इंस्टाग्राम में डार्क मोड (Instagram Dark Mode) इनेबल कैसे करे

Instagram dark mode android phone me enable kaise अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम में डार्क मोड इनेबल करना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए बेस्ट हो सकता है क्यूंकि में आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम में डार्क मोड इनेबल कैसे करे एंड्राइड फ़ोन में (How to enable dark mode on instagram in hindi) guys अगर आप जानना चाहते हो step by step तो ये आर्टिकल पूरा पढ़ना इसके बाद आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम पे डार्क मोड इनेबल कर सकते है।

अगर आप कुछ समय से tech news को पढ़ रहे हैं, तो आपको जरूर पता होगा कि Google ने पिछले कुछ महीने से सभी Pixel और Essential स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट कर दिया था। Android 10 ने सभी नए gesture और security features को introduce किया और android system में dark mode theme भी लाया तो इसका मज़ा आप जरूर लो इस article को पढ़ कर।

instagram enable dark mode

सबसे पॉपुलर Google app जैसे Google calendar, gmail इत्यादि को पहले से ही एंड्रॉइड 10 पर डार्क मोड सपोर्ट मिला है। अब google ने इंस्टाग्राम को dark mode करने का कोसिस क्या है। हां, आपने उसे सही पढ़ा है! इंस्टाग्राम का डार्क मोड अब Android और iOS दोनों डिवाइस पर पूरी तरह से सपोर्ट करता है लेकिन में आपको सिर्फ एंड्राइड smartphone में dark mode enable करने के बारे में बताऊंगा।

Importance Of Dark Mode

पिछले कुछ सालों में डार्क मोड ने स्मार्टफोन यूजर्स के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। यह एक ऐसी थीम है जो ऐप्स और सिस्टम की बैकग्राउंड को black या Dark Gray करती है, जिससे टेक्स्ट और आइकन्स सफेद या हल्के रंग में नजर आते हैं। डार्क मोड का क्रेज इतना बढ़ गया है कि Google, Apple और कई अन्य टेक कंपनियों ने इसे अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स में शामिल किया है।

Google ने Android 10 के साथ सिस्टम-वाइड डार्क मोड फीचर पेश किया, जो अब Android 11, 12, 13, और 14 में और बेहतर हो चुका है। इस फीचर को सपोर्ट करने वाले ऐप्स में Google Calendar, Gmail, YouTube, और अब Instagram भी शामिल हैं। इंस्टाग्राम का डार्क मोड Android और iOS दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है, लेकिन इस आर्टिकल में हम एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर फोकस करेंगे।

इंस्टाग्राम में डार्क मोड इनेबल करने के फायदे

  • आंखों का तनाव कम करें: कम रोशनी में डार्क मोड आंखों को आराम देता है।

  • बैटरी बचत: डार्क थीम बैटरी की खपत को कम करती है, खासकर OLED डिस्प्ले में।

  • आकर्षक लुक: डार्क मोड आपके इंस्टाग्राम ऐप को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाता है।

  • रात में बेहतर अनुभव: रात में स्क्रॉलिंग के दौरान चमक कम होने से यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है।

इंस्टाग्राम में डार्क मोड इनेबल कैसे करे (How To Enable Dark Mode on Instagram in Hindi)

मैं जिस विधि को share करने जा रहा हूं वह सभी android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे एंड्रॉइड, आईओएस और ब्लैकबेरी पर भी काम करेगी। लेकिन में आपको एंड्राइड में करके दिखाऊँगा guys जो method share करने जा रहा हूँ वो काफी अच्छी है और आपको एक बेहतरीन look provide करती है.

और guys ये आपको इंस्ट्राग्राम एक्सपेरिएंस को और जायदा अच्छा कर देगा तो अगर जानना चाहते हो की how to enable dark mode on instagram in hindi 2025 तो बस आप अब step follow करो।

 1.  Open Your Anroid Settings

सबसे पहले आपको अपना android smartphone का settings को open करे इसके बाद Display option पर click करे इसके बाद आपके सामने बहुत सारा option आ जायगा.

 2.  Now Click on Customization

तो जैसे ही आप डिस्प्ले पर क्लिक कर देते हो इसके बाद आपको customization पे click करना है.

select instagram customization

 3.  Select Dark Mode

तो जैसे ही आप customization पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने एक Preset Theme का option दिखेगा तो आपको उसके under आपको dark mode को select करना है.

Select dark mode theme

Then you are done
तो जैसे ही आप dark mode select कर लेते हो इसके बाद आपका काम यहाँ पर हो गया है यानी आपका dark mode enable हो गया है.

finally enable dark mode theme on instagram

डार्क मोड में समस्याएं और उनका समाधान

कभी-कभी यूजर्स को डार्क मोड इनेबल करने में दिक्कत हो सकती है। यहां कुछ आम समस्याएं और उनके समाधान दिए गए हैं:

  • डार्क मोड काम नहीं कर रहा?

    • चेक करें कि आपका फोन Android 10 या उससे ऊपर का वर्जन चला रहा है। पुराने वर्जन में सिस्टम-वाइड डार्क मोड उपलब्ध नहीं होता।

    • Play Store से इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें।

    • अपने फोन को रीस्टार्ट करें और सेटिंग्स दोबारा चेक करें।

  • थीम ऑप्शन नहीं दिख रहा?

    • कुछ कस्टम UI (जैसे MIUI, ColorOS, या EMUI) में डार्क मोड सेटिंग्स अलग जगह हो सकती हैं। अपने डिवाइस के मैनुअल या ऑनलाइन गाइड सर्च करें।

    • उदाहरण के लिए, Xiaomi फोन्स में यह “Display > Dark Mode” में हो सकता है, जबकि Samsung में “Settings > Display > Dark” में।

Also Read: TV कोनसा लेना चाहिए 

Dark Mode Tips & Tricks

  • Battery Optimization: डार्क मोड के साथ अपने फोन का Battery Saver Mode एक्टिवेट करें। यह बैटरी लाइफ को और बढ़ाएगा।

  • Dark Mode in Other Apps: इंस्टाग्राम के अलावा, WhatsApp, Twitter (X), YouTube, और Facebook जैसे ऐप्स भी डार्क मोड सपोर्ट करते हैं। इन्हें भी ट्राई करें।

  • Custom Themes: कुछ एंड्रॉइड डिवाइस (जैसे Samsung का One UI) कस्टम थीम्स ऑफर करते हैं, जो इंस्टाग्राम के डार्क मोड को और आकर्षक बना सकते हैं। Galaxy Store या Play Store से थीम्स डाउनलोड करें।

  • Screen Brightness: डार्क मोड के साथ स्क्रीन ब्राइटनेस को कम रखें ताकि आंखों को और आराम मिले।

  • Schedule Dark Mode: अगर आपका फोन ऑटोमैटिक डार्क मोड सपोर्ट करता है, तो इसे sunset और sunrise times के अनुसार schedule करें। यह रात में अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा।

इंस्टाग्राम में डार्क मोड  इनेबल कैसे करे 

तो guys आप इसतरह से अपने instagram में हमेशा के लिए dark mode enable करवा सकते हो ये बहुत ही cool tricks है जिसे देखर कर आपके दोस्त लोग चौक जायेंगे तो अगर आप दिखाना चाहते है.

या अपने आँख को safe रखना चाहते हो तो ये ट्रिक्स को आपको जरूर use करना चाहिए क्यूंकि ये tricks आपके instagram को dark mode में तब्दील कर देता है तो android phone में dark mode enable करना बहुत ही आसान है और आपके android 10 के अंदर ही है तो आप इसे use कर सकते हो।

मुझे उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा की कैसे अपना instagram dark mode enable कर सकते हो (How to enable dark mode on instagram android in hindi) पूरा step by step बताने का कोसिस क्यां हूँ फिर भी अगर आपको कोई doubt है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो में उसका रिप्लाई जरूर दूंगा।

अगर आपको ये article पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here