Instagram se videos download kaise kare अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपको मालूम नहीं है की (How to download instagram video in hindi 2020) तो में आपको आसान भाषा में बताऊंगा की instagram se video download kaise kare दोस्तों आपके मन में हमेशा ये सवाल चलता होगा जब भी आप instagram का use करते होंगे तब चलो बताते है की instagram video download in hindi पूरी जानकारी हिंदी में।
तो दोस्तों मैंने पिछले आर्टिकल में आपको बताया था की bank of baroda net baking कैसे शुरू करे और ये भी बताया था की rdxhd bllywood movie download कैसे करे तो आप इसे भी पड़ सकते है पूरी जानकारी हिंदी में है।
क्या आपको मालूम है की, इंस्टाग्राम अपने users को photo या video download करने का permission नहीं देता है, पर आप किसी भी instagram photo को screen shot ले सकते है ये आपके पास ऑप्शन रहता है पर वीडियो को download कैसे कर सकते हो इसका कोई option नहीं है लेकिन आप कुछ ऐप्स और वेबसाइटों के साथ वीडियो क्लिप को download कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि विंडोज और एंड्रॉइड पर इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड करने के कई तरीके हैं। इस आर्टिकल में, हम Android पर Instagram video download करने के एक तरीका शेयर करने जा रहे है।

दोस्तों Photos और video शेयरिंग प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम बहुत ही जल्द बहुत सारे users के लिए best choice प्लेटफार्मों में से एक बन गया है। instagram पर, आपको हर तरह फ़ोटो और वीडियो सर्च करने के लिए बस आपको एक account बनाना होगा। यदि आप पहले से ही इंस्टाग्राम का उपयोग कुछ समय से कर रहे हैं या इंस्टाग्राम पर बहुत समय बिता रहे हैं, तो शायद आप िसंताग्राम प्लेटफॉर्म से कुछ अच्छे वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर अपने दोस्तों का वीडियो download करना चाहते है तो बस निचे वाला step follow करे ।
इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करे (How To Download Instagram Video in Hindi)
मैं जिस विधि को share करने जा रहा हूं वह सभी android ऑपरेटिंग सिस्टम support करेगी guys ये method जो है वो एक third party application से हमलोग किसी भी instagram video download करेंगे तो ये aaplication आपको google playstore में आसानी से मिल जाएगी।
अपने पसंदीदा वीडियो को इंस्टाग्राम से download करने के लिए, users को Google Play Store से एक app install करना होगा। Google Play Store पर बहुत सारे apps available है जो सबका एक अलग अलग उद्देश्य के लिए बनाया गया है, लेकिन उन सभी में से, एक InstaSaver भी apps है जो आपको किसी भी इंस्टाग्रम की वीडियो download करनी की permission देती है इसलिए, इस विधि में, हम इंस्टाग्राम वीडियो को एंड्रॉइड पर डाउनलोड करने के लिए इंस्टावर का उपयोग करने जा रहे हैं तो बस ये article एक बार पूरा पढ़ लेना।
1. Open Your Play Store
सबसे पहले आपको अपना android smartphone में play store को open करना है और instasaver लिख कर search करना है या फिर आप इस link पे click करके download और install कर ले अपने android smartphone में।
2. Open Your Instasaver Apps
तो जैसे ही आप download और install कर लेते हो इसके बाद आपको सबसे पहले instasaver app को ओपन करे इसके बाद आपसे जो भी permission मांगता है सभी को allow कर दे और फिर okay पे click कर दे इसके बाद आपके सामने कुछ इसतरह से इसका interface देखने के लिए मिलेगा जो आपको निचे image में दिखाया जा रहा है।
3. Open Your Instagram
तो जैसे ही आप instasaver को open कर देते हो इसके बाद आपको अपने instagram को open करना है इसके बाद आपको जो video पसंद अत है या आप जिस video को download करना चाहते है उसे open कर ले इसके बाद 3 dots पे click करे इसके बाद आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको copy link पे click करना है.
4. Open Your Instasaver App and tap Insta Post Downloader
तो जैसे ही वीडियो का लिंक copy कर लेते हो इसके बाद आपको अपना instasaver app को open करना है इसके बाद आपको insta post downloader पे क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने new पेज open होगा जिसमे आपसे आपका instagram वीडियो का लिंक paste करने का option दिखाई देगा तो आपको वहां link को paste करना है और show the content पे click करना है।
5. Click on Save Video
तो जैसे ही आप show the content पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने आपका video content show हो जाता है इसके बाद आपके सामने 3 option दिखाई देंगे तो आपको save video पे click करना है।
Most Read:- Instagram ko dark mode kaise kare
6. Wait until the download completes
तो जैसे ही save video पे click कर देते हो इसके बाद आपके सामने आपका instagram video download होना शुरू हो जाता है इसके बाद आपको थोड़ा wait काना है जब तक downloading कम्पलीट न हो जाये.
Then you are done
तो जैसे ही आप वेट कर लेते हो इसके बाद आपका download हो जायेगा इसके बाद अपना वीडियो देख सकते हो.
इंस्टाग्राम से वीडियो (Instagram Video Download) डाउनलोड कैसे करे
तो guys आप इसतरह से अपने instagram से video download कर सकते हो ये बहुत ही cool tricks है जिसे देखर कर आपके दोस्त लोग चौक जायेंगे तो अगर आप दिखाना चाहते है की भाई में किसी भी instagram का video download कर लूंगा या फिर आपको पसंद अत है और आप डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको instasaver app को जरूर use करना चाहिए क्यूंकि ये tricks आपके instagram की वीडियो को download करता है.
मुझे उम्मीद है की आपको ये article पसंद आया होगा की कैसे अपना instagram video download कर सकते हो (How to download instagram video on android in hindi) पूरा step by step बताने का कोसिस क्यां हूँ फिर भी अगर आपको कोई doubt है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो में उसका रिप्लाई जरूर दूंगा.
अगर आपको ये article पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट में जरूर शेयर करे.