Google My Business Kya Hai ? Google My Business Kaise Use Kare

Google My Business Kya Hai ? Google My Business Kaise Use Kare दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है की गूगल माय बिज़नेस क्या है गूगल माय बिज़नेस को कैसे यूज़ करे What Is Google My Business and How To Use Google my Business सारा कुछ डिटेल्स में बताएंगे बस आर्टिकल पढ़ते रहिये।

आपके साथ भी अकसर ऐसा होता होगा ना किसी भी बिज़नेस या प्रोडक्ट के बारे में सर्च (search) किया और गूगल ने आपको इसकी लिस्ट दे दी । लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि गूगल ये लिस्ट गेदर कहाँ से करता है ? गूगल माय बिज़नेस उस दुकानदार कि तरह है जिसे आप शक्ल से तो पहचानते है पर नाम से नहीं जानते।

दोस्तों मैं इस आर्टिकल में हम देखेंगे बिज़नेस के मार्केटिंग प्रमोशन और एडवरटाइजिंग के बारे में । चाहे आप स्टार्टअप हो या पुराने बिज़नेस मैनआपके लिए गूगल माय बिज़नेस आपकी अपनी वेबसाइट से भी ज्यादा क्रूशियल है । आप चाहे किसी भी लोकल बिज़नेस प्रोडक्ट (product) या सर्विस (service) को सर्च (search) करे । गूगल माय बिज़नेस (Google My Business) कि लिस्टिंग बाकी सारी वेबसाइट से ऊपर आती है ।

Google My Business Kya Hai
Google My Business Kya Hai

तो दोस्तों मैं इस आर्टिकल में बताने वाली हूँ ” गूगल माय बिज़नेस क्या है गूगल माय बिज़नेस को कैसे यूज़ करे। ( What Is Google My Business and How To Use Google my Business )” और कैसे अपने बिज़नेस को Google my business पर लिस्ट कर सकते है. Google my business पर अपना अकाउंट बनाना क्यों जरूरी है।

कैसे अपने बिज़नेस को Google my business पर लिस्टिंग करे

Google my business में अपने ऑनलइन या ऑफलाइन बिज़नेस को लिस्टिंग कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करनी पड़ेगी । तो दोस्तों चलए जानते है वो स्टेप्स कौन कौन से है ?

 1  सबसे पहले Google my Business में अपने बिज़नेस को लिस्टिंग करने के लिए open करे अपना फेवरेट ब्राउज़र (browser) जैसे गूगल क्रोम (Google Chrome), माइक्रोसॉफ्ट एज ( Microsoft Edge ), UC ब्राउज़र आदि.

 2  जब ब्राउज़र ओपन हो जाये उसके बाद उसमें टाइप करे https://www.google.com/Business  उसके बाद आपको SIGN IN पर क्लिक करना होगा । और फिर अपनी जीमेल (Gmail) ID से Login करना होगा ।

 3  उसके बाद सिर्फ डिटेल्स भरते जाना है जो इनफार्मेशन में पुछा जाये । सबसे पहले Business name (Find and manage your business) में आप अपने बिज़नेस का नाम लिखेंगे फिर एंटर (Enter) पर क्लिक करे । आपको अपने बिज़नेस का नाम Google my business के POLICY के हिसाब से वही रखना है.

जो आपने बैनर कोड या विजिटिंग कार्ड (Visiting Card ) में use किया हुआ है। नाम गलत डालने या उसमें कीवर्ड डालने से लिस्टिंग ससपेंड हो सकती है।

 4  फिर आपसे आपके बिज़नेस केटेगरी (Choose the category that fits your business best) के बारे में कि किस तरह का बिज़नेस करते है जैसे होटल , रेस्टोरेंट ,हॉस्पिटल या फिर कोई शॉप तो आप ऑप्शन में जा के सेलेक्ट कर सकते हैं । उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करे ।

 5  उसके बाद आपसे Google (Do you want to add a location customers can visit, like a store or office?) पूछता है क्या आपका बिज़नेस ऐसा है जिसमें कस्टमर (Customer) आपके ऑफिस (Office), स्टोर (Store) या शोप(shop) आते है या आप खुद कस्टमर्स (Customers) के घर पर जाते हैं ।

* यदि कस्टमर (Customer) आपके पास आते है तो आप ऑप्शन Yes पर क्लिक करे । और तभी आपको एड्रेस (Address) map पर दिखने की जरूरत है।

* यदि कस्टमर (Customer) आपको सिर्फ कॉल करते हैं तो आप ऑप्शन NO पर क्लिक करे । तथा आपको एड्रेस (Address) दिखाने कि जरूरत नहीं है।

* इस ऑप्शन का एक दूसरा use ये भी है कि आप बिज़नेस अपने घर से चला रहे हैं तो गूगल रेजिडेंशियल (Residential) एड्रेस (Address) को मैप पर बिज़नेस के लिए नहीं दिखाना चाहता इसलिए रेजिडेंशियल (Residential) एड्रेस (Address) वाले बिज़नेस को मैप पर नहीं दिखाना चाहिए । तो इसके लिए भी आप ऑप्शन NO पर क्लिक करे।

 6  उसके बाद गूगल आपसे आपके बिज़नेस का एड्रेस (Address) फिल करने का ऑप्शन (What’s the address?) देता है। उसके बाद नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करें।

 7  फिर उसके बाद गूगल मैप आता है जिसमें आप अपने पिन (Pin code)के एड्रेस को मैप में सटिक दिखाना है। गूगल इस पिन की लोकेशन (location) को बहुत इम्पोर्टेंस देता है. और अगर आपके पिन (Pin code) गलत लोकेशन पर है तो गूगल उस लिस्टिंग को ससपेंड भी कर सकता है. इसलिए मैप पर पिन (Pin code) के हिसाब से सही लोकेशन (location) पर एडजस्ट (Adjust) कीजिये । जब लोकेशन (location) सेट हो जाए तो आप नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करें।

 8  अब गूगल आपसे पूछता है की क्या आप कस्टमर्स (Customers) के घर तक जा कर अपना सामान या सर्विस (Service) प्रोवाइड करते हैं Do you also serve customers outside this location? For example, if you visit or deliver to your customers, you can let them know where you are willing to go

* Yes, I also serve them outside my location

* No, I don’t

इस ऑप्शन पर आपको no पर क्लिक करना है। उसके बाद नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करें।

 9  Category select करने के बाद दूसरा ऑप्शन आता है(What contact details do you want to show to customers?) बिज़नेस का फ़ोन नंबर (Phone number) ये नंबर लोकल होना चाहिए । कोई टोल फ्री नंबर नहीं होना चाहिए । अगर आपके ये नंबर पहले से किसी लिस्टिंग में use किया गया है। या फिर ये नंबर चल रही हो या नहीं चल रही हो । ऐसा नंबर use करने से लिस्टिंग ससपेंड हो जाती है। अर्थात number Unique होना जरूरी है।

* नंबर के बाद वेबसाइट का ऑप्शन है अगर आपके बिज़नेस का वेबसाइट है तो ऑप्शन Current website URL पर क्लिक कीजिये और अपने वेबसाइट का यूआरएल(URL) टाइप कीजिये।

* अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है टी आप ऑप्शन Get a free Website based on your info पर क्लिक कीजिये। उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करे।

* website URL सेक्शन में आप social media profile का link फेसबुक , इंस्टाग्राम पेज का आप नहीं दे सकते हैं । यह गूगल के पालिसी के अगेंस्ट है और गूँगे इसे सस्पेंड कर सकता है।

 10  ये लास्ट ऑप्शन है जिसमें गूगल एक फॉर्मल विंडो देता है जिसमें (Finish and manage this listing) नोटिस के साथ है कि लिस्टिंग से ये फायदे होंगे । या फिर लिस्टिंग में आप कुछ ऐड या चेंज करना चाहते हैं तो आप अभी चेंज कर सकते हैं । क्योंकि यदि आपने गूगल बटन दबाया तो गूगल आपके एड्रेस और फ़ोन नंबर को लेकर मैप पर एक एंट्री गूगल लिस्ट में बना देगा।

  • Finish and manage this listing
  • You’ll be able to manage ———– on Google।
  • Promote your business with photos and posts
  • Track business analytics to understand your customers
  • Respond to customer reviews
  • इसके बाद आप Finish पर क्लिक करें।

 11  इसके बाद आप कुछ देर इन्तिज़ार कीजिये उसके बाद आपको एक verification विंडो दिखाई देगा । इस verification विंडो में Post Card , SMS और OTP का ऑप्शन आता है । कुछ cases में ये विंडो नहीं आता है । जब ये विंडो नहीं आता है तो आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है।

क्योंकि गूगल मैप कि लिस्टिंग automatically verify कर दी है। मैप पर ये लिस्टिंग 72 घंटे दे सकती है लेकिन आपकी successfully verify हो जाती है। तो दोस्तों ये थी प्रोसेस आपको गूगल my बिज़नेस में लिस्टिंग करने का।

Google My Business किस के लिए और कैसे फायदेमंद है

Google My Business ऑनलाइन शेलर या ऑफलाइन शेलर सबके लिए लिए फायदेमंद है । यदि आपको किसी रेस्टोरेंट में जाना है और उस रेस्टोरेंट का लोकाटों आपको मालूम नहीं है तो आप गूगल लिस्टिंग या मैप की मदद से आप उस रेस्टोरेंट तक पहुंच सकते है।

क्या Google My Business फ्री (FREE) है

चुकी Google My बिज़नेस उस ऑडिएंस के लिए बना है जो इंटरनेट के माध्यम में उतना experience नहीं है । इसलिए उनका ये सोचना जायज है कि इसमें कोई चार्ज तो नहीं लगेगा । और इसको गूगल भी अच्छी तरह से समझता है इसलिए Google My Business के front page पर ही FREE word (Engage with customers on Google for free)को गूगल मेंशन कर रहा है।

Conclusion Google My Business Kya Hai ? Google My Business Kaise Use Kare

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Google My Business से जुड़ी सारी जानकारी देने कि कोशिश की हूँ जैसे ” गूगल माय बिज़नेस क्या है गूगल माय बिज़नेस को कैसे यूज़ करे (What Is Google My Business and How To Use Google my Business ) “, इसकी पूरी जानकारी और Google My Business जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Google My Business किस के लिए और कैसे फायदेमंद है , क्या Google My Business फ्री(FREE) है , कैसे अपने बिज़नेस को Google my business पर लिस्टिंग करे।

दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Google my business से जुड़ी सारी जानकारी मिल पायी होगी और मैं ये भी उम्मीद करती हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सरे SOCIAL MEDIA पर SHARE जरूर कर दे ताकि दूसरों को भी HELP मिल सके ।

******* THANK YOU *******

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई डाउट हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए हो तो तो आप हमें
COMMENT SECTION में पूछ सकते हैं ।

Written by:- Gajala

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here