो कि वॉयस कॉल के साथ कुल 2 बिलियन मिनट प्रति के करीब हैं। वो भी सिर्फ एक दिन में ये चीज जानकर हैरानी जरूर हुई होगी।

Most Read:- Whatsapp Me hamesha online kaise show karwaye

इसलिए, अकेले इस कारण से, दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला instant messaging app न केवल world में उपलब्ध सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला instant messaging application है, क्योंकि यह users को अपने परिवार और दोस्तों के साथ बात करने के लिए सबसे पसंदीदा प्लेटफार्मों में से एक भी है तप चलो अब जान लेते है की कैसे whatsapp video call record कर सकते है।

व्हाट्सप्प वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए स्टेप फॉलो करे

अपने पसंदीदा whatsapp video call को record करने के लिए Google Play Store से एक app install करना होगा। Google Play Store पर बहुत सारे apps available है जो सब अलग अलग उद्देश्य के लिए बनाया गया है, लेकिन उन सभी में से, एक MNML Screen recorder app है जो आपको किसी भी whatsapp video call record करने का अनुमति देता है।

Download MNML APP

 1.  Open Your Play Store

सबसे पहले आपको अपना android smartphone में play store को open करना है और MNML Screen Recorder लिख कर search करना है या फिर आप इस link पे click करके download और install कर ले अपने android smartphone में।

whatsapp mnml screen recorder

 2.  Open Your MNML Screen Recorder Apps

तो जैसे ही आप download और install कर लेते हो इसके बाद आपको सबसे पहले MNML Screen Recorder app को ओपन करे इसके बाद आपसे जो भी permission मांगता है सभी को allow कर दे और फिर okay पे click कर दे इसके बाद आपके सामने कुछ इसतरह से इसका interface देखने के लिए मिलेगा जो आपको निचे image में दिखाया जा रहा है।

 3.  Open Your Whatsapp

तो जैसे ही आप MNML Screen Recorder को open कर देते हो इसके बाद आपको अपने whatsapp को open करना है इसके बाद आप जहाँ कॉल लगन चाहते है उसके पास वीडियो call करे और record start करे.

whatsapp video call record mnml

या फिर आप call करने से पहले आप अपना screen recording start कर सकते है इसके बाद आप whatsapp video call लगाए इसके बाद आपका whatsapp video call record start हो जायगा.

यानी की आप Record button पर tap करके अपना screen recording शुरू कर सकते है जिस तरह से आपको इमेज में दिखाया जा रहा है.

Most Read:- Android Phone me dark mode kaise kare

इसके बाद जब आपका whatsapp video call बात किया हुआ हो जाये इसके बाद आपको record को off कर दे आपका recording save हो जायगा then इसके बाद आप अपना whatsapp video call recording देख सकते है.

Then you are done

तो जैसे ही आप off कर लेते हो इसके बाद आपका whatsapp video call record हो जायेगा इसके बाद अपना वीडियो देख सकते हो.

व्हाट्सप्प वीडियो कॉल रिकॉर्ड (Whatsapp Video Call Record) कैसे करे

तो guys आप इसतरह से अपने whatsapp से video call record कर सकते हो ये बहुत ही cool tricks है जिसे देखर कर आपके दोस्त लोग चौक जायेंगे तो अगर आप दिखाना चाहते है की भाई में whatsapp video call record कर लेता हूँ या फिर आपको पसंद आता है whatsapp video call record करना तो MNML Screen Recorder app को जरूर use करना चाहिए क्यूंकि ये tricks आपके whatsapp video call record करता है।

मुझे उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा की कैसे अपना Whatsapp video call record कर सकते हो (How to record whatsapp video call on android in hindi) पूरा step by step बताने का कोसिस क्यां हूँ फिर भी अगर आपको कोई doubt है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो में उसका रिप्लाई जरूर दूंगा

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here