आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है कैसे करे एडमिशन जॉब की जानकरी

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आईटीआई कोर्स क्या है (What is ITI Course in Hindi) आईटीआई कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to To DO ITI Course in Hindi) दोस्तों अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है की एडमिशन (Admission) कैसे ले इसमें जॉब (Job) कहाँ कर सकते है पूरी जानकरी हिंदी में.

आईटीआई कोर्स क्या है और आईटीआई कोर्स कब और कैसे करें WHAT IS ITI COURSE AND WHEN AND HOW TO DO ITI COURSE दोस्तों जिंदगी में कुछ मिले न मिले लेकिन एक ठीक ठाक सी नौकरी मिल जाए न तो लाइफ सेट हो जाती है। पर सवाल तो ये आता है कि ऐसा क्या करें ? पढ़ाई तो सब करते हैं लेकिन सही दिशा कैसे चुने ? क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट 10 वी या 12 वी पास करने के बाद अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं।

iti kya hai kaise kare
iti kya hai kaise kare

समझ में नहीं आता है क्या करें ? और क्या करना चाहिए? तो इस सिचुएशन में आप अपने पढ़े लिखे दोस्तों और फॅमिली से पूछते हैं कि क्या करना चाहिए ? ताकि आगे जा करके हमे जॉब मिल सके । तो आपके दोस्त आपको कई प्रकार के कोर्सेस के बारे में बताते हैं जिनमे एक कोउर्से काफी ज्यादा पॉपुलर है , और वो है आईटीआई (ITI) कोर्स । इस कोर्स को आप 8 वी , 10 वी या 12 वी क्लास पास करने के बाद कर सकते हैं।

तो हम इस आर्टिकल आपको आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी जैसे “आईटीआई कोर्स क्या है और आईटीआई कोर्स कब और कैसे करें (WHAT IS ITI AND WHEN AND HOW TO DO ITI )” देने कीकोशिश करेंगे । बहुत से स्टूडेंट को ये पता ही नहीं होता है कि आखिर आईटीआई कोर्स होता क्या है?

आईटीआई कोर्स करने से क्या फायदा है ? आईटीआई कोउर्से हमे कब और क्यों करना चाहिए ? आईटीआई कोर्स में फ़ील्ड्स क्या क्या होते हैं ? आईटीआई कोर्स करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए । तो दोस्तों आइये इस आर्टिकल से आईटीआई से जुड़ी पूरी जानकारी ।

आईटीआई कोर्स क्या है (WHAT IS ITI COURSE IN HINDI)

आईटीआई कोर्स एक इंडस्ट्रियल कोर्स है जिसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE)है । आईटीआई एक तकनीकी कोर्स है जिसे पूरा करके आप निजी या सरकारी दोनों क्षेत्रों की कंपनी में जॉब पा सकते है।जो कि 8 वी से लेकर 12 वी क्लास तक के लिए बनाया गया है।

इस कोर्स कि खासियत ये है कि इसमें स्टूडेंटस को इंडस्ट्री लेवल पे काम करने के लिए तैयार किया जाता है । ताकि बच्चे एक अच्छी जॉब पा सके। इस कोर्स को 8 वी से लेकर के 12 वी तक के सभी स्टूडेंट कर सकते है।

आईटीआई कोर्स के फायदे (BENEFITS OF ITI COURSE)

 1  इस कोर्स की खासियत ये है की इसमें आपको थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ज्यादा दी जाती है । ताकि स्टूडेंट को अच्छे से समझ आए। * आईटीआई कोर्स के लिए किसी भी तरह की किताबी ज्ञान या इंग्लिश ज्ञान का होना जरूरी नहीं है।

 2  आईटीआई कोर्स में आपको गवर्मेंट कॉलेज में कोई भी फीस नहीं देनी होती है आप किसी गवर्मेंट कॉलेज से फ्री में आईटीआई कोर्स कर सकते हैं.

 3  आईटीआई कोर्स के बाद आप डिप्लोमा 2nd year में एडमिशन ले सकते हैं।

 4  आईटीआई में आपको 6 महीने ,1 साल या 2 साल के कोर्सेस मिलेंगे।

आईटीआई कोर्स को कैसे किया जाए (HOW TO DO ITI COURSE IN HINDI)

अगर बार की जाए आईटीआई कोर्स को कैसे किया जाए तो इसका जवाब ये है कि आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने का प्रोसेस बहुत आसान है।

हर साल आईटीआई जुलाई में फॉर्म निकलते है जिसे आप ऑनलाइन भर सकते हैं । आईटीआई कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जिसकी कीमत करीब 250 रूपये है।

आईटीआई में एडमिशन इंट्रेंस यानि मेरिट बेस पर होती है यानी आपको आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ ROUND से गुजरना पड़ेगा । तभी आपको अड्मिशन मिलेगा. आइये स्टेप BY स्टेप जानते हैं कि कैसे आईटीआई कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए जिस स्टेट से आप हैं ।
  • अब अपने आपको वेबसाइट पर NEW CANDIDATE REGISTER पर क्लिक करके रजिस्टर कर ले ।
  • अब आईटीआई फॉर्म पर जो भी REQUIRE डिटेल्स हो जैसे NAME , ADDRESS आदि भर दे ।
  • अब वेबसाइट पर जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड कर दे।
  • अब फॉर्म को SUBMIT कर दे । तथा फॉर्म का प्रिंटआउट ले ले ताकि आगे काम आए
  • ज्यादा डिटेल्स के लिए वेबसाइट को रोजाना चेक करते रहे ताकि आपको अपडेट्स का पता चल सके ।

आईटीआई कोर्स को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरी चीजे

  • मार्कशीट 8 / 10 तह की ।
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट sc /obc के लिए ।
  • आधार कार्ड (Aadhar card)।
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स ।
  • डेबिट / क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट के लिए ।

आईटीआई में फील्ड या ट्रेड क्या क्या होते है 

अब हम देखते हैं की आईटीआई में कौन कौन से कोर्सेस है ? आईटीआई में कई प्रकार के कोउर्से या ट्रेड मिलते हैं। इसमें आपको नॉर्मली दो प्रकार के ट्रेड मिलेंगे एक इंजीनियरिंग (engineering) और दूसरा नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड (non engineering trade) तो आप अपने हिसाब से सिलेक्शन के समय कोर्स को चुन सकते हैं । आइये दोस्तों जानते हैं इसमें ट्रेड कौन कौन से होते है ?

 1  इलेक्ट्रीशियन (Electrician)

जिसे आप बिजली मिस्त्री कहते हैं ।यदि आप काम कुशल हैं और मेट्रिक पूरा कर चुके हैं तो इलेक्ट्रीशियन आपके लिए वास्तव में अच्छा आईटीआई कोर्स है।

 2  फिटर (Fitter)

यह काम कुशल उम्मीदवारों के लिए भी उपलब्ध है आईटीआई के लिए फिटर का कोर्स कम से कम 2 साल का होता है और आप फिटर का कोर्स 10 वी के बाद शुरू कर सकते हैं।

 3  बढ़ई (Magnification)

बढ़ई कम कुशल उम्मीदवारों क्र लिए है यह कोर्स मैट्रिक के बाद किया जा सकता है इसमें कोर्स 2 साल का होता है जिसे स्टूडेंट को सिखाया जाता है की कैसे एक अच्छा बढ़ई हो सकते हैं।

 4  फाउंड्री मैन (Foundry Man)

फाउंड्री मैन सिर्फ एक वर्ष के लिए कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट की शैक्षणिक योग्यता 8 वी या मैट्रिक नहीं भी हो तो भी आप यह कोर्स को कर सकते हैं । अर्थात यह कोर्स कम शिक्षित उम्मीदवारों के लिए है.

 5  बुक बाइंडर (Book Binder)

बुक बाइंडर के लिए आईटीआई पाठ्यक्रम महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में उपलब्ध है कोर्स की अवधि सिर्फ 1 वर्ष की हो सकती है ।

 6  प्लंबर (Plumber)

प्लम्बर की नौकरी मांग पर बहुत अधिक है । आप आसानी से एक प्रमाणित पलंबर होने के डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आईटीआई कोर्स 2 साल के साथ साथ 3 साल के भी होते हैं आपको यह तय करने की ायवशयकता है की आप कौन सा चयन करेंगे ।

 7  पैटर्न निर्माता (Pattern Maker)

पैटर्न निर्माता भी एक औद्योगिक फाउंड्री पाठ्यक्रम है । जिसके लिए सिर्फ आपको 8 वि कक्षा पास होना है । इस कोर्स की अवधि 2 साल की होती है । इस कोर्स को भारत के 5 राज्यों में दिए गए है।

 8  मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन (Mason Building Construction)

मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कोर्स सिर्फ एक साल का होता है । इसके लिए भी आपकी 8 वी पास होना अनिवार्य है ।यहाँ आपको सम्बंधित कार्यों जैसे नवीकरण ,मेसन का काम करना होता है।

 9  उन्नत वेल्डिंग (Advanced welding)

भारत में आईटीआई के लिए वेल्डिंग पाठ्यक्रम 1 या 2 वर्ष के लिए होता है । यदि आपने 8 वी कक्षा पास कर लिया है तो यह कोर्स कर सकते है ।इसके बाद आप डिप्लोमा भी कर सकते है।

 10  वायरमैन (Wireman)

वायरमैन जॉब आसानी से उपलब्ध है । और यह कोर्स सिर्फ एक वर्ष के लिए है । इस कोर्स को आप 8 कक्षा के बाद कर सकते हैं.

 11  शीट मेटल वर्कर (Sheet metal worker):- शीट मेटल वर्कर की धातु उत्पादों की मरम्मत के लिए है । अगर आपने 8 वी पास किया है तो आप यह कोर्स कर सकते हैं शीट मेटल वर्कर के लिए आईटीआई कोर्स भारत में 15 से भी अधिक राज्यों में उपलब्ध है।

 12  उपकरण और डाई मेकर (Tools and Die Maker):- उपकरण और डाई मेकर रसायनिक इंजीनियरिंग के बारे में है । इस कोर्स में यह सिखाया जाता है कि कैसे रसायनिक पदार्थो का योग करना है । इस कोर्स को 1 साल में पूरा करने के बाद आप डिप्लोमा भी कर सकते हैं।

 13  मोल्डर (Molder):- मोल्डर एक शिल्पकार मोल्डिंग व्यावसायिक आईटीआई कोर्स है । इस कोर्स को करने के लिए आपको 10 वी पास करनी पड़ेगी यह कोर्स 2 साल कि होती है तथा इस कोर्स को भारत के 5 राज्यों में दिया गया है।

 14  वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक (Welder Gas & Electric):- वेल्डर गैस और इलेक्ट्रिक एक व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है जिसके लिए आपको 8 वी कक्षा को पूरा करना आवश्यक है।

 15  उन्नत उपकार और डाई बनाना (Advanced equipment and dye making):- 10 वी की न्यूनतम योग्यता के साथ डिप्लोमा और डाई कोर्स 3 साल का हो सकता है । शुल्क प्रति वर्ष 20,000 तक हो सकती है। पर जॉब की संभावना ज्यादा है।

 16  मशीनिस्ट (Machinist):- मैकनिस्टिक में आईटीआई 2 साल का कोर्स है ।इस कोर्स के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता 10 वी पास होनी होती है । यदि आप इस कोर्स से डिप्लोमा करते है तो ज्यादा अच्छा होता है।

 17  मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव (Mechanic machine tools maintenance):- मैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव थोड़ा तकनीकी है इसके लिए आपको विज्ञान और गणित के साथ 10 वी पास होनी पड़ती है। इस कोउर्से को करने के लिए आपको 2 साल लगती है या फिर आप इस कोर्स डिप्लोमा कर सकते है । इस कोर्स में आपको मशीनरी और उपकरणों के बारे में बताया जाता है.

 18  मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर (Mechanic computer hardware):- मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर के लिए आईटीआई कोर्स 2 या 3 साल का होता है । यह आईटीआई पाठ्यक्रम थोड़ा तकनीकी है इस कोर्स को करने के लिए आपको 10 वी पास होना अनिवार्य है।

 19  मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर (Mechanic refrigeration and air conditioner):- मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर के लिए डिप्लोमा कोर्स 1 साल के लिए हो सकता है तथा 8 वी पास होना जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से जॉब पा सकते हैं।

 20  मैकेनिक मोटर वाहन (Mechanic motor vehicle):- मैकेनिक मोटर वाहन मोटर यांत्रिकी के लिए उच्च मांग में है । यदि आप यह आईटीआई कोर्स कर लेते हैं तो आप जॉब आसानी से
मिल सकती है।

 21  मैकेनिक रेडिओ और टेलीविज़न (Mechanic radio and television):- इस आईटीआई कोर्स को करने के लिए आपको 10 वी पास होना अनिवार्य है या फिर इस कोर्स से आप डिप्लोमा भी कर सकते है।

 22  मैकेनिक डीजल (Mechanic diesel):- मैकेनिक डीजल के लिए आईटीआई कोर्स 1 का होता है आप इसे 8 वी के बाद भी कर सकते हैं।

 23  साधन मैकेनिक केमिकल प्लांट (Instrument Mechanic Chemical Plant):- साधन मैकेनिक केमिकल प्लांट भी एक आईटीआई कोर्स है जिसमे आपको रसायनिक सयंत्र से निपटना पड़ेगा । कोर्स की अवधि 2 साल की होती है तथा आपको इस कोर्स को करने के लिए 10 वी पास होना चाहिए ।

 24  कंप्यूटर ओपेरटर और प्रोग्रामिंग सहायक (Computer operators and programming assistants):- कंप्यूटर ओपेरटर और प्रोग्रामिंग सहायक के लिए आईटीआई कोर्स 1 वर्ष की है इसमें आपको हार्डवेयर सिस्टम नियंत्रण और कोड आदि की स्थापना के बारे में पेश किया जाता है । इस आईटीआई कोर्स को करने के लिए आपको 10 वी पास होना चाहिए।

 25  इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (Electronic mechanic):- इस आईटीआई कोर्स को करने के लिए आपको 10 वी पास होना चाहिए। कोर्स की अवधि 2 साल की होती है । तथा इस कोर्स में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में बताया जाता है।

 26  नेटवर्क तकनीशियन (Network technician):- नेटवर्क तकनीशियन के लिए आईटीआई कोर्स 6 महीने का हो सकता है । या फिर नेटवर्क तकनीशियन सीखने के लिए डिप्लोमा कर सकते है । इस आईटीआई कोर्स में आवेदन करने के लिए आपको 10 वी पास होना चाहिए।

दोस्तों और भी ऐसे बहुत सारे आईटीआई कोर्स है जैसे – पूर्व प्रीपरेटरी स्कूल प्रबंधक सहायक ,प्रिंसिपल ऑफ़ टीचिंग , बेकर और हलवाई , फैशन डिजाइनिंग , ब्यूटिशियन , हीट इंजन ओटोमोबाइल जिसे आप 8 वी , 10 वी या 12 वी क्लास पास करने के बाद कर सकते हैं।

Conclusion ITI Course Kya Hai Kaise Kare

दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आईटीआई कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी देने कि कोशिश कि हूँ जैसे “आईटीआई कोर्स क्या है , इसे कैसे और कब कर सकते है WHAT IS ITI COURSE AND WHEN AND HOW TO DO ITI COURSE “, इसकी पूरी जानकारी और आईटीआई कोर्स से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आईटीआई क्या होता है , आईटीआई कब कर सकते है , इसकी फ़ीस कितनी होती है.

आईटीआई करने के बाद करियर के अवसर आदि तथा आईटीआई के फील्ड क्या क्या हैं । दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आईटीआई (ITI) कोर्स से जुड़ी सारी मिल पायी होगी और मैं ये भी उम्मीद करती हूँ कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सरे SOCIAL MEDIA पर SHARE जरूर कर दे ताकि दूसरों को भी HELP मिल सके।

******* THANK YOU *******

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई डाउट हो या इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए हो तो तो आप हमें COMMENT SECTION में पूछ सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here