टिकट कलेक्टर (TT-TC) कैसे बने पूरी जानकरी

Ticket Collector Kaise Bane दोस्तों आज की इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है की टिकट कलेक्टर क्या है (What is TT-TC in Hindi) टिकट कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी (How to Become a TT-TC in Hindi) Ticket Collector की योगयता (Qualification of TC-TT) इसकी तैयारी कैसे करे सारा कुछ डिटेल्स में बताएंगे बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.

दोस्तों हम हमेशा ट्रेन में सफर करते है। ट्रेन में सफर करने से पहले हमको ट्रेन की टिकट लेनी होती है क्योंकि बिना टिकट का अगर हम ट्रेन में सफर करेंगे तो हमें जुर्माना लग जाता है। भारतीय रेलवे में 1 पद होता है टिकट कलेक्टर का होता है। यह एक सरकारी पद होता है इस पद में जाने के लिए हमें बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

ticket collector (TT-TC) kaise bane
Ticket collector (TT-TC) kaise bane

क्योंकि  सरकारी नौकरी पाने के लिए हर युवा इच्छुक रहता है और बहुत सारे युवा सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते हैं यानी टिकट कलेक्टर पद के लिए भी अगर 100 वैकेंसी होंगे तो हजारों विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

दोस्तों आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको उस नौकरी के बारे में सही जानकारी होना बहुत ही जरूरी है जब आपके पास सारी जानकारियां होती हैं तभी आप किसी भी चीज की तैयारी बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं। तो आज दोस्तों मैं आपको इस आर्टिकल में टिकट कलेक्टर (TT-TC) के बारे में  सारी जानकारियां दूंगा।

टिकट कलेक्टर का काम क्या है (TT-TC ka kam kya hai) 

दोस्तो टिकट कलेक्टर ट्रेन में  सफर कर रहे हर यात्री की टिकट को चेक करता है। उनका काम होता है कि वह यह सुनिश्चित करें कि बिना टिकट का कोई भी यात्री ट्रेन में सफर ना करें. अगर कोई यात्री बिना टिकट सफर कर रहा है तो टीटी का यह काम होता है कि उन पर जुर्माना लगाए और उन्हें चालान के साथ टिकट दें।

टीटी ट्रेन में यह भी सुनिश्चित करते हैं कि यात्रियों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है अगर उन्हें कोई परेशानी हो रही है तो वह उस परेशानी को दूर करने का काम भी करता है. टीटी का और एक काम होता है कि वह ट्रेन में सुरक्षा के इंतजामों का भी जायजा ले ताकि ट्रेन में कोई अपराधिक मामला न घट जाए।

टिकट कलेक्टर कैसे बने (TT-TC Kaise Bane) 

दोस्तों टिकट कलेक्टर के लिए परीक्षा भारतीय  रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जाती है। दोस्तों यह परीक्षा तीन चरणों में होती है लिखित फिर मेडिकल टेस्ट से जाकर इंटरव्यू. जो विद्यार्थी इन तीनों परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें रेलवे टिकट कलेक्टर का पद हासिल होता है. इस परीक्षा के लिए आपको सबसे पहले भारतीय रेलवे ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होता है।

लिखित परीक्षा (Written Exam)

दोस्तों यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होती है। सभी रेलवे बोर्ड एक साथ यह परीक्षा का आयोजित कर आती है। इस परीक्षा में आप से 120 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान गणित तार्किक और रिजनिंग जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 90 मिनट की होती है। इस परीक्षा में आपको सामान्य ज्ञान 30 से प्रश्न सामान्य विज्ञान से 30 प्रश्न अंकगणित से 20 प्रश्न तकनीकी से 30 प्रश्न पूछे जाते हैं और विचार से 10 प्रश्न पूछे जाते हैं।

​Syllabus of RRB TC Exam

  • सामान्य ज्ञान
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्दे
  • राष्ट्रीय समाचार
  • भारत का इतिहास
  • भारतीय संस्कृति
  • वैज्ञानिक अवलोकन
  • भारत  के आर्थिक मुद्दे
  • भारत की भूगोल
  • भारतीय राजनीति
  • भारत के प्रसिद्ध स्थान
  • नए आविष्कार
  • भारत और उसके पड़ोसी देशों के बारे में
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान मामले
  • विश्व संगठन
  • देश और उनकी राजधानियां

सामान्य विज्ञान (General Knowledge)

दोस्तों इसमें आपसे सामान्य विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें आपसे केमिस्ट्री फिजिक्स और बायोलॉजी से प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए आपको कक्षा 10th की साइंस की एनसीईआरटी बुक को पढ़ना पड़ेगा।

तकनीकी (Technology)

  • ​पावर इलेक्ट्रॉनिक्स
  • ​विद्युत ऊर्जा का उपयोग
  • नेटवर्क सिद्धांत
  • शक्ति तंत्र
  • विद्युत मशीनें
  • मूल इलेक्ट्रॉनिक
  • बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • चुंबकीय सर्किट
  • एनालॉग और डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स
  • अनुमान और लागत
  • मातन के साथ मापन के उपकरण

रीजनिंग (REASONING)

  • वर्णमाला श्रृंखला
  • ब्लड रिलेशन
  • mirror images
  • घड़ी और कैलेंडर
  • संख्या श्रृंखला
  • संख्या रैंकिंग
  • गैर मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualifications for TT-TC) 

विद्यार्थी को 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंक के साथ पास करनी होती है. इस परीक्षा के लिए डिग्री और डिप्लोमा धारक विद्यार्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।

आयु सीमा (Age Limit for TT-TC Exam) 

  • इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 30 वर्ष है।
  • दोस्तों सरकार ने आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा में कुछ वर्ष की छूट दी है।
  • भारतीय नागरिक ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें सिर मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है मेडिकल टेस्ट में भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा  कुछ मानक दिए जाते हैं विद्यार्थियों को इन सारे मानक में खरा उतरना होता है।

साक्षरता (Interview)

जो विद्यार्थी लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट दोनों में सफल होते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें आपकी बौद्धिक क्षमता की परीक्षा ली जाती है आपके आत्मविश्वास की परीक्षा ली जाती है।

टिकट कलेक्टर की सैलरी (TT-TC Salary) 

दोस्तो टिकट कलेक्टर की सैलरी ₹5200 से लेकर ₹20200 तक होती है और ग्रेड पे के तौर पर इन्हें प्रतिमा ₹1900 मिलते हैं।

7th pay कमिशन लागू होने के बाद इनके सैलरी 15000 से लेकर ₹60000 के बीच हो जाएगी और उन्हें प्रतिमा ग्रेड पर के तौर पर ₹5700 मिलेंगे।

अन्य सुविधाएं (Other Facilities)

वेतन के अलावा इन्हें और भी सुविधाएं प्राप्त होती हैं जैसे कि:-

  • रहने के लिए सरकारी निवास
  • मेडिकल इंश्योरेंस
  • परिवार के सदस्य को ट्रेन में सफर करने के लिए पास दिया जाता है

Conclusion Ticket Collector Kaise Bane

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको टिकट कलेक्टर (Ticket Collector) के सारी जानकारी उपलब्ध कराई जैसे की टिकट कलेक्टर क्या है (Ticket Collector Kya Hai) टिकट कलेक्टर कैसे बने (Ticket Collector Kaise Bane) टिकट कलेक्टर (TT-TC) की परीक्षा का पैटर्न क्या है टिकट कलेक्टर के परीक्षा का सिलेबस क्या है टिकट कलेक्टर की सैलरी कितनी है टिकट कलेक्टर को और कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त हैं।

मैं आशा करता हूं कि मैंने आपको सारी जानकारियां इसमें उपलब्ध कराइए अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here