whatsapp hamesha online kaise rakhe अगर आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट हमेशा ऑनलाइन शो करवाना चाहते हो तो में आपको बताऊंगा व्हाट्सप्प हमेशा ऑनलाइन कैसे रखे (How to make whatsapp always online in hindi) guys आज में पूरी details में बताऊंगा और स्टेप बई स्टेप की कैसे आप अपना whatsapp me hamesha ke liye online kaise show kare अगर जानना चाहते हो तो article पूरा पढ़ना।
guys मैंने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था की game kaise hack करे और ये भी बताया था की बैंक movie download कैसे करे तो आप इसे भी पड़ सकते है।
तो व्हाट्सएप हमेशा ऑनलाइन रखने का एक तरीका है। आगे बढ़ने के लिए आपको बस कुछ simple step को follow करना होगा। आज लाखों users व्हाट्सएप के सबसे लोकप्रिय instant messaging app में से एक का उपयोग कर रहे हैं। वह app जिसमें आप अपने image, video, text, location और बहुत कुछ share करते हैं।
जब तक हम whatsapp को use करते हैं तब तक दूसरे users के whatsapp में मेरा online show करता है, लेकिन क्या आप हर समय ऑनलाइन हो सकते हैं। इस व्यस्त जीवन में बिल्कुल भी संभव नहीं है, लेकिन मेरे पास एक tricks है जो आपके व्हाट्सएप को हर समय ऑनलाइन कर सकती है और आपको अपने फोन को अपने हाथ में रखने की जरूरत नहीं है और अपने last seen के लिए व्हाट्सएप पर रहें।
व्हाट्सप्प हमेशा ऑनलाइन कैसे रखे (How To Make Whatsapp Always Online in Hindi)

मैं जिस विधि को share करने जा रहा हूं वह सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे एंड्रॉइड, आईओएस और ब्लैकबेरी पर भी काम करेगी। इसे करने के लिए किसी भी third party application की आवश्यकता नहीं है, बस आपको अपने कुछ डिवाइस सेटिंग्स को बदलने की आवश्यकता है.
और आप आसानी से कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हो तो निचे बताये गए हर स्टेप को धेयान से पढ़ना और follow करना है then आप 100% whatsapp में हमेशा online show करवा सकते हो तो बस नीचे दिए गए step के साथ आगे बढ़ें।
1. Open Your Anroid Settings
सबसे पहले आपको अपना android smartphone का settings को open करे इसके बाद Display option पर click करे इसके बाद Screen timeout पर जाना है turn off automatically को select करना है।
2. select the option none.
इसके बाद आपको Drop down list से, none option को select करना है।
3. press the lock button.
तो जैसे ही नोने option को select कर लेते हो इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन अब कभी भी स्लीप मोड पर नहीं जाएगी जब तक आप लॉक बटन नहीं दबाते।
4. Open your WhatsApp
इसके बाद आपके अपने व्हाट्सएप को मोबाइल data या wifi को on करके खोलें और अपने एंड्रॉइड को ऐसे ही छोड़ दें।
Then You are Done!
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर sleep नहीं होगी और उस समय तक आपके डिवाइस में व्हाट्सएप इंटरनेट कनेक्शन के साथ चल रहा होगा और ऐप ऑनलाइन रहेगा।
Note:- अगर आप अपने whatsapp account को फिर से सही करना चाहते हो तो आप जो settings किये है उसे फिर से off कर दे इसके बाद आपका पहले जैसा हो जायगा।
व्हाट्सप्प हमेशा ऑनलाइन (Whatsapp Always Online) कैसे रखे
तो guys आप इसतरह से अपने whatsapp में हमेशा online show करवा सकते हो ये बहुत ही cool tricks है जिसे देखर कर आपके दोस्त लोग चौक जायेंगे तो अगर आप दिखाना चाहते है तो ये ट्रिक्स को आपको जरूर use करना चाहिए क्यूंकि ये tricks बहुत ही आसान है और आपके android phone के अंदर ही है तो आप इसे उसे कर सकते हो।
मुझे उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा की कैसे अपना whatsapp account को हमेशा online show करवा सकते है (How to make always online android in hindi) पूरा step by step बताने का कोसिस क्यां हूँ फिर भी अगर आपको कोई doubt है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो में उसका रिप्लाई जरूर दूंगा
अगर आपको ये article पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करे।