how to enable dark mode on your android in hindi? दोस्तों अगर आपका स्मार्ट फ़ोन अगर पुराना है या फिर नया है और आप चाहते हो अपने android smartphone में dark mode enable करना तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे android phone me dark mode enbale kar sakte hai जिससे हमारा smart phone और भी अच्छा हो सके।
दोस्तों में आपको old android phone में भी dark mode enable करना बताऊंगा और new android phone में भी dark mode enable करना बताऊंगा तो ये आर्टिकल basically दोनों के लिए होनी वाली है हालाँकि, पुराने एंड्रॉइड फोन users के लिए थोड़ा दिकत होता है dark mode enable करना पर आपको टेंशन नहीं लेना है।
अधिकांश पुराने Android स्मार्टफ़ोन को Android 10 का update नहीं मिला। यहां तक कि अगर android 10 update हो जाता है, तो यह जल्द ही कभी भी नहीं आता है। पर इसका सलूशन मिल गया है हाल ही में, हमने Google Play Store पर एक नया ऐप देखा है जो एंड्रॉइड Oreo और Nougat जैसे पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में डार्क थीम (Dark Theme) लाता है।
इस aap का जो नाम है वो ‘डार्क मोड’ (Dark Mode) के रूप में जाना जाता है, और playstore में भी यही नाम है और यह Android 10। के सिस्टम-वाइड डार्क थीम की ही तरह interface provide करता है। ऐप पूरे एंड्रॉइड इंटरफ़ेस को Dark में Change कर देता है। इसलिए, इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Kisi Bhi Android Phone Me Dark Mode Enable kaise Kare puri jankari hindi me
पुराने एंड्राइड फ़ोन में डार्क मोड इनेबल कैसे करे (How To Get Dark Mode On Older Android Smartphones in Hindi)
पुराने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर डार्क मोड लाने के लिए, आपको Dark Mode एप्लिकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। यह एक रेगुलर Night Mode App नहीं है, और यह हर पुराने स्मार्टफोन पर अच्छा काम करता है। और सबसे अच्छी बात यह है की इसमें root और without root दोनों android phone में ये काम करती है। तो, चलो अब जान लेते है कि Android Oreo और Nougat 2020 पर डार्क मोड कैसे लाये।
1 Dark Mode App Install kare
सबसे पहले, Google Play Store पर जाएं और वहां ‘डार्क मोड’ सर्च करे। इसके बाद dark mode एप्लीकेशन को install करना है और उसमे जो भी permission मांगता है वो सारा permission को allow कर दे ।
2 Dark Mode Application ओपन करे
तो जैसे ही आप डार्क मोड एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर लोगे इसके बाद उसे ओपन करे और वहां पर जो भी परमिशन मांगता है उसे अल्लोव (Allow) कर दे.
3 Select Night Mode ऑप्शन
तो जैसे ही dark mode apps को ओपन करोगे इसके बाद आपके सामने एक screen show होगा जो निचे image में बताया गया है तो आपको night mode को select करना है इसके बाद आपका काम हो गया.
4 Then You are Done!
तो अब आपका काम हो गया आप यहाँ पे देख सकते हो आपका android phone पूरी तरह से night मोड हो गया अब आप Enjoy करो.
Most Read
- How To Download Glorious Mission Battle Royal Game in Hindi
- Download PUBG PC LITE in Hindi | PUBG PC Lite Download Kaise Kare
- Slow Android Phone की Speed कैसे बढाए 5 Best Apps
- Android Phone Ka MAC Address Cahnge kaise Kare [New Method]
- Android Phone Me Koi Bhi Game Hack Kaise Kare 2 New Trick
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है की कई सारे apps पर ये वर्क बहुत अच्छे से करती है जैसे की नई डार्क थीम इंस्टाग्राम, प्ले स्टोर, गूगल फोटोज़ और भी बहुत सारे apps पर लेकिन कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जिस पर ये वर्क नहीं करती है जैसे की जीमेल जैसे कुछ Google ऐप पर काम नहीं करता है।
5 Day Mode
अगर आप फिर से day mode में करना चाहते है तो फिर आपको dark mode एप्लीकेशन को ओपन करे और फिर day mode को select करे then आपका day mode फिर से हो जायगा
तो दोस्तों मैंने आपको night mode करना आपको बताया और day mode भी करना बताया है और ये किसी भी पुराने Android मोबाइल में work करेगा तो आप एक बार इस एप्लीकेशन का जरूर प्रयोग करे आपके लिए बहुत जायदा अच्छा हो सकता है अगर आप चाहते हो dark mode करना तो.
अब New Android smartphone में dark mode कैसे enable कर सकते हो इसके बारे में भी अब जान लेते है
Enable Dark Mode in New Smartphone in Hindi
1 Open settings
सबसे पहले आपको अपने settings को open करना है इसके बाद फिर आपको display का option देखना है की कहा है फिर उसपे क्लिक करे।
2 Select Dark Mode
तो जैसे ही display option पर क्लिक कर दोगे इसके बाद आपके सामने बहुत सारा option दिखेगा तो आपको dark mode पर click करना है और फिर नई screen open होगा तो वहां पे एक ऑप्शन होगा dark mode का तो उसे open कर देना है.
3 Enable Dark mode Option
तो जैसे ही dark mode को open कर लोगे इसके बाद आपके सामने में फिर dark mode का option दिखेगा तो आपको उसे on कर देना है जिस तरह से आपको निचे image में दिखाया जा रहा है बस उसी तरह से step फॉलो करे आपका काम हो जायगा.
You are Done!
अब आपका काम यहाँ पर हो गया है आप देख सकते हो निचे screen में ! तो दोस्तों आप इसतरह से new android phone में dark mode Enable कर सकते है.
एंड्राइड फ़ोन में डार्क मोड इनेबल कैसे करे
तो मैंने आपको 2 तरीका बताया है जिसमे बताया की कैसे kisi bhi purana android smartphone me dark mode enable कर सकते हो और मैंने आपको ये भी बताया है की कैसे आप new android smartphone me dark mode को enable कर सकते हो आपको दोनों method बता दिया है तो जिस तरह से आपको जरुरत है आप प्रयोग करे.
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की ये पोस्ट आपको अच्छा लगा हो अगर आपको पसंद आया हो तो आप अपने सभी social media पर शेयर जरूर कर देना.